
आलिया भट्ट अपने इंस्टाग्राम पर सेल्फी ऐंड फोटोज शेयर करते हुए फैन्स को लॉकडाउन के बीच अपनी डेली लाइफ की झलक दिखा रही हैं। इन्हीं तस्वीरों में से एक में आलिया क्यूट पांडा नाइट सूट पहनी दिखी थीं। इसमें वह काफी प्यारी लग रही थी, ऊपर से नाइट सूट का फैब्रिक भी समर सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस था। वैसे ये कपड़े इतने कॉम्फी ऐंड प्रिटी हैं कि आप भी इन्हें ले सकती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ऐक्ट्रेस के इस नाइट सूट की कीमत आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में आलिया मिंट कलर का कॉटन पजामा सेट पहनी दिख रही हैं। इस नाइट सूट पर ओवरऑल पांडा फेस प्रिंट है जो इसे क्यूट बना रहा है। कॉटन फैब्रिक से बने इस सेट के टॉप में बटन्स और बारीक लेस वर्क भी देखा जा सकता है। क्लासिक हेनली कट पजामा सेट में टॉप में दो फ्रंट पॉकेट्स हैं। इन पर भी लेस वर्क किया गया है। वहीं इसकी स्लीव्स फुल हैं। बात करें पजामा की तो उसे रिलैक्स्ड फिट दिया गया है ताकि मूवमेंट में आसानी के साथ ही कंफर्ट बना रहे। इसमें वेस्ट पर ड्रॉस्ट्रिंग के साथ ही इलास्टिक फिट भी दी गई है। आलिया भट्ट का यह क्यूट नाइट सूट dandelion कंपनी का है। इसकी ऑफिशल वेबसाइट को dandeliondreams के नाम से तलाशा जा सकता है जहां आपको ऐक्ट्रेस जैसा पजामा सेट मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो यह बजट फ्रेंडली नाइट सूट सिर्फ 4000 रुपये का है, यानी इसे आप आसानी से खरीद सकती हैं।
No comments:
Post a Comment