Wednesday, August 5, 2020

बॉलिवुड की ये 3 ऐक्ट्रेसेस हाथ में पहनती हैं मंगलसूत्र August 05, 2020 at 07:10PM

चाहे बात कपड़ों की हो, जूतों की या फिर जूलरी की, हर चीज में बीटाउन की हसीनाएं नए ट्रेंड को ट्राई करना पसंद करती हैं। इस फेहरिस्त में मंगलसूत्र तक शामिल है। आमतौर पर गले में पहनी जाने वाली सुहाग की इस निशानी को बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस समय के साथ ट्रेंडी लुक देती जा रही हैं। हेवी लुकिंग की जगह लाइट वेट मंगलसूत्र के साथ ही, कुछ अदाकाराएं रिस्ट या ब्रेसलेट मंगलसूत्र भी पहनी दिखाई देती हैं। शिल्पा शेट्टीशिल्पा शेट्टी के पास दो तरह के मंगलसूत्र हैं। इनमें से एक में काले और सोने के मोती के साथ थ्री डायमंड पेंडेंट लगा है। इसे शिल्पा गले में पहनती हैं। वहीं दूसरा ब्रेसलेट शेप में है, इसमें सिंगल लेयर चेन के साथ काले और सोने के मोती का इस्तेमाल किया गया है। साथ में इसमें हीरे की जगह सोने का पतला सा पेंडेंट जैसा है। इसे शिल्पा ने पूरी तरह से लाइट वेट रखवाया था। एक इंटरव्यू में इस अदाकारा ने बताया था कि जब वह ट्रडिशनल कपड़ों में हों, तभी वह गले वाला मंगलसूत्र पहनती हैं। सोनम कपूर सोनम कपूर के मंगलसूत्र का पूरा डिजाइन ही काफी हटकर था। इसमें सिंगल डायमंड के साथ ही ऐक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा के सन साइन के डायमंड स्टडिड पेंडेंट लगे थे। इस शॉर्ट लेंथ ब्रेसलेट का डिजाइन ऐसा है कि इसे आसानी से गले और हाथ में भी पहना जा सकता है। ये अलग बात है कि जब सोनम शादी के बाद हाथ में मंगलसूत्र पहनी दिखी थीं, तो कई लोगों को यह रास नहीं आया था। उन्होंने इसे 'संस्कृति का अपमान' बताया था। बिपाशा बसु बंगाली रीति-रिवाज़ से शादी करने वाली बिपाशा बसु भी मंगलसूत्र को ब्रेसलेट फॉर्म में पहनना पसंद करती हैं। हाल ही में उन्होंने जब रक्षाबंधन के मौके पर तस्वीरें शेयर की थीं, तब वह अपने एक हाथ में डेलिकेट लुकिंग पेंडेंट वाला ब्रेसलेट मंगलसूत्र पहनी नजर आईं। वर्किंग विमिन के लिए गुड चॉइस ऐसी महिलाएं जो वर्किंग हैं या फिर वेस्टर्न कपड़े पहनना ज्यादा प्रिफर करती हैं, उनके लिए ब्रेसलेट मंगलसूत्र अच्छी चॉइस है। हालांकि, ये अलग बात है कि इस डिजाइन को चूज करने से पहले अपने घरवालों से एक बार राय जरूर लें, क्योंकि यह काफी हद तक संभव है कि उन्हें मंगलसूत्र का यह मॉर्डन वर्जन पसंद न आए और यह विवाद का विषय बन जाए।

जब अनन्या पांडे को देख लोग बोले- अरे! इसका पैंट कहां गया? August 05, 2020 at 05:59PM

