
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वह अपने स्टाइलिश लुक्स से छाई हुई हैं। उनकी साड़ियों से लेकर कुर्ते तक देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें इंडियन वेअर से काफी प्यार है। उनका रीसेंट लुक तो काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें उन्होंने पीला Raw Mango कुर्ता पहना हुआ है। एक प्रमोशन आउटिंग के दौरान वह ब्राइट सिल्क कुर्ते में नजर आईं, इस कुर्ते के साथ उन्होंने स्ट्रेट पैंट्स पहने थे। उन्होंने इसके साथ डार्क ब्लू कलर की ब्रोकेड सिल्क जैकेट पहनी थी, जिसकी लंबाई कुर्ते की लंबाई जितनी थी। इस लुक का हाइलाइट इलास्टिक का वेस्ट-बेल्ट था, जिसने जैकेट को दो जगह पर ओपेन रखा था। उनकी यह फ्लोरल जैकेट ट्रडिशनल जापानी आउटफिट किमोनो की याद दिला रहा है। इस जैकेट-कुर्ते का मॉडर्न स्टाइल जापानी और इंडियन का मिक्सचर है। कंगना को स्टाइल दिया अमी पटेल ने और उन्होंने लुक को मिनिमल रखा है। उन्होंने आम्रपाली ज्वेल्स का चोकर नेकपीस पहन रखा है। मेकअप के नाम पर उन्होंने ब्लैक आइलाइनर, गालों पर हाइलाइटर और लिप ग्लॉस लगाया है। बालों को उन्होंने खुला और स्ट्रेट रखा है जिसे कानों के पीछे किया है। लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने Christian Louboutin की ब्लैक हील्स पहनी हैं।
No comments:
Post a Comment