
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही ऐक्ट्रेस न हों लेकिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई ही रहती हैं। इनमें से एक कारण उनका फैशन भी होता है जिससे वह कभी इंप्रेस तो कफी निराश कर देती हैं। वैसे मीरा के कपड़े पहनने के तरीके में दो साल के अंदर ही काफी बदलाव देखने को मिले हैं और ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह तो उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों में दिखाई देता है। बेटी मीशा को जन्म देने के बाद मीरा ने खुद को फिर से शेप में लाने में काफी मेहनत की। जब तक वेट लॉस नहीं हुआ तब तक उन्होंने ट्रडिशनल या फिर ज्यादा घेर वाले कपड़ों को पहना। इसके साथ ही वह ऐसे टॉप्स पहनती थीं जो फिगर हगिंग न हो। इनमें वह सुंदर तो दिखती ही थीं साथ ही में उनकी ऑफ्टर प्रेग्नेंसी बेली भी छिप जाती थी। वेट लॉस के बाद मीरा अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करने में भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने ऐसे कपड़े पहनना शुरू किए जो उनके फिगर को हाईलाइट करते थे। इनमें ऐसे कुर्ते, शॉर्ट ड्रेसेस और गाउन शामिल थे जो मारी के कर्व्स पर परफेक्ट फिट बैठते थे। जब मीरा दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं तो इस दौरान भी उन्होंने अपना स्टाइल बरकरार रखा। उन्होंने ऐसी ड्रेसेस का सिलेक्शन शुरू कर दिया जो शोल्डर ऐंड बस्ट से फिट होती थीं और उसके बाद नीचे की ओर फ्री साइज होता था। यह उनकी प्रेग्नेंसी बेली को हाइड कर देती थीं। वैसे अपने बेबी बंप को शो करने में भी मीरा को कोई झिझक नहीं थी। उन्होंने तो कई ऐसे टॉप और ड्रेसेस भी पहनीं जो उनके बेबी बंप को स्नगल करती सी दिखती थीं। बेटे ज़ैन के होने के बाद प्रेग्नेंसी वेट को लूज करने में फिर से काफी मेहनत की। इस बार इस जर्नी के बीच में उन्होंने अपनी आउटफिट्स में ऐसे डिजाइन और कलर चुने जो स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। इसमें ब्लैक कलर, धोती स्टाइल गाउन, साड़ी, फ्रिल टॉप्स आदि शामिल हैं। एक बार फिर से टोन्ड फिगर पाने के बाद तो मीरा ने अपने फैशन को बोल्ड टच देना भी शुरू कर दिया। उन्होंने स्पैगटी स्लीव्स ब्लाज के साथ ही शॉर्ट ड्रेसेस ऐंड स्कर्ट पहनना शुरू कर दीं। इनमें वह अपने ब्यूटीफुल फिगर को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करती दिखीं। इतना ही नहीं, इस न्यू कॉन्फिडेंट मॉम ने तो अपने स्टार हबी के साथ फोटोशूट भी करवाया और जब तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई उनका फैन हो गया। मीरा ने इस फोटोशूट में ऐसी अदाएं दिखाई थीं जो किसी ऐक्ट्रेस या मॉडल से कम नहीं थीं। अब मीरा कपड़ों को लेकर नए एक्सपेरिमेंट भी करने लगी हैं। इसके लिए वह नई-नई डिजाइन्स की ड्रेसेस को ट्राई करती दिखती हैं। हालांकि, कभी तो यह सक्सेसफुल होता दिखता है तो कभी ट्रोलिंग की वजह बन जाता है।
No comments:
Post a Comment