
ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटोशूट के फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वह ट्रेंडी डिजाइन की नियॉन ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। वैसे तो यह ड्रेस है भारतीय पारंपरिक लंहगा, लेकिन इसके डिजाइन से लेकर नुसरत के ओवरऑल लुक को देख ऐसा फील आ रहा है जैसे ऐक्ट्रेस ने रेड कार्पेट के लिए कोई हॉट ड्रेस पहनी हो। शेयर की गई तस्वीरों में नुसरत नियॉन ग्रीन कलर का स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहनी नजर आ रही हैं। यह टॉप सैटन मटीरियल से बना दिखाई दे रहा है। इसमें परफेक्ट फिटिंग के लिए साइड डार्ट्स दिए गए हैं। वहीं राउंड नेकलाइन को स्ट्रॉन्ग लुक देने के लिए उस पर सेम लकर की डबल स्टिचिंग की गई है। ब्लाउज का प्लंजिंग नेकलाइन लुक नुसरत के लुक में हॉटनेस का एलिमेंट ऐड करता दिखा। बात करें लहंगे कि तो यह ए-लाइन डिजाइन में था। इस लहंगे में मल्टीपल प्लीट्स के जरिए वॉल्यूम ऐड की गई थी। इस डिजाइन के साथ ही फॉल को परफेक्ट बनाए रखने के लिए नीच की बॉर्डर पर नियॉन येलो कलर की ब्रॉड सैटन लेस स्टिच की गई थी। नुसरत ने इसके साथ जूलरी में सिर्फ एक नेकपीस पहना था। इस स्टेटमेंट नेकलेस का यूनिक डिजाइन उनके ट्रेंडी लहंगे लुक पर परफेक्टली सूट कर रहा था। वैसे इस स्टाइल के साथ नुसरत के मेकअप को भी खास रखा गया था। उनकी आईज पर न सिर्फ पलकों के ऊपर बल्कि नीचे की ओर भी आईशैडो यूज किया गया था। ऊपर की ओर पिंक तो वहीं नीचे नियॉन ग्रीन आईशैडो यूज करने से नुसरत की आई ज्यादा हाईलाइट हो रही थीं। लुक को कंप्लीट करते हुए ऐक्ट्रेस के बालों को वेट लुक देते हुए उन्हें बैक कॉम्ब किया गया था। यह उनके पहले से स्टाइलिश लग रहे लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। कहने की जरूरत नहीं कि इन तस्वीरों में लुक कुछ ऐसा ही कि फैन्स का उन पर फिदा होना जायज ही लग रहा है।
No comments:
Post a Comment