
अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान () का आज मुंबई में निधन हो गया है। 54 वर्षीय अभिनेता ने बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान खान न केवल बेहतरीन अभिनेता थे बल्कि वो अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते थे। शायद इस बात को आप में से बहुत कम लोग जानते हों कि एक बार ने अपने होमटाउन जयपुर के डिज़ाइनर शांतनु सिंह की किस्मत रातों-रात बदल दी थी। जी हां, इरफ़ान खान का कभी भी फैशन के प्रति कड़ा रवैया नहीं रहा है। उन्हें जो कुछ भी पसंद आ जाता था वो वहीं पहनकर मीडिया के बीच चले आते थे। दरअसल, साल 2016 में जब इरफ़ान खान मुंबई में आयोजित हुए स्टार स्क्रीन अवार्ड नाइट में बॉलीवुड फिल्म ‘पिकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार लेने पहुंचे थे तो उन्होंने इस दौरान जयपुर के फैशन डिज़ायनर शांतनु सिंह के डिज़ाइन किए हुए ब्लू एंड वाइट सूट पैंट को पहना हुआ था। इस आउटफिट में इरफ़ान काफी हैंडसम लग रहे थे। उनका ये ड्रेस इतना कमाल का था कि सभी लोग उनकी तरीफ करते नहीं थक रहे थे। इतना ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने शांतनु के इस आउटफिट की खूब सराहा। शौकिया तौर पर फैशन डिज़ाइनर बने शांतनु के पास यूं तो फैशन की ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कई आउटफिट्स तैयार किए। शांतनु की यही बात इरफ़ान के दिल में घर गई और उन्होंने अवॉर्ड नाइट का सारा मंजर घर आते ही शांतनु को बताया। इसके बाद इरफ़ान ने दूसरे अवॉर्ड फंक्शन के लिए शांतनु के डिज़ाइन किए हुए आउटफिट्स पहनने की इच्छा जाहिर की और शांतनु भी इरफ़ान की इच्छा को पूरी करने में लग गए। फिर एक दिन ऐसा हुआ कि इरफ़ान ने शांतनु को फ़ोन करके आने वाले कई अवॉर्ड नाइट्स में उनके कपड़े पहनने का वादा कर दिया।
No comments:
Post a Comment