
जब बात बॉलिवुड के हैंडसम हंक्स के फैशनेबल कपड़ों, स्टाइल और ऐटिट्यूड की आती है तो उसमें आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सिलेब्रिटीज का नाम लिया जाता है। लेकिन जब बात weird फैशन यानी अजीबोगरीब कपड़ों को कैरी करने की आती है तो उसमें सबसे पहला नाम अगर किसी के दिमाग में आता है तो वह निश्चित तौर पर बॉलिवुड सुपरस्टार का। रणवीर अक्सर ऐसे कपड़े पहने नजर आते हैं जिसे उनके अलावा कोई और पहनने के बारे में सोच भी नहीं सकता और अच्छी बात ये है कि रणवीर उस को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी भी करते हैं। रणवीर सिंह के रीसेंट लुक की बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो हालिया तस्वीर शेयर की है उसे देखकर कोई भी यही कहेगा रणवीर तूने ये क्या किया?? इस तस्वीर में रणवीर सिंह ने ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का डॉट्स वाली फुल स्लीव्स शर्ट पहन रखी है जिसे उन्होंने मल्टीकलर की बेहद शाइनी के साथ टीमअप कर रखा है। साथ में पिंक कलर के पॉइंटेड शूज। लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा वह थी रणवीर सिंह की कैप और उनके शेड्स... रणवीर ने अपनी ब्लैक ऐंड वाइट से मैचिंग हाफ कैप जिसे सनवाइजर टेनिस कैप भी कहते हैं पहन रखी थी और उस कैप से अटैच्ड था पोल्का डॉट्स वाला मैचिंग लॉन्ग रिबन। और शेड्स की बात करें तो रणवीर ने डायमंड शेप वाला रेड कलर का शेड्स लगा रखा था। रणवीर सिंह की ये तस्वीरें देखने के बाद सभी लड़को को हमारी यही सलाह है कि भूल से भी इस लुक को ट्राई न करें। रणवीर ने तो इसे पूरे कॉन्फिडेंट के साथ कैरी कर लिया लेकिन आप इसमें जोकर ही लगेंगे।
No comments:
Post a Comment