
मैटेलिक कलर्स हम सभी को अच्छे लगते हैं। खासतौर पर जब ये साड़ी या अपर अपैरल में हों। क्योंकि तब ये हमारे स्टाइल के साथ ही हमारी फिगर को सही तरही से हाइलाइट करते हैं। लेकिन इन रंगों के कपड़ों में अपनी नजाकत को कैसे बरकरार रखा जाता है, यह से सीखें। कॉपर कलर में भी बिखेरा जा सकता है खूबसूरती का जादू कॉपर मैटेलिक कलर के इस फुल स्लीव्स टॉप में कृति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ब्लैक बॉटम ट्राउजर कैरी करने से मैटेलिक कलर और अधिक स्पार्की लग रहा है। ऑफ शोल्डर ड्रेस कॉपर और ब्लैक कलर की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृति बेहद सुंदर और कमसिन लग रही हैं। इस ए-लाइन स्ट्रेट स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए कृति ने अपने फुटवियर्स भी ड्रेस से मैच किए हैं। यह भी पढ़ें: हाई स्लिट स्पॉर्टी ड्रेस इस हाई स्लिट स्पॉर्टी ड्रेस में कृति बेहद फंकी और बिंदास लग रही है। साथ में स्पॉर्ट शूज और खुले बाल उनके लुक में कॉन्फिडेंस का तड़का लगा रहे हैं। गोल्डन कॉपर साड़ी इस गोल्डन-कॉपर साड़ी में कृति एकदम कयामत लग रही हैं। यह लुक किसी भी मॉर्डन लड़की के लिए पार्टी पर्फक्ट लुक हो सकता है। यह भी पढ़ें: रेयॉन सा फॉल और गोल्ड का जादू कृति की इस डिजायनर साड़ी में गजब का फॉल है। साथ ही स्टाइलिश पल्लू में कृति काफी रॉयल नजर आ रही हैं। पल्लू के मैच का स्लीवलेस और डीप वी नेक इन पर खूब फब रहा है।
No comments:
Post a Comment