Friday, July 31, 2020

यूं ही नहीं बन गईं प्रियंका चोपड़ा स्टाइल क्वीन, एक बार इतनी बड़ी गलती से लिया था सबक July 31, 2020 at 07:04PM

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने स्टाइल का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की नजर आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब प्रियंका के वॉर्डरोब में मिनी स्कर्ट, लेदर सेपरेट्स और बैंडेज ड्रेसेस जैसे फिटिंग के कपड़े शामिल थे, जिसके चलते उन्हें एक बार फैंस की नाराजगी तक का सामना करना पड़ गया था। फिल्म फेस्टिवल से लेकर रेड कार्पेट स्क्रीनिंग और फैशन वीक में हर समय टिप-टॉप दिखाई देने वाली ने फैशन के नाम पर एक ऐसी मिस्टेक कर दी थी जिसे वह शायद अपनी जिंदगी में फिर कभी नहीं दोहराना चाहेंगी। दरअसल, बात साल 2006 की है जब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं। उस दौरान पैपराजी की भीड़ उन्हें कैद करने के लिए हर जगह पहुंच जाया करती थी। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला जब प्रियंका अपने को-एक्टर शाहरुख खान के साथ जयपुर में क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने टाइट फिटिंग वाली सफेद रंग की बटन-डाउन शर्ट को पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने काली रंग की लेगिंग के ऊपर Pleated डेनिम मिनी स्कर्ट को स्टाइल किया था। यही नहीं, प्रियंका के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने फुल आस्तीन वाली शर्ट के साथ एक बीडेड लेयर्ड नेकलेस, buckled ब्लैक बेल्ट और ओवरसाइज्ड धूप के चश्मे पहने हुए थे। वहीं, बात करें शाहरुख खान की तो उन्होंने क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिए ओवरसाइज्ड धूप के चश्मे के साथ नीले रंग की कढ़ाई वाली शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ पेअर किया था। वैसे आपको बता दें कि लेगिंग के ऊपर स्कर्ट पहनना तब ट्रेंड में था, लेकिन अधिकतर लोगों को इस फैशन से हमेशा से ही नफरत रही है। हालांकि, जब प्रियंका ने इस ड्रेसिंग रवैये को अपनाया तो हर कोई उन्हें देख बस सोच में पड़ गया था कि आखिरकार प्रियंका ऐसे कपड़ों को पहनने के लिए मान कैसे गईं। खैर, इसे फैशन ब्लंडर कहना ज्यादा सही होगा, ऐसा इसलिए जो लोग प्रियंका के फैशन स्टाइल को फॉलो करते हैं उनके लिए 'देसी गर्ल' की यह तस्वीर किसी मिस्टेक या फैशन ब्लंडर से कम नहीं थी। वैसे आपका इस तस्वीर को देखकर क्या कहना है? हमें जरूर बताएं।

बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद कियारा आडवाणी से ज्यादा हुई थी उनकी सफेद ड्रेस की चर्चा, 3.50 लाख का पर्स भी हुआ था वायरल July 30, 2020 at 11:58PM

पर इस बार कोरोना वायरस के चलते बाहर पार्टी भले ही थ्रो नहीं कर पा रही हैं, लेकिन एक बात तय है कि यह अदाकारा इसे किसी ने किसी वे में स्पेशल जरूर बना रही होगी। वैसे पिछले साल जब कियारा ने बर्थडे की पार्टी की थी, तो उसमें उनके क्लोज फ्रेंड्स से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नामी चेहरे भी शरीक हुए थे। हालांकि, जिस चीज की इस दिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी, वे कियारा के कपड़े और उनका लाखों का पर्स था। इस ग्लैमरस अदाकारा ने अपने बर्थडे के लिए भी सुपर ग्लैमरस लुक ही चुना था। उन्होंने वाइट कलर का स्पैगटी स्लीव्स क्रॉप टॉप पहना था। इसमें डीप कट नेकलाइन डिजाइन थी। इसे उन्होंने पेंसिल स्कर्ट के साथ मैच किया था, जिसमें नीचे की ओर सटल फ्लाउंस स्टाइल दिखाई दे रही थी। यह बॉडीफिड ड्रेस कियारा के टोन्ड फिगर को काफी कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। कियारा ने इसके साथ मिनिमम जूलरी लुक रखते हुए, गले में पतला गोल्डन चोकर नेकपीस पहना था। इसके साथ उन्होंने हाथों में गोल्ड रिंग्स पहनी थीं। ऐक्ट्रेस ने अपने मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए, चीक्स को हल्का ब्लश्ड लुक दिया था और बालों को स्ट्रेट ऐंड स्लीक वे में स्टाइल किया था। कियारा ने इस ड्रेस के साथ न्यूड पंप्स पहने थे। अब बात करें इस लुक की सबसे बड़ी हाईलाइट की, तो वह कियारा का पर्स था। Chanel का यह वेस्ट बैग लेदर से बना था। वाइट कलर के इस पर्स पर मल्टिपल गोल्डन चेन्स थीं और स्ट्रैप पर भी गोल्डन वर्क था। यह बैग कियारा के ग्लैमरस लुक में परफेक्ट ब्लिंग एलिमेंट ऐड कर रहा था। वैसे कियारा का यह बैग न सिर्फ स्टाइल के कारण बल्कि अपनी कीमत के कारण भी बाद में वायरल हुआ था। Chanel के इस वाइट लेदर पर्स की कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है, जिसमें एक आम इंसान बिना कमाए भी आराम से कई महीने काट सकता है।

Thursday, July 30, 2020

इस बार 'कचरे के डिब्बे’ नहीं, 'पत्ता गोभी' पर आया मलाइका अरोड़ा का दिल July 30, 2020 at 08:18PM

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन के नाम से मशहूर उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्हें इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक को बेहद स्टाइल के साथ कैरी करने के लिए जाना जाता है। भले ही मलाइका को कुछ समय से बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है लेकिन ओटीटी और रेड कार्पेट पर उपस्थिति ही इस मुन्नी को फेमस करने के लिए काफी है। 36 वर्षीय अभिनेत्री मजेदार बीएफएफ होने के साथ-साथ स्टाइलिश सेलिब्रिटी मॉम भी हैं, जो अपने लुक्स के साथ कोई एक्सपेरिमेंट करने से नहीं कतरातीं। हालांकि, वो बात अलग है कि कभी-कभी एक्ट्रेस का फैशन इतना वियर्ड होता है कि जो दूसरों के लिए कम बल्कि उनके लिए ज्यादा सिर दर्द बनता दिखाई देता है। हिट-एंड-फिट दिखने वाली मलाइका अरोड़ा के साथ भी इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वह इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करने के लिए मंच पर जा पहुंचीं। इस दौरान मलाइका एक ऐसी ड्रेस को पहने नजर आईं, जिसकी तुलना उन्होंने खुद पत्ता गोभी से कर दी। डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के लिए इस बार मलाइका ने Wihlja की डिज़ाइन की हुई की मिनी ग्रीन रफल्ड ड्रेस पहनी हुई थी, जिसे Maneka Harisinghani ने स्टाइल किया था। मलाइका के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने इस मिनी रफल्ड ड्रेस के साथ Viange Vintage के कलेक्शन से ब्लैक चैनल स्टड्स भी डाले हुए थे। यही नहीं , मलाइका ने ब्लैक स्टॉकिंग्स और ब्लैक पंप्स के जरिए अपने ओवरऑल लुक को कम्पलीट किया। वहीं, एक नजर डालें इस ड्रेस पर तो मलाइका की कमर बीचों-बीच एक ब्लैक बेल्ट बंधी हुई थी, जो ड्रेस में बने रफल्ड को उभारने का काम बहुत अच्छे से कर रही थी। खैर, जैसे ही मलाइका इस इवेंट में पहुंचीं हर किसी ने उनकी तुलना पत्ता गोभी से कर दी। मलाइका की यह ड्रेस पत्ता गोभी का एक हाई फैशन एडिशन प्रतीत होता है। हालांकि, हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि मलाइका इस ड्रेस में हसीन नहीं लग रही थीं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस को खुद ही अपना स्टाइल सेंस हजम करने में समय लग गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार ट्रोलर्स ने नहीं बल्कि मलाइका ने खुद ही अपनी ड्रेस के मजे लिए। मलाइका ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस ड्रेस को बंद गोभी बता दिया। यही नहीं, एक मजेदार कैप्शन लिखते हुए मलाइका ने कहा-मैं बहुत गंभीरता से शाकाहारी हो रही हूं... #cabbagepatch #gogreen #stylishlyGreen #PattaGobi”. हालांकि, जब भी स्टाइल सेंस की बात आती है तो हम मलाइका के इंस्टाग्राम हैंडल को खंगालने से पीछे नहीं रहते, लेकिन ऐसी ड्रेस को पहनने से तो हम भी बचना चाहेंगे। वैसे आपको मलाइका की यह ड्रेस कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें।

सारा अली खान ने सौतेली मां करीना कपूर से मिलने के लिए पहना बेहद सस्ता कुर्ता, इतने में आप भी ला सकती हैं घर July 30, 2020 at 06:04PM

सैफ अली खान की लाडली () ने हमेशा ही अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया है। चाहे वह कैजुअल आउटिंग पर निकली हों या मुंबई की तेज बारिश में साइकिल राइड का मजा ले रही हों, सारा कभी भी अपने फैशन विकल्पों से लोगों को इम्प्रेस करना नहीं भूलतीं। हालांकि, सारा की ऑफ-ड्यूटी ड्रेसिंग पर एक नजर डालें तो आप देखेंगे कि उन्हें इंडियन अटायर से कुछ ज्यादा ही लगाव है, जिसे वह हर मौके पर कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसा ही हमें बीती दो रात पहले देखने को मिला जब सारा अपनी सौतेली मां से मिलने पहुंची। लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक 2.0 में जहां अभी भी चीजों को सामान्य होने में काफी समय लग रहा है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स अब अपने-अपने काम पर लौटने की तैयारी में हैं। हालांकि, जहां कुछ एक्टर्स ने काम शुरू भी कर दिया है तो वहीं कुछ हस्तियां घर से बाहर निकल स्टाइलिश गोल्स देने में लगी हुई हैं, उन्हीं में से एक सारा अली खान भी हैं, जिन्होंने एक दिलचस्प कुर्ता सेट पहन फैंस को एक बार फिर इंडियन वियर को इतने ग्रेस के साथ पहनने के लिए मजबूर किया। भाई इब्राहिम अली खान के साथ करीना कपूर की होम विजिट के लिए सारा अली खान ने एक हल्का कुर्ता और शरारा सेट चुना था, जिसमें बना ब्लॉक प्रिंट हर किसी को उनकी तरफ लुभा रहा था। सिर से पैर तक पीले रंग का यह मोनोटोन वाला कुर्ता स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद सस्ता भी है। जी हां, लेट नाइट होम विजिट के लिए सारा अली खान ने अपने कम्फर्ट को सबसे ऊपर रखा था, जिसके लिए उन्होंने मैच टू मैचिंग ओवरलुक में जाना पसंद किया। सारा के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने अपने ब्लॉक प्रिंट कुर्ता सेट के साथ पीले रंग की चूड़ियां और फ्लोरल जूतियों को डाला हुआ था, जिसके साथ उन्होंने बहुरंगी (कई रंगों वाला) मिक्स-एंड-मैच प्रिंटेड टोट बैग भी साथ में कैरी किया था। एक तरह से कहें तो सारा का यह लुक इंडियन अटायर में कंट्रास्टिंग पॉप को जोड़ने का काम कर रहा था। वैसे आपको बता दें सारा की यह ड्रेस अंडर थाउसंड में है। जी हां, सारा जैसा यह कुर्ता सिर्फ 900 रुपए में आ जाएगा। हम जानते हैं रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक है। ऐसे में आप भी कुछ हटकर पहनने का मन बना रही होंगी तो आप चाहें तो सारा अली खान की तरह इस आकर्षक रंग के कुर्ता-सेट को घर ला सकती हैं। इस कुर्ता सेट को खरीदने के लिए आप Ajio या Myntra की वेबसाइट पर Anouk के कलेक्शन को चेक कर सकती हैं, जिस पर हूबहू इसी डिज़ाइन के कई कुर्ते मौजूद हैं। अगर आप सारा जैसी जूती को भी लेना चाहती हैं तो Fizzy Goblet से ले सकती हैं।

Marc Jacobs On Self-Expression And Being “Perfectly Imperfect”

“It’s always been hard to tell my story because my story always changes, and it’s always about really honoring all of these impulses rather than having this strict signature [style],” Marc Jacobs tells me. “The one thing that I am consistently doing is being inconsistent. I am consistently inconsistent. So that’s like saying, ‘I am perfectly imperfect. I am perfect as I am.’”

We’re on a video call to talk about the designer’s newest chapter, a fragrance called Perfect, but our conversation quickly evolves into one about self-expression and creativity in fashion. “I think designers could be different if they encouraged more style and passion and more individuality rather than conforming,” he says. “Acknowledging and appreciating people who celebrate their individuality and who are free to express themselves and tell their stories instead of saying, ‘This is what you should aspire to,’ or ‘That is what you should aspire to, and that is the ideal.’”

