
फ्लॉलेस स्किन, टोन्ड बॉडी और ब्यूटीफुल स्माइल की मालकिन कियारा आडवाणी की खूबसूरती के दीवाने दुनियाभर में मौजूद हैं, जो सोशल मीडिया पर इस अदाकारा के फोटो देख उन पर और फिदा होते रहते हैं। इस बार तो कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे फोटोज शेयर किए हैं जिनमें वह इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि उसे शब्दों में बयां करना भी मुश्किल हो जाए। फैन्स तो फोटोज देख ऐसे लट्टू हुए कि उन्होंने यह तक कॉमेंट कर दिए कि 'आप तो मार ही डालोगे'। कियारा ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह अलग-अलग ट्रडिशनल लुक में नजर आईं। ये सभी लुक ट्रडिशनल ऐंड मॉर्डन स्टाइल के कॉम्बिनेशन थे, जिनके साथ कैरी की गई डिजाइनर जूलरी ओवरऑल लुक को परफेक्ट बना रही थी। एक तस्वीर में कियारा सफेद लहंगा पहनी दिख रही हैं। इस ए-लाइन लहंगे पर सीक्वंस, क्रिस्टल और लेस वर्क किया गया था। चोली को भी इस वर्क से खास डिजाइन दिया गया था। लहंगे के साथ कियारा को कॉन्ट्रास्ट ग्रीन स्टोन ऐंड क्रिस्टल की जूलरी पहनाई गई थी। वहीं उनके बालों को क्लासिक ब्रेडेड जूड़े में स्टाइल किया गया था। इस ड्रेस को शांतनु और निखिल ने डिजाइन किया था और जूलरी Raj Mahtani Couture Jewels के कलेक्शन का पार्ट थी। वैसे एक और फोटों में कियारा वाइट लहंगा पहनी दिख रही हैं जिसकी चोली मॉक नेक और थ्री फोर्थ लेंथ में डिजाइन्ड थी। इसके एक शोल्डर पर बटरफ्लाई डिजाइन बनाई गई थी। वहीं स्कर्ट की बात करें तो उस पर नीचे की ओर काफी हेवी गोल्डन थ्रेड वर्क किया गया था। इसमें कियारा का टोन्ड फिगर काफी शानदार लग रहा था। इस लहंगे को भी शांतनु और निखिल ने ही डिजाइन किया था। कियारा एक तस्वीर में यूनिक लुक में नजर आईं। उन्होंने ओशियन ब्लू कलर का ब्रालेट टॉप पहना था जिस पर वह मड कलर का दुपट्टा कैरी करती दिखीं। इसके साथ उन्होंने जो जूलरी पहनी थी वह उनके इस लुक को एलिगेंट के साथ ही हटकर लुक दे रही थी। कियारा का ब्रालेट टॉप डिजाइनर शुभिका और दुपट्टा वरुण बहल ने डिजाइन किया था। वहीं जूलरी राज महतानी की ही थी। बीटाउन की यह अदाकारा एक फोटो में mauve कलर के लहंगे में दिखाई दी। पर्पल के इस लाइट शेड की ड्रेस बहुत कम ही मार्केट में नजर आती है। कियारा के इस लहंगे पर ओवरऑल गोल्डन वर्क किया गया था जो उसे रिच लुक दे रहा था। इस पैनल्ड लहंगे को रेनू टंडन ने डिजाइन किया था।
No comments:
Post a Comment