
'सबकी बारातें आईं डोली तू भी लाना, दुल्हन बनाके हमको राजा जी ले जाना' शादी हर इंसान की जिंदगी में वह खूबसूरत लम्हा है जिसे वह हमेशा-हमेशा के लिए याद रखना चाहता है। होने वाली दुल्हन को महीनों पहले से ही अपने लहंगे से लेकर अपने दुपट्टे तक की चिंता शुरू हो जाती है। वहीं, दूल्हे राजा भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने बीच में आकर सब किए-कराए पर पानी फेर दिया। लॉकडाउन उन कपल्स के लिए मुसीबत का सबब तब बन गया जिन्होंने इस दौरान शादी करने का प्लान बनाया था। कुछ कपल्स ने जहां अपनी शादी को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया, तो कइयों ने तय तारीख पर ही शादी करने का फैसला किया। जी हां, लॉकडाउन में हमें ऐसे कई कपल्स देखने को मिले जिन्होंने अपने इस खास दिन को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया। इन कपल्स ने खूबसूरत वेडिंग आउटफिट्स के साथ मैचिंग मास्क लगाकर शादी का एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया। इन्हीं में से एक कपल है चैताली पुरी और निखिल अरोड़ा। दिल्ली के रहने वाले इस जोड़े ने लॉकडाउन के दौरान शादी करके यह साबित कर दिया कि ग्रैंड सेलिब्रेशन और धूमधाम वाली शादी से सिंपल वेडिंग कई गुना ज्यादा अच्छी है। चैताली पुरी और निखिल अरोड़ा की शादी की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस कपल ने केवल 12 घंटे में की गई तैयारियों के साथ शादी करने का मन बनाया। दोनों की शादी की तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जिसमें दुल्हन के ड्रेसिंगसेंस ने हमारा दिल जीत लिया। चैताली इस बात को अच्छे से जानती थीं कि लॉकडाउन की वजह से कोई भी इतने कम समय में उन्हें वेडिंग लहंगा तैयार करके नहीं दे पाएगा। ऐसे में उन्होंने अपने खास दिन को और खास बनाने के लिए अपनी मां की गुलाबी कांजीवरम साड़ी और दादी के पुराने सोने के चोकर को पहनने का फैसला किया। यही नहीं, चैताली ने खुद ही अपना मेकअप और बालों को स्टाइल किया। वहीं, दूल्हे राजा भी एक पुराने टक्सीडो सूट में काफी स्मार्ट लग रहे थे। इस नवविवाहित कपल को देखकर ऐसा बिल्कुल महसूस नहीं हो रहा था कि इन पर लॉकडाउन का जरा भी असर पड़ा हो। वैसे आपको चैताली पुरी और निखिल अरोड़ा की शादी का ये अंदाज कितना पसंद आया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment