
तमन्ना भाटिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो उन्हें कई लोगों की तारीफें मिलीं। इन फोटोज में ऐक्ट्रेस प्रिंट जैकेट, ट्यूब टॉप और लेगिंग्स पहनी दिखाई दे रही हैं। स्टालिश कपड़ों के साथ तमन्ना की ग्लैमरस अदाएं इस लुक को इतना शानदार बना रही थीं कि इसे देख लग रहा था कि अगर कोई आम लड़की इसे ट्राई करे तो वह भी कितनी अच्छी लगेगी। हालांकि, आप अगर इन कपड़ों को लेने के बारे में सोच भी रही हैं तो कीमत जरूर जान लें, क्योंकि कॉस्ट जानने के बाद इस आउटफिट को खरीदने का आपका ख्याल बदल सकता है। फैशन डिजाइनर शुभिका के इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में तमन्ना HELLO MARY LOU प्रिंट लेगिंग्स और बॉमर जैकेट पहनी दिखाई दे रही हैं। इन लेगिंग्स को पॉली स्ट्रेच मटीरियल से बनाया गया है जो उसे ईजी टी वेअर ऐंड फिट बनाता है। यह उन लड़कियों के लिए खासतौर पर अच्छी चॉइस है जो अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं। बॉमर जैकेट को पॉलिएस्टर तफ़ता फैब्रिक से बनाया गया है। इस बॉमर जैकेट की लेंथ वेस्ट तक रखी गई है जो हाई वेस्ट लेगिंग्स के साथ मिलकर परफेक्ट लुक देती है। ऐक्ट्रेस ने इसके साथ स्पोर्ट्स शूज पहने थे, जो उसे कूल फील दे रहा था। वहीं लुक को और सुपर कूल बनाते हुए तमन्ना ने कानों में बिग गोल्डन हूप्स और गले में मल्टीलेयर चेन नेकपीस पहना था। कीमत अब बात करें कीमत की तो हम पहले ही बता दें कि यह आपको हैरान कर सकती है। तमन्ना भाटिया ने जो कपड़े पहने हैं उनकी कुल कीमत 38,640 रुपये है। इसमें से लेगिंग्स 10,640 रुपये की है और जैकेट की कॉस्ट 28,000 रुपये है। ये दोनों चीजें ब्रैंड की ऑफिशल साइट पर उपलब्ध हैं, जिन्हें ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment