
पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' ( ) की प्रेरणा यानी () टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एरिका अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अच्छे से इस बात को जानती हैं कि कब-कैसे और कहां क्या पहनना है। तभी तो कैजुअल टी-शर्ट से लेकर मिनी ड्रेसेस या फिर साड़ी तक में वह गजब की लगती हैं। एरिका फर्नांडिस का इंस्टाग्राम आकउंट उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज से भरा पड़ा है, जिसे देखने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वो एक स्टाइल स्टेटमेंट हैं। लेकिन बीते दिनों हमारे हाथ उनकी एक ऐसी तस्वीर लगी है, जिसमें वो ‘उधार’ के कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं। जी हां, जब हमने एरिका की इस तस्वीर के बारे में अच्छे से जानना चाहा तो हमें पता चला उन्होंने जो जैकेट पहनी हुई हैं वह उनकी नहीं बल्कि उनके को-स्टार की है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि जब भी हम इंडियन टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ी के बारे में बात करते हैं तो इस लिस्ट में एरिका फर्नांडिस यानी प्रेरणा और पार्थ समथान यानी अनुराग का नाम न आए तो ऐसे कैसे हो सकता है। दोनों ऑन-स्क्रीन जितने कमाल के लगते हैं उससे कई ज्यादा दोनों एक अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती का अंदाज़ा तो आप केवल इसी बात से लगा लीजिए जब एरिका के पास कुछ भी नया पहनने को नहीं था तो एरिका ने पार्थ की एक जैकेट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। जी हां, जिस जैकेट को एरिका फर्नांडिस पहने हुए दिखाई दे रही हैं दरअसल वह उनके बेस्टी पार्थ समथान की है जिन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर एरिका को यह गिफ्ट कर दी थी। हालांकि यह तस्वीर पार्थ के पिछले साल के जन्मदिन पार्टी की है, जिसमें एरिका फर्नांडिस, शुभवी चोकसी और उनके कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस पार्टी में एरिका भी ब्लैक ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही थीं, जबकि पार्थ इस रेड कलर की फंकी जैकेट के साथ अपने कैज़ुअल लुक में नजर आए। वहीं, पार्टी खत्म हो जाने के बाद पार्थ की वो फंकी जैकेट एरिका पहने नजर आईं। इस पार्टी में एरिका के ओवरऑल लुक की बात करें तो ब्लैक मिनी ड्रेस में वह कमाल की लग रही थीं। मिनिमल मेकअप के साथ खुले बाल, स्मोकी आईज पर उस पर पार्थ की फंकी रेड जैकेट में वह कमाल की लगा रही थीं। वैसे आपको एरिका का यह अंदाज़ कितना पसंद आया? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment