Tuesday, June 2, 2020

स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा, सूट पहनें या साड़ी लगती हैं बेहद खूबसूरत June 02, 2020 at 08:20PM

बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन आइकन प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा अपनी एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के फैशनसेंस को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। मीरा के ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट को देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि वह अपनी तीनों बहनों प्रियंका चोपड़ा-परिणीति चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा को अच्छे से फॉलो कर रही हैं।

जब रणबीर कपूर की एक्स दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने पहने एक जैसे कपड़े, तो लोगों का था ऐसा रिएक्शन June 02, 2020 at 06:07PM

बॉलीवुड की दो लीडिंग एक्ट्रेस () और () यूं तो खूबसूरती से लेकर अपने स्टाइल स्टेटमेंट तक किसी भी मामले में एक-दूसरे से पीछे नहीं हैं लेकिन इसके बाद भी दोनों के फैंस आपस में इनकी तुलना करने से बाज नहीं आते। जी हां, जैसा कि हम जानते हैं दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जुड़ चुका है, जिसके बाद हर कोई दोनों के स्टाइल स्टेटमेंट रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने में लगा हुआ है। हालांकि दोनों ही एक्ट्रेसेस काफी वर्सटाइल ड्रेसर हैं जो कभी भी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं भूलतीं लेकिन इसके बाद भी इनके स्टाइलिस्ट कभी-कभार ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला जब दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ एक बार नहीं बल्कि कई बार एक जैसे अवतार में नजर आईं। दीपिका पादुकोण फैशन के मामले में दीपिका पादुकोण का कोई जवाब नहीं है। चाहे वह अपनी फिल्म प्रमोशन्स पर जींस के साथ प्लेन टी-शर्ट पहने हों या फिर रेड कार्पेट पर हैवी गाउन, दीपिका हर समय लाजवाब लगती हैं। दीपिका पादुकोण को फैशन की अच्छी खासी समझ है। वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं वह इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि उन्हीं की तरह उनका ड्रेसिंग सेंस भी चर्चा का विषय बने। ऐसा ही हमें तब देखने को मिला जब दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर, एसिड वॉश डेनिम जंपसूट के साथ नजर आईं। Agolde लेबल के डिज़ाइन किए हुए डेनिम जंपसूट में दीपिका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। यही नहीं, इस ओवरसाइज्ड जंपसूट में स्टाइल का काम कर रही थी कमर से बंधी हुई बेल्ट। हालांकि दीपिका ने स्टाइल के साथ-साथ अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा तभी तो अपने लुक को ज्यादा एक्‍सरसाइज न करते हुए दीपिका ने Balenciaga की डिज़ाइन की हुई पिंक हील्स के साथ पेअर किया। मिनिमल मेकअप के साथ डार्क सनग्लासेस, लार्ज ब्लैक Tote उनके इस लुक में कोई कमी नहीं छोड़ रहा था। कटरीना कैफ कटरीना कैफ ने सेम टू सेम इस ड्रेस को एक इवेंट में पहना था। फुल-स्लीव्स, बड़े कार्गो पॉकेट्स और एक मैचिंग बेल्ट वाले डेनिम जंपसूट में कटरीना हर बार की तरह काफी ग्लैमरस लग रही थीं। दीपिका ने जहां पिंक हील्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया वहीं कटरीना ने अपने लुक स्ट्रेपी ब्लॉक हील सैंडल के साथ ड्रेसअप किया हुआ था। यही नहीं, अपने कैज़ुअल लुक को पूरा करने के लिए कटरीना ने मिनिमल मेकअप बेस ग्लॉसी न्यूट्रल लिप्स, हैवी मस्कारा और अपने बालों को अच्छे से स्टाइल किया था। वैसे कैज़ुअल आउटिंग के लिए दोनों ही एक्ट्रेस इस बैगी जंपसूट में काफी कमाल की लग रही हैं। दोनों अभिनेत्रियों ने इसे अपने-अपने स्टाइल के साथ कैरी किया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका और कटरीना एक जैसे कपड़े में नजर आई हों इससे पहले भी दोनों ड्रीम फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ चुकी हैं। खैर, अब आप हमें बताएं दोनों में से आपको किसका लुक सबसे ज्यादा पसंद आया।

जब मीरा राजपूत के इन छोटे कपड़ों को देख लोग बोले 'बेटी की स्कर्ट पहन ली क्या?' June 02, 2020 at 05:19PM

ऐक्ट्रेस नहीं होने पर भी जिस तरह से शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सुर्खियों में छाई रहती हैं, वह हर सिलेब्रिटी वाइफ के बस का नहीं है। मिसेस कपूर न सिर्फ अपने बेबाक बयानों बल्कि कपड़ों की चॉइस के कारण भी अक्सर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। कभी ये पॉजिटिव होती है, तो कभी नेगेटिव। ऐसा ही एक बार तब हुआ था, जब मीरा अपनी बेटी मिशा कपूर को स्कूल लेने पहुंची थीं। दरअसल, मीरा राजपूत अपने बच्चों की केयर में कोई कमी नहीं रखती हैं। यही वजह है कि वह आम पैरंट की तरह ही अपनी बेटी मिशा को भी स्कूल लेने जाने से लेकर, उनके साथ मार्केट तक जाती हैं। कुछ समय पहले जब उन्हें ऐसी ही एक आउटिंग पर स्पॉट किया गया, तो लोग उनके कपड़े देख भड़क गए। बेटी का हाथ थामी मीरा ने उस दौरान कॉलर वाली वाइट शर्ट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने कॉटन की ब्राइट येलो कलर की मिनी स्कर्ट को मैच किया था, जिसमें नीचे प्लीट्स डिजाइन था। वैसे तो ये कपड़े समर सीजन के मुताबिक बिल्कुल परफेक्ट थे, लेकिन लोगों को यह बात पसंद नहीं आई थी कि मीरा अपनी बेटी को के साथ इन कपड़ों में स्पॉट हुईं। इंटरनेट पर तस्वीरें सामने आने पर यूजर्स ने कॉमेंट्स के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने मीरा को 'कपड़ों को लेकर सावधानी' बरतने की सलाह दी, तो वहीं कुछ ने यह तक कॉमेंट कर दिया कि 'लगता है मीरा ने अपनी बेटी की स्कर्ट पहनी है'। वैसे इस तरह के कॉमेंट्स का मीरा राजपूत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह इन नेगेटिव कॉमेंट्स को इग्नोर कर अपने मन के मुताबिक ही कपड़े पहनना जारी रखती हैं, जो अपने आप में ट्रोल्स के लिए करारा जवाब है।

What To Wear (& Not Wear) When Protesting

On Monday, President Trump gave an order to utilize tear gas and flash grenades outside of the White House against a group of individuals peacefully protesting systematic racism in America and spreading the Black Lives Matter movement. Tear gas was also used at protests that took place in Brooklyn. Tear gas is a dangerous chemical weapon that can cause eye pain, chest tightness, coughing, vomiting, and increased nasal secretions, among other painful and uncomfortable symptoms. First used in the trenches of WWI, tear gas was outlawed in war-time combat in 1993. However, law enforcement can still use it during times of civil unrest. 

While Black Lives Matter protests have been happening since 2013, Trump’s violent, militaristic response — including his threat on Monday to reinstate the Insurrection Act, a law enacted in 1807 by Thomas Jefferson that gives the acting President the right to deploy the military inside of the U.S — has made the protests of the last few days erupt in more violence than those in the past. 

On Tuesday evening, countless more protests are expected to take place across the country, and after witnessing the tactics used by the police thus far, it’s clear that anyone who plans to join needs to come prepared. 

View this post on Instagram

BE SAFE. Here’s our guide on being prepared for safe protests. PLEASE READ ⬇️ . 1. LOOK OUT FOR THINGS THAT DON’T SEEM RIGHT. There are increasing reports and investigations that white supremacists may be infiltrating these protests, breaking windows and destroying property. If anything seems off to you, DOCUMENT IT. Always check who is organizing. . 2. FOLLOW THE DIRECTIONS OF GRASSROOTS BLACK ORGANIZERS. They have been at this a long time and are disciplined in the ropes of community organizing and demonstration. It IS a discipline. Follow trusted leaders whose goal has been the focused pursuit of justice. If they just showed up, that’s a red flag. . 3. HAVE A BUDDY. Make sure someone is keeping an eye on you and check in on them. . 4. STAY SAFE and take care of each other. 💜

A post shared by Alexandria Ocasio-Cortez (@aoc) on May 30, 2020 at 10:58am PDT

Following this weekend’s protests, Congresswoman Alexandria Ocasio-Cortez posted an infographic to her Instagram page outlining what people should and shouldn’t wear and bring while protesting. While some tips might sound obvious, others aren’t quite so clear cut. And since this week’s protests have been known to escalate, it’s important to be prepared for anything, including tear gas, rubber bullets, flash bombs, and more. Moreover, being arrested while protesting is not unlikely, which means it’s important to bring your ID, one to two days worth of your daily medication, and emergency numbers.

