
मलाइका अरोड़ा अपने फैशन को लेकर हमेशा अप टू डेट रहती हैं। यही वजह है कि वह तो जब जिम भी जाती हैं, तो उसके लिए वह अलग-अलग कपड़ों में ही नजर आती हैं। हालांकि, हमेशा नए स्टाइल में दिखने वाली इस बाला को भी कपड़े रिपीट करना पसंद है। ऐसा उन्होंने तब भी किया था, जब वह अर्जुन कपूर के साथ डेट पर गई थीं। इस दौरान वह ऐसी ड्रेस पहनी दिखी थीं, जिसमें उन्हें पहले भी बार-बार देखा जा चुका था। इस डेट के लिए मलाइका ने कॉटन की कटआउट ड्रेस चुनी थी। इस स्ट्रेटकट मैक्सी ड्रेस में स्पैगटी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन डिजाइन थी, जो ऐक्ट्रेस के लुक में बोल्डनेस का टच ऐड कर रही थी। इस ड्रेस में फ्रंट में ऐब्डोमन पार्ट पर कटआउट डिजाइन दी गई थी, जो मलाइका के टोन्ड टमी को फ्लॉन्ट करने के लिए शानदार थी। इसके साथ इस बाला ने स्लिपऑन ब्लू शूज पहने थे, जिस पर जूट का और कलरफुल थ्रेड्स का वर्क किया गया था। इससे पहले मलाइका को इस ड्रेस में तब देखा गया था, जब उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने इस ड्रेस को पहन, बालों को जूड़े में स्टाइल किया था और न्यूड मेकअप के साथ पाउट को रेड शेड लिपस्टिक से कलर किया था। मलाइका की इस सन किस्ड तस्वीर को देख फैन्स दीवाने हो गए थे। फोटो पोस्ट करने के 15 दिन बाद इस बाला को फिर से इसी ड्रेस में स्पॉट किया गया था। इस बार उन्होंने अपने स्टाइल को अलग करने के लिए नो-मेकअप लुक अपनाया था और साथ में काला चश्मा लगाया था। मलाइका ने इसके साथ स्लिपर्स पहनी थीं। फोटो में आप खुद ही देख सकते हैं कि वह इसमें भी कितनी अच्छी दिख रही थीं।
No comments:
Post a Comment