
सर्दी के इस मौसम में स्टाइलिश दिखना फिलहाल को वक्त की डिमांड है। क्योंकि नए साल का सेलिब्रेशन लगभर पूरी जनवरी चलेगा...। इसमें भी न्यू ईयर का फर्स्ट वीक तो पार्टीज के नाम पर इतना बिजी होता है कि हर दिन क्या पहना जाय, यह सोचकर ही टेंशन होने लगती है। आपको स्टाइल और लुक से जुड़ी ऐसी किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए आप श्रद्धा कपूर के विंटर फैशन स्टाइल्स से टिप्स ले सकती हैं... विंटर आटिंग लुक न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना है तो इसके लिए आप श्रद्धा के इस लुक से लाइफ सेविंग टिप्स ले सकती हैं। ताकि ना सर्दी सताए और ना कोई बीमारी पास आए। साथ ही आपकी खूबसूरती भी निखरकर सामने आए। अंडर रूफ चिली पार्टीअगर आप किसी अंडर रूप विंटर पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो इस वन ऑफ शॉल्डर ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। अपनी सुविधा के हिसाब से आप इस तरह की ड्रेस के साथ ब्लेजर या थाई हाई स्टॉकिंस कैरी कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: ब्लेजर ड्रेस विद वुलन लैगिंग अपनी पसंद की स्किन फिट ड्रेस कैरी करने के बाद आप उसके साथ श्रद्धा के इस लुक की तरह ब्लेजर कैरी करें और वुलन लैगिंग के साथ टीम-अप कर लें। इस लुक में आप बूट्स कैरी करेंगी तो सर्दियों में भी हॉट नजर आएंगी। आई एम द बेस्ट लुक जरूरी तो नहीं हर बार कोई ना कोई लुक दूसरों को खुश करने या दूसरों की नजर में बेहतर दिखने के लिए ही कैरी किया जाए। कभी-कभी सिर्फ अपने लिए रेडी होना चाहिए। वह भी अपने कंफर्ट को खासतौर पर ध्यान में रखते हुए। श्रद्धा का यह लुक यही संदेश दे रहा है। फैमिली फंक्शन है फैमिली फंक्शन में जाना है और खूबसूरत दिखने के साथ ही खुद को कवर भी रखना है। तो क्यों ना श्रद्धा के इस रेट्रो लुक से कुछ इंस्पिरेशन ले लिया जाए... ऑफिस पार्टी का दौर है नए साल पर केवल दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ ही पार्टी का दौर नहीं चलता बल्कि ऑफिस में भी न्यू ईयर से लेकर पूरे जनवरी किसी ना किसी की तरफ से पार्टी थ्रो होती रहती है। ऐसे में ऑफिस वियर में खास दिखने के लिए श्रद्धा कपूर के इस फॉर्मल लुक से कुछ टिप्स लिए जा सकते हैं। खासतौर पर कलर कॉम्बिनेशन तो एक दम कॉपी करने लायक है। यह भी पढ़ें:
No comments:
Post a Comment