Ahead is our all-encompassing guide to dressing and preparing for a protest.

What To Wear

Per AOC’s post, when protesting, you should wear nondescript clothing in solid colors, preferably in layers, too, in case one layer is exposed to chemicals. Other resources suggest packing a fresh pair of clothes and storing it in a plastic bag for similar purposes. According to Popular Science, when it comes to clothing, the less skin showing and the denser the fabric, the better equipped you are if the police end up utilizing tear gas during a protest. Given that tear gas adheres to moisture on the skin, the more covered you are with fabric, the less surface area there is for the gas to stick to, so wear long pants and long-sleeves if you can. 

According to Amnesty International, protesters should also wear comfortable shoes that will both protect your feet from chemical exposure and are easy to run in, if necessary, as well as shatter-proof eye protection like sunglasses, swim goggles, or gas masks. In addition, wear a hat that will provide protection from both the sun and chemical weapons. 

If you’re bringing a bag, the best option is one that’s see-through — similar to one you would bring to a sporting event — and worn on your back like a backpack or a drawstring bag. It should be comfortable to carry and lightweight. 

Due to the still-very-dangerous threat of COVID-19, protesters should also wear a protective face mask and gloves at all times during protests. Amnesty International says a bandana is best for covering your mouth and nose while protesting, while also noting that it’s important to soak the material in water, lemon juice, or vinegar beforehand in order to aid in breathing during possible chemical exposure. Said bandanas should remain damp during protests. 

Cover up any visible, identifying tattoos with clothing; write down your emergency contacts somewhere on your person; and tie your hair up.

What Not To Wear

Just as important as what you should wear and bring is what you shouldn’t. According to AOC’s post, that includes jewelry, anything that you wouldn’t want to be arrested with including drugs or weapons, and contact lenses, as chemicals can get trapped underneath them. As for your cell phone, you might want to leave it at home, unless you’re going to first turn off Face/Touch ID, go on airplane mode, and disable your data.

Amnesty International suggests avoiding wearing anything that’s loose and could easily be grabbed. 

Other Items To Bring

Hydration is key, especially if you plan to be protesting for a long period of time and in direct sunlight. Bring extra water with you, preferably in a squirt bottle. Also, pack healthy and energizing food like an energy bar or fruit. 

Other items to pack according to Amnesty International are a wristwatch, one to two days worth of prescription medications, extra cash, hand sanitizer, and menstrual pads for women — if you’re arrested, you might not be allowed to or be given the chance to change your tampon. 

Lastly, again, don’t forget a form of ID and emergency contact information.

To help bring attention to the police killing of George Floyd, you can sign the Change.org petition here, or donate to local organizations like Black Vision Collective or Reclaim the Block via the Minnesota Freedom Fund here.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

What To Do If You Get Arrested While Protesting

19 Black-Owned Fashion Businesses To Support Now

Brands Lay Out Plans To Help The Black Community

सूट और साड़ी में 'देसी गर्ल ' लगती हैं हार्दिक पांड्या की विदेशी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक June 01, 2020 at 09:44PM

वैसे तो नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं, लेकिन वह भारत में साल 2012 से रह रही हैं। यही वजह है कि सर्बिया की रहने वाली इस बाला पर भी इंडियन कल्चर का असर देखने को मिलता है।

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के इन बैग्स को खरीदने के लिए आपको बेचनी पड़ सकती है अपनी किडनी June 01, 2020 at 09:34PM

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पास जब तक महंगी घड़ियां-गाड़ियां या एक्सपेंसिव ड्रेसेस न हों, तब तक इनका काम नहीं चलता। अभी तक बी-टाउन की इन हसीनाओं की इस लिस्ट में केवल यही कुछ चीजें शामिल थीं, लेकिन अब लगता है कि इन्हें महंगे मेकअप से लेकर महंगे पर्स तक सबकुछ भा रहा है। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि जब हम आपको एक-एक करके बताना शुरू करेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। एक मुट्ठी के बराबर पर्स की कीमत का आप अंदाजा लगा लीजिए, यह हजार-दो हजार या ज्यादा से ज्यादा पांच हजार हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी सोच से कई गुना ज्यादा महंगे होते हैं।