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली भले ही इंडस्ट्री में सिर्फ 2 फिल्में पुरानी हों, लेकिन उनका स्टाइल बॉलीवुड की बड़ी हसीनाओं पर भी भारी है। क्रॉप टॉप, मिनी स्कर्ट और रफल्ड ड्रेसेस में नजर आने वाली अनन्या को देखकर एक बात तो साफ है कि वह कभी भी अपने स्टाइल से समझौता नहीं करतीं। ऐसा ही एक बार हमें तब देखने को मिला जब अनन्या अपने दोस्त से मिलने पहुंची थीं। हालांकि, इस दौरान लोग अनन्या को देख बुरी तरह गुस्सा हो गए। स्टारकिड होने के बावजूद इंडस्ट्री में आने के लिए अपने संघर्ष पर लगातार टिप्पणी करने वाली अनन्या पांडे को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब वह देर रात अपने दोस्त के घर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान अनन्या पांडे वाइट कलर की बैगी स्वैटशर्ट को पहने दिखाई दीं, जिस पर 'अमेरिकन ब्यूटी' लिखा हुआ था। हालांकि, अनन्या की स्वैटशर्ट से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके पैंट पर था। जिसे देख ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को घेरने का एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया। दरअसल, अनन्या पांडे ने जो बैगी स्वैटशर्ट पहन रखी थीं उसके नीचे उन्होंने उसी से मिलता-जुलता एक डिजास्टर शॉर्ट डाला हुआ था। हालांकि, वो बात अलग है कि अनन्या की यह स्वैटशर्ट इतनी बड़ी थी कि जिसे देख ऐसा लग रहा था कि वह पैंट पहनना ही भूल गई हैं। वहीं बात करें अनन्या के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज, पिंक ग्लॉसी लिप्स और बालों को मिडिल पार्टेड लुक से स्टाइल किया था यही नहीं, अनन्या ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए पिंक कलर के Gucci स्लाइड्स भी पहने हुए थे, जिनकी कीमत तक़रीबन 20000 रुपए है। वहीं अनन्या ने सफेद रंग का Goyard लक्ज़री ब्रांड का एक हैंडबैग भी लिया हुआ था, जिसकी कीमत करीब 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। इतने महंगे स्लीपर्स और बैग के साथ बिना पैंट वाले लुक में दिखाई देने पर ट्रोलर्स ने अनन्या पांडे को आड़े हाथ ले लिया। जहां एक यूजर ने लिखा है, ‘स्ट्रगल चेहरे से ही दिख रहा है जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “लगता है ये पैंट पहनना भूल गई।’ हालांकि, यह पहली बार नहीं हैं जब अनन्या अपनी किसी ड्रेस को लेकर यूं ट्रोलर्स के निशाने पर आई हों, इससे पहले शाहरुख खान के घर न्यू ईयर के जश्न में बबलगम पिंक आउटफिट पहनने पर भी यह एक्ट्रेस काफी चर्चा में आई थी।

20 Stunning Courthouse Wedding Outfits

In the face of stay-at-home orders and a ban on large gatherings put in place to prevent the spread of COVID-19, many 2020 spring and summer weddings have been rescheduled to next year or canceled altogether. As a result, some couples are holding virtual ceremonies over Zoom, having immediate family-only weddings, or choosing intimate ceremonies with just an officiant this year. Whether you’re foregoing a big wedding in favor of a small one or making it official with just your partner ahead of a large reception party down the line, a new wedding outfit is in order. (Not that we needed an excuse to shop.)

Typically referred to as courthouse wedding dresses, these more casual styles are also generally a lot more fun and fashion-forward than traditional wedding gowns. While you may have opted out of wearing a jumpsuit, a deconstructed shirt dress, or a dress with sexy cutouts for a formal wedding with 200 people, why not wear something that feels uniquely you during a ceremony that’s, well, just for the two of you? And if you are getting married next year, these looks can conveniently double as a bridal shower or rehearsal dinner and wedding anniversary looks. 

Ahead, dresses that are perfect for a courthouse or a city hall wedding, or a casual ceremony.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.


The Vampire's Wife The Mayhem pussy-bow silk-twill gown, $, available at Matches Fashion


Tanya Taylor Neves Dress+, $, available at Tanya Taylor


Sleeper “Michelin” Linen Dress in White, $, available at Sleeper


Mara Hoffman Extended silvana dress, $, available at Mara Hoffman


Batsheva Crystal-button ruffled cotton-velvet mini dress, $, available at Matches Fashion


Veronica Beard Turner Sleeveless Minidress, $, available at Veronica Beard


Fe Noel Champagne Half Sleeve Tie Dress, $, available at Fe Noel


ASOS ASOS EDITION Curve sequin wrap midi dress, $, available at ASOS


Self-Portrait Lace and satin-trimmed crepe playsuit, $, available at Net-A-Porter


Anthropologie Madilyn Embroidered Maxi Dress, $, available at Anthropologie


Cult Gaia Cult Gaia Willow Dress, $, available at Cult Gaia


pari passu Pari Passu Bias Cut Wool-Blend Dress, $, available at Nordstrom


LoveShackFancy LoveShackFancy Flora Dress, $, available at loveshackfancy


11 honore 11 Honore Chrissy Shirt Dress, $, available at 11 Honore


Cushnie Satin-jacquard midi dress, $, available at Net-A-Porter


Eloquii Lace Evening Dress with Pleated Skirt, $, available at Eloquii


Danielle Frankel Naomi lace-trimmed poplin shirt dress, $, available at Net-A-Porter


Torrid Lace Cold Shoulder Skater Dress, $, available at Torrid


Fame & Partners Curved Neckline Strapless Jumpsuit, $, available at Fame & Partners


Whistles Clementine Wedding Dress, $, available at Whistles

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

These Brides Got Married During The Pandemic

14 Places To Buy A Wedding Dress Online

LoveShackFancy Launched A Dreamy Bridal Line

These Face Masks Are Trending Thanks To Kate Middleton

On Tuesday, during a visit to Baby Basics, an organization that provides clothing, food, and other necessities to children in need, Kate Middleton was spotted wearing a white silk shirtdress courtesy of Suzannah, Tabitha Simmons Dela heels, and a face mask. But in true Kate Middleton fashion, she didn’t wear just any mask. No, she wore one that was sure to send the internet searching. According to Lyst, a fashion search engine, after Middleton was photographed in her mask, searches in the U.K. for “floral face mask” surged 185% in less than 24 hours.

For the occasion, Middleton chose the “Liberty Pepper,” a micro-floral print, mask designed by London childrenswear brand Amaia. The mask is made from cotton and features an extra layer of a 50gr TNT filter for safety measure. The stylish and ultra-feminine pattern was the perfect complement for her simple and elegant daytime ensemble. 

By now, we know all too well about the Kate Middleton and Meghan Markle effect, with every item they sport selling out soon after. In addition to “floral,” some of the other used search terms were “liberty print” and “ditsy print,” Lyst reported. In other words, come three-to-five business days, everyone in the U.K. (and beyond) is going to be sporting flower-printed face coverings. 

Pre-order Middleton’s exact Amaia face mask — which is priced under-$20 —  on amaiakids.co.uk before they’re gone, and in doing so, help the brand raise money for NHS Charities Together. And since one mask is never enough, we also rounded up a few other floral mask options for you to buy next.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Why Kate Middleton's Love Of Zara Matters

Misha Nonoo Reimagined Its Beloved Shirt

Meghan Markle's Linen Dress Is Still Available

दुनिया की सबसे यंग प्रधानमंत्री सना मरीन ने की शादी, वेडिंग ड्रेस में खूबसूरती देख मिल रही जमकर तारीफ August 05, 2020 at 02:56AM

फिनलैंड की सबसे यंग पीएम सना मरीन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को दी थी। एलिगेंट लुकिंग वेडिंग गाउन पहनीं सना शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से पति बने मार्कस टक्सिडो में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज में सना सिल्क का बना वेडिंग गाउन पहनी नजर आईं। इस फ्लोरलेंथ गाउन में शॉर्ट टेल, फुल स्लीव्स और डीसेंट कट नेकलाइन डिजाइन थी। इसे किसी भी तरह से रिवीलिंग नहीं बनाया गया था। पूरे गाउन को प्लेन रखा गया था, जो उसे सिंपली क्लासी ऐंड एलिगेंट लुक दे रहा था। ब्राइड बनीं सना के बालों को लाइट वेव्स में स्टाइल करते हुए, क्लिप के साथ वाइट वेल अटैच किया गया था। यह लॉन्ग वेल उन्हें ड्रीमी लुक दे रहा था। खूबसूरती के मामले में किसी ऐक्ट्रेस जैसी लगने वाली इस पीएम ने अपने मेकअप को कंप्लीटली नैचरल टोन रखा। अब बात करें उनके पति की, तो उन्होंने क्लासिक ग्रूम लुक चुना था। 16 साल से सना को डेट कर रहे मार्कस ने इस स्पेशल डे पर वाइट शर्ट, ब्लैक बो टाई और ब्लैक टक्सिडो पहना था। उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिशन कर सिंपल लुक में स्टाइल किया था। तस्वीरों में आप खुद ही देख सकते हैं कि वह कितने हैंडसम लग रहे थे। वैसे आपको बता दें कि, दुनिया की इस सबसे यंग पीएम सना के पति मार्कस सॉकर प्लेयर हैं। ये दोनों पहली बार 18 साल की उम्र में मिले थे और तभी से साथ हैं। दोनों की एक बेटी भी है। इतने साल साथ में रहने के बाद आखिरखार 34 साल की उम्र में दोनों ने शादी का फैसला लिया। इनकी शादी में कुल 40 मेहमान पहुंचे थे, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे।