
बॉलिवुड हसीनाएं रेड कार्पेट पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए इवेंट से काफी पहले ही अपनी ड्रेस से लेकर हर चीज फाइनल कर लेती हैं। यही वजह है कि इवेंट में उनका लुक बिल्कुल फ्लॉलेस नजर आता है। हालांकि, कई बार अलग करने के चक्कर में वे कुछ ऐसा कर जाती हैं जिससे उनका स्टाइल चर्चा का विषय बन जाता है। कुछ ऐसा ही तब हुआ था जब बीटाउन अदाकारा वरीना हुसैन फिल्म 'दबंग 3' के स्पेशल प्रीमियर में पहुंची थीं। वरीना ने इस दौरान खूबसूरत रेड साड़ी स्टाइल ड्रेस पहनी थी। इसकी वन साइट हाई स्लिट उन्हें सुपर सेक्सी लुक दे रही थी। इस अदाकारा ने इसके साथ अपने मेकअप को न्यूड टोन और बालों को सिंपल स्ट्रेट स्टाइल में रखा था। हालांकि, सबसे खास बात तो थी वरीना के बैक लुक में। रेड कार्पेट पर चलते हुए जैसे ही वरीना ने फटॉग्रफर्स की ओर पीठ घुमाई तो उनके ब्लाउज में एविएटर स्टाइल काला चश्मा लटका नजर आया। यह उन्होंने फिल्म को एक तरह से प्रमोट करने के लिए किया था, क्योंकि सलमान खान का किरदार चुलबुल पांडे मूवी में इसी तरह का चश्मा लगाए दिखाई देता है। वैसे वरीना के स्टाइल की बात की जाए तो इस मामले में वह काफी आगे हैं। उनका फैशन सेंस कितना अच्छा है इसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पिक्स में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में वरीना ट्रडिशनल इंडियन वेअर से लेकर मॉर्डन स्टाइल ड्रेसेस तक में नजर आती हैं और सभी में उनका लुक शानदार दिखता है।
No comments:
Post a Comment