Sunday, May 10, 2020

'नागिन 3' की इस ऐक्ट्रेस ने बैकलेस ब्लाउज से लगा दी थी सोशल मीडिया पर 'आग' May 10, 2020 at 07:03PM

साड़ी यूं तो इंडियन ट्रडिशनलवेअर है, लेकिन इसे भी सुपर स्टाइलिश बनाने के लिए अक्सर एक्सपेरिमेंट किया जाता है। इनमें से ज्यादातर एक्सपेरिमेंट ब्लाउज से जुड़े होते हैं। अदाकाराएं हमेशा नए तरीके के ब्लाउज को ट्राई कर अपने साड़ी लुक को ग्लैमरस टच देने की कोशिश करती हैं। ऐसा ही कुछ जब टीवी शो 'नागिन 3' की ऐक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने किया था, तो देखने वाले अपने होश खो बैठे थे। इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव बनी रहने वाली इस अदाकारा ने शूटिंग के दौरान के अपने एक लुक को फैन्स के साथ शेयर किया था। इस तस्वीर में वह हॉट रेड साड़ी पहनी दिख रही थीं। इस प्लेन शिफॉन साड़ी को ट्रडिशनल तरीके से ही रैप किया गया था। हालांकि, लुक की यूएसपी तो उनका ब्लाउज था, जिसे बैकलेस डिजाइन दिया गया था। इस बैकलेस ब्लाउज में पवित्रा ने कॉन्फिडेंटली अपनी टोन्ड बैक फ्लॉन्ट की थी। इसमें उनकी पीठ पर बने टैटूज भी देखे जा सकते थे। पवित्रा को भी यह लुक इतना ज्यादा ग्लैमरस लगा था कि वह इसे फैन्स के साथ साझा करने से खुद को रोक नहीं सकीं। वैसे ये पहली बार नहीं था, जब उन्होंने अपने सेक्सी साड़ी लुक से फैन्स के दिलों की धड़कनों को तेज किया हो। इससे पहले भी यह अदाकारा सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर करती दिख चुकी है, जिसमें वह साड़ी में भी सुपर हॉट दिखाई दे रही थीं। फैन्स अपनी इस फेवरिट अदाकारा के फोटोज को जमकर लाइक करते नजर आते हैं। साथ ही में वह तारीफ करते हुए 'हॉट', 'WOW', 'दीवा' और फायर इमोजी जैसे कॉमेंट्स भी करते हैं।

Self care should not be optional for moms

Self care should not be optional for moms


"The older I grow, the more I miss you": Mother's Day wishes from grown-up children

"The older I grow, the more I miss you": Mother's Day wishes from grown-up children