
करीना कपूर भी उन अदाकारों में से एक हैं जो अपने वर्कआउट को लेकर रेग्युलर बनी रहती हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण वह भी इन दिनों होम क्वारंटाइन को फॉलो कर रही हैं। ऐसे में यह अदाकारा खुद को फिट रखने के लिए घर पर एक्सर्साइज का तरीका अपनाती दिखी। उनके इस वर्कआउट के दौरान की एक मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर सामने आई तो फैन्स भी करीना की टोन्ड बॉडी देख इंप्रेस हो गए। खैर अब जब ऐक्ट्रेस की फिटनेस की बात हो गई है तो चलिए अब उनके जिमवेअर की बात कर लेते हैं। करीना ने घर में एक्सर्साइज करने के लिए Puma ब्रैंड के वर्कआउट क्लोद्स चुने थे। उन्होंने मोनोक्रोम स्टाइल को फॉलो करते हुए ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और सॉलिड लेगिंग्स को चुना था। करीना की स्पोर्ट्स ब्रा की खासियत उसकी डिजाइन में थी। इसमें परफोरेटिड मोल्डेड पैडिंग के साथ अडस्टेबल बैक क्लोजर थे। साथ ही इसमें बेहतर एयर फ्लो के लिए सामने और बैक पर मेश मटीरियल का यूज किया गया था। वहीं चेस्ट कॉर्नर पर ब्रैंड लोगो भी देखा जा सकता है। बात करें करीना की लेगिंग्स की तो इसे खासतौर पर मॉइस्चर अब्जॉर्बिंग मटीरियल से बनाया गया है। इसकी स्नग फिट और पैनल डीटेल इसे हर दिन पहनने के लिए परफेक्ट बनाती है। इसका डिजाइन और फैब्रिक ऐसा है कि लंबे समय तक पहने रहने पर भी यह स्किन इरिटेनशन क्रिएट नहीं करेगा। कीमत करीना कपूर के इस जिमवेअर को आप ब्रैंड की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीद सकती हैं। इसे आप चाहे तो साइट पर सीधे Always On Solid Women's 7/8 Training Leggings और Get Fast Women's Training Bra के नाम से सर्च कर सकती हैं। कॉस्ट के बारे में बात करें तो ये कपड़े आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगे। करीना की ब्लैक टाइट्स की कीमत साइट पर 2,799 रुपये मेंशन की गई है, वहीं ब्रा की कीमत 3,499 रुपये है। इस कीमत में जीएसटी भी पहले से ही जोड़ा गया है। तो अगर आपको भी करीना जैसा जिम लुक चाहिए तो आप इन्हें खरीद सकती हैं।
No comments:
Post a Comment