
आमिर खान की बेटी इरा खान ने ईद के मौके पर ट्रडिशनल लुक अपनाते हुए, खूबसूरत लाल साड़ी पहनी थी। यह कलर उन पर काफी ज्यादा सूट कर रहा था। बाद में यह भी पता चला था कि इरा को यह साड़ी उनकी स्टेप मॉम किरण राव से तोहफे में मिली थी। वैसे तो आमिर की लाडली को उनके इस लुक के लिए काफी तारीफें मिलीं, लेकिन साड़ी पहनने के दौरान उनसे एक बड़ी भूल हो गई थी और इसका खुलासा उन्होंने खुद ही कर दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर फोटोज की तारीफ करते हुए दोस्तों और कजिन्स ने जो कॉमेंट्स किए थे, इरा ने उन सबका रिप्लाई देते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इसी दौरान उन्होंने जैन मैरी के सवाल का जवाब देते हुए इस बात पर मुहर लगाई कि लाल साड़ी किरण राव ने ही उन्हें गिफ्ट में दी है। इसके बाद इरा ने बताया कि उन्हें ईद के दिन बाद में इस बात का अहसास हुआ था कि उन्होंने 'साड़ी उल्टी पहनी' थी। इरा का यह कॉमेंट पढ़ उनकी कजिन भी अपनी हंसी नहीं रोक सकी और उन्होंने उल्टी साड़ी को भी खूबसूरत बताया। वैसे हुए खुद ही उसकी पोल खोल चुकी हैं। उन्होंने जब एक होम प्रीमियर के लिए येलो कलर की साड़ी पहनी थी, तो उसे पेटीकोट पर पहनने की जगह, उन्होंने उसे डेनिम शॉर्ट्स पर ड्रेप किया था। फैमिली फोटो में तो यह चीज छिपी रह गई, लेकिन जब इरा ने अपने सिंगल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए, तो साड़ी के शीयर टेक्सचर के कारण यह राज ज्यादा देर तक राज न रह सका। वैसे यह तो मानना पड़ेगा कि तरीका चाहे जो भी हो, इरा खान साड़ी तो बहुत अच्छे से और मन से पहनती हैं। तभी तो इन गड़बड़ियों के बाद भी उनका लुक सुंदर ही नजर आता है।
No comments:
Post a Comment