
हॉलिवुड स्टार किम कार्दशियन ने सितंबर 2019 में शेपवेअर ब्रैंड लॉन्च किया था। इसे महिलाओं का शानदार रिस्पॉन्स मिला। फेमस टीवी पर्सनैलिटी से बिजनस में उतरने वाली किम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने शेपवेअर लाइन पसंद है लेकिन इस बात का पछतावा है कि उन्होंने उनमें पी होल डिजाइन नहीं किया। दरअसल, न्यू यॉर्क टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान किम से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें अपने इस नए बिजनस से जुड़ी किसी बात को लेकर रिग्रेट है, इस बार कार्दशियन ने जवाब दिया खि शेपवेअर में पी होल नहीं बनाने को वह अपनी सबसे बड़ी भूल मानती हैं। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले किम जिम फैलन के शो पर भी इस बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने उस दौरान भी कहा था कि उनके ब्रैंड के शेपवेअर में पी-होल नहीं होने को वह कमी मानती हैं। हालांकि, उस दौरान उन्होंने इसे 'गलती' नहीं माना था और कहा था कि 'वैसे पी-होल हो भी और उसे यूज भी किया जाए तो वह किसी काम का नहीं होता है क्योंकि आधे समय तो वह काम ही नहीं करता।' क्या होता है कपड़ों में पी-होल का मतलबपी-होल फैब्रिक में प्राइवेट पार्ट के साइड पनाया गया कट होता है जिससे कपड़े पहने हुए ही टॉयलट पर बैठने पर यूरिन पास की जा सकती है। हालांकि, जिन स्किनवेअर में यह कट है भी उसे लेकर जनरल रिव्यू नेगेटिव ही दिखाई देते हैं। ज्यादातर महिलाएं इसे लेकर यह शिकायत करती दिखीं कि पी-होल का इस्तेमाल करने पर उनके बॉडीवेअर नीचे से गीला हो गया। वहीं कुछ ने कट के अच्छे से स्ट्रेच न होने की बात कही।
No comments:
Post a Comment