
जब-जब बात कपूर खानदान की लाडली खान की आती है तो उनकी हसीन अदाएं, कमाल का फैशन सेंस और स्टाइलिश अवतार का जिक्र जेहन में घूमने लगता है। बेबो बॉलीवुड की ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिनके स्टाइल का मुकाबला करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। हेड टू टोस फैशन का चोला पहनने वाली करीना कपूर अपने एफर्टलेस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, चाहे वह रेड कार्पेट पर हों या अपने परिवार के साथ फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर निकली हों, वह हर बार अपने स्टाइल से सभी को मंत्रमुग्ध करने का माद्दा रखती हैं। ऐसा ही कुछ हमें करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी के संगीत पार्टी में देखने को मिला, जहां बॉलीवुड की बेगम फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए जड़ाऊ कढ़ाई वाले पीले रंग के लहंगा-चोली में नजर आईं। जहां एक तरफ दुल्हन के लिबास में सजी-धजीं करीना कमाल की नजर आ रही थीं वहीं गहनों के मामले में वह मात खा गईं। जी हां, इतने बड़े फंक्शन में करीना को एक नहीं बल्कि कई साल पुराने गहनों को पहनना पड़ा था। करीना कपूर के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने अपने संगीत की रस्म में ऑरेंज एंड येलो रंग के जड़ाऊ एम्ब्रोडरी वाले लहंगा और सीक्वेंस चोली को पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने हरे रंग की चूड़ियां और सोने की चोकर ज्वेलरी डाली हुई थी। हालांकि, करीना की यह ज्वेलरी काफी पुरानी थी। उन्होंने इस एंटीक गोल्डन चोकर और इयरिंग्स को अपनी बहन करिश्मा कपूर की शादी के मौके में भी पहना था। यही नहीं, शादी की रिसेप्शन पार्टी दुल्हन की बहन यानी करिश्मा कपूर ने भी अपनी शादी की ज्वेलरी को पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जी हां, मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किए हुए हैंडमेड कढ़ाई वाली अनारकली के साथ करिश्मा ने उसी हार को पहना था जिसे उन्होंने अपनी मेंहदी संगीत की रस्म में पहना था। खैर, कहने की जरूरत नहीं है कि दोनों ही बहनें इस दौरान काफी प्यारी लग रही थीं। आप सभी के लिए विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि फैशन के मामले में कपूर बहनें एक-दूसरे से काफी प्रभावित हैं, दोनों ने अपने ज्वेलरी को रिपीट हुए इस बात को साबित कर दिया कि पुराने कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक पहनने में कोई बुराई नहीं है।
No comments:
Post a Comment