
इस बात में कोई दोराय नहीं कि फैशन वर्ल्ड में आज जो कुछ भी चल रहा है वो पूरी तरह से बॉलीवुड की देन है। इंडियन पीपुल्स बी-टाउन सेलेब्स और उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर कितना ऑब्सेस्ड है, ये हम सभी अच्छे से जानते हैं। यही नहीं बदलते समय के साथ-साथ महिलाओं का फैशन को लेकर भी कड़ा रवैया चेंज हुआ है। जहां पहले महिलाएं घर की चार दीवारी के अंदर घूंघट के पीछे छिपी रहती थीं, आज वो अपनी बोल्ड पर्सनैलिटीको लेकर एक अलग लेवल पर है। इसमें बहुत बड़ा हाथ बॉलीवुड एक्ट्रेस () का भी है, जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही अपने लुक्स और स्टाइल से एक अलग पहचान बनाई। स्टाइल और फैशन के मामले में सोनम कपूर का कोई तोड़ नहीं। फैशन को नई डेफिनेशन देने वाली सोनम अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। अभिनेत्री के रेड कार्पेट लुक्स से लेकर डेली लुक्स इतने कमाल के होते हैं, जिन्हें अपने फैन्स के साथ शेयर करके वो एक नया ट्रेंड शुरू कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सोनम कपूर हमेशा से ऐसी नहीं थीं। शुरुआती दिनों में सोनम बेहद सिंपल और कैजुअल लुक्स में नजर आती थीं। साल 2007 से लेकर साल 2009 तक सोनम के लुक्स में डिज़ाइनर साड़ी और सूट्स ही शामिल थे। लेकिन साल 2011 में कान्स डेब्यू के दौरान जीन पॉल गॉल्टियर के डिज़ाइन किए हुए गाउन को पहनकर उन्होंने फैशन का नजरिया ही बदल दिया। फैशन के साथ सोनम का रिलेशन धीरे-धीरे बढ़ता गया और सोनम ने इंटरनैशनल ब्रैंड्स, लेबल्स और डिज़ाइनर्स की ड्रेसेस को पहनना शुरू किया। लेकिन इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने पारंपरिक परिधानों को पीछे छोड़ दिया, बस उन्हें पहनने के तरीके में कुछ चैंजेस कर दिए। साल 2014 में, कान्स रेड कार्पेट पर अनामिका खन्ना की पेस्टल पिंक साड़ी उनकी अब तक की सबसे खूबसूरत साड़ियों में एक है। वहीं एक इवेंट नाइट में अबू जानी और संदीप खोसला की गोल्डन वाइट शिमर साड़ी विद डीप-कट-बैक ब्लाउज को उन्होंने चार साल बाद अपनी शादी में उसे रिपीट किया। सोनम कपूर आहूजा ने हमेशा रेड कार्पेट पर फैशन सीमाओं को एक कदम आगे बढ़ाने का काम किया है। हालांकि फैशन आइकॉन बनने के बाद भी वो लगातार अपने लुक्स में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment