Thursday, August 6, 2020

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की मेहंदी में सामंथा अक्किनेनी ने बिखेरा जलवा, लगीं बेहद स्टनिंग August 06, 2020 at 06:10PM

एक्टर राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज की शादी की तैयारियां अब चरम पर हैं। प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अब दोनों परिवारों की तरफ से शादी में आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में बीते दिन हल्दी के फंक्शन के बाद मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया, जहां होने वाली दुल्हनिया की भाभी यानी का एकदम हटकर लुक देखने को मिला। राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की मेहंदी समारोह के लिए सामंथा अक्किनेनी ने अर्पिता मेहता के डिज़ाइन किए हुए Tren Tradition कलेक्शन को पहना था। जिसमें पाइन एप्पल येलो रंग का टू लेयर्ड वाला टॉप एंड प्लाजो सेट शामिल था। मेहंदी और संगीत के फंक्शन को ध्यान में रखते हुए सामंथा अक्किनेनी का यह लुक एकदम परफेक्ट था, जिसे कम्फर्टेबल लुक देते हुए गर्मियों के हिसाब से स्टिफनर शिफॉन फैब्रिक पर डिज़ाइन किया गया। V शेप नेकलाइन वाले इस टॉप को दो भागों में बनाया गया था, जिसमें इनर टॉप को एकदम सिंपल तो ओवरकोट को हेवी कशीदाकारी और झिलमिलाती सितारा कढ़ाई के साथ तैयार किया था। यही नहीं, इनर टॉप को मुख्य आकर्षण देने के लिए उस पर मोती बुट्टी वर्क के साथ शेल डिटेलिंग का काम था, जिसके साथ मिरर वर्क वाली फुल-स्लीव्स जैकेट और चौड़े आकार का प्लाजो पैंट उनके लुक को उभारने में कोई कोताही नहीं बरत रहा था। बात करें सामंथा अक्किनेनी के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। वहीं ड्रेस को परफेक्ट मैच देते हुए उन्होंने अपने बालों को हाई पोनीटेल में स्टाइल किया था। वहीं पर्ल डायमंड वाला चोकर और इयरिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। आपको बताते चलें कि राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की सभी रस्में उनके निवास स्थान पर की जाएंगी। यही नहीं, कोरोना वायरस को मद्देनजर शादी में गेस्ट की संख्या को 30 तक रखा गया है, जिसमें दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हैं। खैर, जो भी हो हमें तो सामंथा अक्किनेनी का यह लुक बेहद पसंद आया। वैसे आपको सामंथा का यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ( फोटो- Hyderabad Times)

Zendaya Wore All Black Designers For Her InStyle Cover

On Thursday morning, InStyle revealed the star of its September cover: Emmy-nominated Euphoria actress Zendaya. For the shoot, InStyle tapped Zendaya’s go-to stylist, Law Roach. The magazine gave him complete creative freedom for the editorial, and the result is magic.

With the power to uplift whomever he sought fit, Roach chose an entire cast of Black creatives. He took to Instagram to share the experience, saying: “No rules! No advertisers! You allowed me a BLACK stylists to creative direct an editorial with my beautiful BLACK muse Zendaya and feature clothing from all BLACK designers, shoes from all BLACK shoe designers, jewels from all BLACK jewelry designers, we feature BLACK art from BLACK artists.” Roach goes on to thank the photography duo AB + DM for shooting the cover, hair stylist Larry Jara Sims, and makeup artist Sheika Daley. He also gave a shout-out to Zerina Akers, a celebrity stylist (whose clients include Beyoncé and Chloe x Halle) and the founder of Black Owned Everything, which is a resource for discovering Black brands and businesses, for introducing him to new Black fashion labels that he then was able to feature in the editorial. “I’m so proud of this one!!!!” Law concluded the caption.

On the cover, Zendaya wears a red-and-maroon satin dress by Black stylist and designer Jason Rembert’s ready-to-wear line Aliétte. Paired with the dress is jewelry by NYC-based brand Mateo. Mateo jewelry is also featured in a stunning horizontal shot of Zendaya, in which she’s wearing an eye-catching plaid frock courtesy of CFDA/Vogue Fashion Fund winner Christopher John Rogers. In a photo posted by InStyle, Law Roach can be seen styling Zendaya wearing a surgical mask, Gucci sunglasses, and Nike x Sacai sneakers.

The publication additionally posted a video taken from the shoot that includes footage of the 23-year-old strutting in Pyer Moss, posing dramatically in Hanifa, and lounging on a modern sectional in Thebe Magugu, among other activities. Romeo Hunte, Victor Glemaud, Brother Vellies, and Cushnie are some of the other Black designers featured in the shoot. 

Historically, fashion magazine covers have featured predominantly white women, been shot almost entirely by white photographers, and, therefore have told mostly white stories. For instance, at Vanity Fair, it took more than a century (106 years to be exact) for a Black photographer to shoot the publication’s glossy cover. But while Vanity Fair featuring Viola Davis on the cover of its August 2020 issue and hiring its first-ever Black photographer in Dario Calmese to shoot it hardly means the job is done, it does generate a feeling of excitement for a better, more racially inclusive fashion industry in the future. Things are changing. Zendaya’s InStyle cover, as well as Davis’s Vanity Fair cover, Kerry Washington’s Town & Country cover, and British Vogue’s September issue, are proof of that. “Look at the magic we can create when someone gives us the opportunity,” said Law. “Thank you Laura Brown and the entire InStyle team for giving me a safe (from COVID-19) space to create.”

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Christopher John Rogers Is On Top Of His Game

Dario Calmese Just Made Vanity Fair History

Zendaya Channeled Maddy At Last Night's PCAs

Ballet Flats Got A New Look This Season

Everyone has that one fashion item that excites them more than any other. Beautifully crafted handbags are a common favorite, as are wool coats and expertly tailored dresses. For me, it’s shoes — handmade, hand-stitched, buttery-soft shoes. And after spending far too much time in quarantine perusing this season’s selection of fine footwear, it’s clear to me that the ballet flat has a new look. 

I first caught wind of the shoe’s makeover via an Instagram post by NYC-based brand Khaite's creative director Catherine Holstein. Designed for the brand's pre-fall ‘20 collection, the Ashland Ballet Flat came up higher on the top than a regular ballet flat, had a squared-off toe, and was topped with a delicate string bow. I immediately wanted a pair. And given that the style in both white and black are almost completely sold-out — despite costing $660 — I wasn't the only one. 

With a newfound love for the silhouette, I started spotting ballet flats with a high throat everywhere. I found myself yearning to buy The Row’s mesh slippers and Loewe’s crystal-embellished flats; I imagined walking into Mansur Gavriel’s millennial pink store in SoHo and leaving with a pair of Dream Ballerinas. Unlike the classic ballerina flats, this year’s selection is unexpected, with materials like mesh and more angular silhouettes, yet still timeless and versatile. 

For someone like myself, whose collection of footwear consists of loafers and heeled sandals in the summer and a very tall pair of black boots in the winter, craving the comfort of a ballet flat came as a surprise. Alas, when shoes as good as these come along — especially given how little there is to get excited about these days — you embrace them with open arms. 

See for yourself by shopping the ballet flats ahead.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.


Khaite The Ashland Ballet Flat, $, available at khaite


Pêche Heize Ballerina Flats, $, available at Pêche


HEREU Puntera Pleated-Toe Pump, $, available at HEREU


Mango Gathered Leather Ballerina, $, available at Mango


Loewe Leather Ballet Flats, $, available at mytheresa


Jeffrey Campbell Ballet Flat, $, available at Nordstrom


Emme Parsons Brown High Throat Ballerina Flats, $, available at SSENSE


Neous Phinia Leather Ballet Flats, $, available at mytheresa


Porte & Paire Leather-Trimmed Fishnet Loafers, $, available at Net-A-Porter


Charles & Keith Ankle Tie Ballerina Flats, $, available at Charles & Keith


The Row Leather And Mesh Ballet Flats, $, available at Matches Fashion


Macgraw House Ballerinas, $, available at Farfetch


ASOS DESIGN Layer Leather Bow Ballet Flats, $, available at ASOS


Noon Studio Ballet Flat, $, available at Noon Studio


Schutz Arissa Square Toe Ballet Flat, $, available at Nordstrom


Martiniano Glove Slip-On Shoe in Beige, $, available at Need Supply


Mansur Gavriel Dream Ballerina, $, available at Mansur Gavriel

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Bye Birkenstocks: Meet The New "Ugly" Sandal

Millie Bobby Brown & Converse Made A Tie-Dye Shoe

Sleeper Just Launched A Line Of Inside Shoes

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी की तस्वीरें आईं सामने, हटकर दिखा होने वाली दुल्हन का लुक August 06, 2020 at 12:21AM

साउथ के जाने-माने एक्टर (Rana Daggubati) और उनकी लेडी लव यानी मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं। यह जोड़ी आने वाले 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने को पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अब दोनों परिवारों के घर प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन भी शुरू हो गया है। इसी बीच हमारे हाथ राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी की रस्म से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें लगीं हैं जिसमें होने वाली दुल्हन का लुक हर किसी का दिल चुरा रहा है। अपने हल्दी समारोह के लिए राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज ने पीले रंग का एक पारंपरिक लहंगा चुना, जिसे खास तौर पर फैशन डिज़ाइनर आनंद काबरा ने डिज़ाइन किया था। हल्दी के फंक्शन को ध्यान में रखते हुए मिहिका का यह लहंगा एकदम सिंपल बनाया गया था। लेकिन होने वाली दुल्हनिया को स्टाइलिश लुक देने के लिए लहंगे की चोली और दुपट्टे को खासतौर पर डिज़ाइन किया गया था। जी हां, सिल्क फैब्रिक वाली चोली और डबल शेड्स वाले दुपट्टे में मोटिफ्स प्रिंट के साथ-साथ साइड के बॉर्डर में कशीदाकारी कढ़ाई को उकेरा गया था। यही नहीं, दुपट्टे में कंट्रास्ट शैली को जोड़ते हुए साइड में सिल्वर गोटापट्टी के साथ Seashell को पिरोया था। एक तरह से कहें तो मिहिका का हल्दी के लिए अपनाया गया बोहो फैशन एकदम कमाल का था। वहीं बात करें मिहिका के मेकअप की तो उन्होंने सटल मेकअप के साथ लाइट पिंक लिप्स और आंखों को शॉर्प आइलाइनर से खुद को ड्रेसअप किया था। वहीं जूलरी को ज्यादा एक्ससेस न करते हुए उन्होंने नेकलाइन को खाली छोड़ा था, जिसके साथ Seashell से बनी माथापट्टी और कानों में लंबे झुमके डाले हुए थे। इस हल्दी समारोह में राणा के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने ही भाग लिया। वहीं, बात करें राणा दग्गुबाती की तो ऑफ वाइट शर्ट और धोती में हर बार की तरह काफी हैंडसम के लग रहे थे। दरअसल, राणा साउथ इंडस्ट्री से वास्ता रखते हैं ऐसे में उन्होंने अपने खास दिन के वाइट शर्ट और धोती को चुना, जो दक्षिण भारत एक पारंपरिक वस्त्र है। हम जब भी धोती की बात करते हैं तो लोगों के दिमाग में प्लीट्स वाली धोती का फोटो आ जाता है। हालांकि, साउथ इंडिया में पहनी जाने वाली वेस्टी को भी धोती के नाम से जाना जाता है। जिसे रैपिंग तरीके से पहना जाता है, जिसमें किसी तरह की कोई प्लीट्स नहीं होती हैं। बता दें शादी की सभी रस्में उनके निवास स्थान पर की जाएंगी। यही नहीं, शादी के लिए गेस्टलिस्ट को 30 तक सीमित रखा गया है। कोरोना वायरस के कारण सभी दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया है। खैर, जो भी हो हम तो होने वाली दुल्हनिया की सादगी पर अपना दिल हार बैठे हैं। वैसे आपको मिहिका का यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

सुहाना खान का ये पर्स है गजब महंगा, इसे खरीदने के बारे में सोचें भी ना August 05, 2020 at 10:37PM

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें वह ग्लैमरस लुक में नजर आई थीं। हालांकि, उन्होंने अपने लुक से ज्यादा गोद में रखे छोटे पर्स को हाईलाइट किया था। इसके बाद जब पर्स की कीमत उसके ब्रैंड की वेबसाइट पर तलाशी गई, तो कई लोग तो शॉक में ही चले गए और सोचने को मजबूर हो गए कि 'इतने छोटे पर्स की इतनी ज्यादा कीमत!' इंस्टाग्राम पर शेयर्ड फोटोज में ब्लैक कलर की वाइट पोल्का डॉट्स ड्रेस में नजर आई थीं। इस शॉर्ट ड्रेस में हॉल्टर और डीप वी-कट नेकलाइन थी। सुहाना की कर्वी बॉडी पर यह आउटफिट काफी जम रही थी। इसके साथ सुहाना ने हाथों में डायमंड ऐंड गोल्ड के ब्रेसलेट पहने थे। उन्होंने गले में छोटी चेन और डायमंड पेंडेंट पहना था। इस स्टार किड ने अपने मेकअप को कंप्लीटली नैचरल रखते हुए, लिप्स को पिंक लिपस्टिक से हाईलाइट किया था। उन्होंने हाथों में भी पिंक नेल पॉलिश लगाई थी, जो इस ब्लैक ऐंड वाइट लुक में कलर एलिमेंट ऐड कर रही थी। फोटोज में सुहाना खान एक छोटू सा पर्स भी लिए दिखी थीं। उन्होंने खुद बताया था कि यह Louis Vuitton का बैग है। सुहाना ने जिस तरह से इसका डिस्क्रिप्शन लिखा था, वह बताता है कि उन्हें यह बैग बहुत ज्यादा पसंद है। क्या खास है बैग में सुहाना के बैग की सबसे पहली खासियत तो यही है कि यह Louis Vuitton ब्रैंड का है, जिसे दुनिया के सबसे लग्जरी ऐंड पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक माना जाता है। इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर मिनी बैग की डीटेल्स भी दी गई हैं। इस बैग को Nano Speedy नाम दिया गया है और यह ब्रैंड के आइकॉनिक स्पीडी बैग का मिनिएचर वर्जन है। मोनोग्राम कैनवास पर लेदर ट्रिमिंग, दो छोटे हैंडल्स और एक लंबा शोल्डर स्ट्रैप दिया गया है। यह लाइटवेट होने के साथ ही ईजी टू कैरी है। अब आएं इसकी कीमत पर, तो वेबसाइट पर बैग की प्राइस 1,180 डॉलर्स बताई गई है। इसे अगर भारतीय मुद्रा में कंवर्ट किया जाए, तो यह राशि करीब 88,415 रुपये होती है। आम शख्स के लिए यह कीमत इतनी है कि इसमें तो वह न जाने क्या-क्या ले आए।

ऐश्वर्या राय बच्चन के जैसे कपड़े पहनना चाहती हैं बेटी आराध्या, ये रहा सबूत August 05, 2020 at 08:36PM

इस बात में कोई दोराय नहीं कि सोशल मीडिया पर हमेशा ही बॉलीवुड सेलेब्स और उनके बच्चों को लेकर बज्ज बना रहता है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न, बी-टाउन सेलेब्स की हर बात जो अलग है। सेलेब्स के कपड़े पहनने के तरीके से लेकर बच्चों के नाम चुनने तक का अंदाज बेहद हटकर है और ऐसे में जब बात आ जाए बॉलीवुड की सबसे फेमस मां-बेटी की जोड़ी की, तो उस लिस्ट में और का नाम न हो ऐसा कैसे हो सकता है। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन हमेशा से ही Mamma's daughter रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह किसी और के मुकाबले अपनी मां ऐश्वर्या के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करती हैं। यही नहीं, ऐश भी हर पल इस बात का ख्याल रखती हैं कि आराध्या उन्हीं की तरह बेहद स्टाइलिश दिखे। ऐसा हम ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम की तस्वीरें तो यही कहती हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं वो कुछ तस्वीरें जब मां-बेटी ने एक जैसे कपड़े पहन हर किसी का दिल जीत लिया। ऐश्वर्या राय बच्चन को फैशन क्वीन कहें तो गलत नहीं होगा। वह अक्सर रेड कार्पेट लुक्स पर अपने खूबसूरत आउटफिट्स के साथ सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसा ही हमें साल 2019 में देखने को मिला जब ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरमेड लुक में नजर आईं। इस दौरान आराध्या का ड्रेसिंग स्टाइल भी अपनी मां के जैसा था। आराध्या ने भी अपनी ऐश के कपड़ों से मेल खाता हुआ येलो रंग का वन शोल्डर फ्रॉक पहना था। ऐसा ही दूसरी बार तब देखने को मिला, जब मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरीं ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कलर के वन साइड शोल्डर गाउन में दिखाई दीं। इस दौरान डिज़ाइनर ने ऐश्वर्या के साथ-साथ आराध्या के लिए भी सेम वैसा ही वन शोल्डर गाउन शिमरी गाउन डिज़ाइन किया था। पति अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम Pink Panthers का हौसला बढ़ाने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन इस दौरान भी एक जैसी पिंक हुडी को पहने दिखाई दी थीं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब यूं ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने एक जैसे कपड़े पहने हों, मां-बेटी की यह जोड़ी कई मौके पर एक जैसे ऑउटफिट को पहने दिखाई दे चुकी है।