
की स्टाइल फाइल्स को फॉलो करने वाली हर फैशन दीवा इस बात को अच्छे से जानती होंगी कि एक्ट्रेस अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। एक तरफ तो उनके मोनोक्रोम आउटफिट हैं, जिन्हें वह अक्सर ट्रेवल के दौरान पहनना पसंद करती हैं और दूसरी ओर रेड कारपेट पर वह बोल्ड, exaggerated सिल्हूट यानी लॉन्ग टेल गाउन पहनने के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ सालों में विदेशी सरजमीं पर भी अभिनेत्री के ऐसे ही कुछ लुक्स देखने को मिले हैं, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया। बीते साल यानी 2019 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दीपिका पादुकोण उस समय सुर्ख़ियों में आईं, जब रेड कारपेट पर दूसरे दिन Giambattista Valli लेबल के वॉल्यूमिनस नियॉन ट्यूल गाउन में उनको देखा गया। यह गाउन उनके अब तक के लुक्स से काफी डिफ्रेंट था। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए दीपिका ने गाउन के साथ पीच कलर का हेयरबैंड भी लगाया हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस हेयरबैंड को दीपिका ने अपने लुक में कंट्रास्ट देने के लिए लगाया था, वो कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि एक लग्जरी हेयरबैंड है। जी हां, दीपिका का यह सिंपल सा दिखने वाला हेयरबैंड लंदन की लग्जरी ब्रांड Emily Baxendale ने डिजाइन किया था। जिसका असली नाम Rosetti है। अगर इस हेयरबैंड की कीमत के बारे में बात करें तो यह 585 पाउंड्स है यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से यह अकेला हेयर बैंड करीब 52338.92 रुपए का है। हालांकि, वो बात अलग है कि दीपिका की इस ड्रेस के साथ यह हेयरबैंड हमें जरा भी रास नहीं आया। वैसे आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका ने कुल मिलाकर बैक तो बैक 6 लुक्स चेंज किए थे, जिसमें उनका स्ट्राइप पैंट-सूट हर किसी को काफी पसंद आया था। वैसे आपको दीपिका एक यह बैंड कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment