
करीना कपूर को भले ही ज्यादातर ग्मैरस ड्रेसेस में देखा जाता हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि अगर यह अदाकारा सिंपल कपड़े भी पहने, तो भी उनकी खूबसूरती ऐसी होती है कि वह सबके बीच छा जाती है। ऐसा ही तब हुआ था जब सैफ अली खान की बहन और ऐक्ट्रेस सोहा अली खान की साल 2015 में शादी हुई थी। बेबो ने इस मौके से लिए बेहद सिंपल साड़ी और लुक चुना था, ताकि नजरें सिर्फ ब्राइड और ग्रूम पर रहें, लेकिन उनके इस सादगी से भरे लुक ने भी जमकर तारीफ बटोरी थी। करीना ने इस मौके के लिए अपने दोस्त और फेवरिट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। इस शीयर मटीरियल की साड़ी की बॉर्डर पर वाइट पर्ल ऐंड थ्रेड एम्बॉइडरी की गई थी। पल्ले को खास बनाने के लिए उस पर भी लाइट वर्क किया गया था। इस साड़ी को करीना ने मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया था। वहीं जूलरी में उन्होंने डायमंड ऐंड एम्रल्ड नेकलेस पहना था, जो उनके लुक को रॉयल टच देता दिखा था। बात करें मेकअप और बालों की तो इसे भी करीना ने सिंपल ऐंड मिनिमम रखा। वैसे इस बात पर शायद कम ही लोगों का ध्यान गया हो कि करीना ने सोहा की शादी के मौके पर जो ब्लाउज पहना था, उसे वह रिसेप्शन के लिए आयोजित पार्टी में भी पहनी दिखी थीं। करीना ने इस ब्लाउज के साथ वाइट लहंगा और लाइट पिंक कलर की हेवी चुन्नी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने डायमंड ऐंड रूबी की जूलरी पहनी थी। करीना की इस स्मार्ट फैशन चॉइस को आप भी अपना सकती हैं। ऐसा ब्लाउज सिलवाएं जो दूसरी स्कर्ट, साड़ी या लहंगे के साथ काम कर जाए। इससे आपकी कपड़े सिलेक्ट करने की मेहनत तो बचेगी ही, साथ ही में आपको तैयार होने में भी आसानी होगी क्योंकि आपको पता होगा कि उसके साथ कौन सी जूलरी या लुक ज्यादा अच्छा लगता है।
No comments:
Post a Comment