With the new fragrance, Jacobs is looking to amplify the message of individualism, and redefine what “perfect” means. Fifteen years ago, the designer got a tattoo with the word on his right wrist: “I look at it every day to remind me that I am perfect as I am.” He also points to the I Ching saying “I am a perfect being, in a perfect world, where everything that happens benefits me completely,” as inspiration. “I am in a state of becoming and a state of being always, and whatever that state is, is perfect,” he says of what he takes away from the message. “It’s the way it’s meant to be, it’s the way I am meant to be. And I don’t aspire to any model of perfection because as I am, in this moment, in this world, it’s perfect.”

This mindset extends to the fragrance campaign which sees Lila Moss — a model and the daughter of Kate Moss who has appeared in Marc Jacobs campaigns in the past — alongside 42 other models and individuals who were handpicked by Jacobs through an open social media casting call. “People submitted these videos of them talking about what the word ‘perfect’ meant to them,” he says. “We then called in a bunch of people, and I got to meet them, and I found that there were certain people that I immediately related to, that I had good banter with and I appreciated what they brought. Like, they walked into the studio, and I was like, ‘You’re perfect as you are. I want you to be a part of this story.’” According to Jacobs, there was no one quality that drew him to the group selected: “What was exciting to me was that they were each very unique in their own way with the qualities they brought in.”

For the styling of the campaign, which took three days, Jacobs and his team went into the fashion archives. “We pulled some clothes from past collections that we thought were colorful, and then we also picked a rack of our vintage archive, clothes that we always looked at and always go back to, like the slip dresses,” he says. Alongside stylist Katie Grand, he then let the models pick the type of looks they wanted to wear. “There was just this huge, huge wardrobe room, and it was like kids in a candy store. Everybody just gravitated towards what they wanted. Alek Wek went directly for this, like, fluid jumpsuit from the ‘70s collection we did many years ago,” he says. “[Precious Lee] wanted to wear the mesh sequin dress that Miley [Cyrus] wore to the Met [Gala in 2013]. Everybody just did their own thing, and it was great. It was just very alive with that desire to express oneself and to feel good about oneself as you are.”

When it came to the bottle design, Jacobs used a process not unlike one for a fashion look. “I wanted some attributes of a classic fragrance bottle, but I wanted it to be chopped up, and I wanted it to become more of an eccentric and charming representation of a classic bottle,” he says. The final design is a dome-like bottle with a crystal-cut cap featuring a collection of mismatched charms ranging from a domino piece to a bow and banana. For the latter, Jacobs also went into the archives and dug through a box of charms left over in the design room. “We just kind of got some clay and an old, classic fragrance stopper, and we put a big clump of clay, and I started shoving random things,” he says. “I was just rummaging through the box, and there was, like, a heart locket, and then the blocks with the ‘MJ.’” They were all just kind of things that may have some meaning to me, but they were really a very instinctive, in-the-moment collage of bits and pieces of things that I just had at hand that I wanted to use to make this bottle cap.” He calls the process “very organic and instinctive,” adding that “there was a lot of love and a lot of instinct and a lot of whim that went into it, and I think that’s where it gets its charm.”

It indeed feels like it has the Marc Jacobs touch; a whimsy, irreverent quality that is simultaneously a rejection of tradition and an ode to it — something that often comes up in Jacobs’ fashion work. “The idea of looking at something and wanting to change it or tweak it, it’s just in my nature. I like to actually make things, and I like to design things, and I like to re-design things, and I like re-envision things. And there’s a part of me that loves these sort of steady classics, and I like fucking with them, and I like tweaking them and playing with them. I like creating something new and bringing old things together, and mixing them up. That’s kind of the approach that I’ve worked with since forever,” he says. “It’s just always been a mishmash of different impulses and instincts, and I feel like this is the most current version of that thinking.”

That indeed translates to the campaign, which includes a video and a collage of portraits and vignettes showcasing the individuality of the large cast. “No one person is perfect in this — they’re all perfect. It’s not about any individual, it’s about the collective,” he says. “I feel like it expresses self-expression and creativity, and it validates this idea of style and individuality, and I think that’s something that fashion has missed for many, many years. It’s always like, ‘Oh, if you want to belong, you have to look like this, you have to be like this,’ and I just feel like this is a project where we said, ‘No.’”

Yet, again, it seems like we aren’t talking about fragrance anymore.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Marc Jacobs Is Back With A New Brand

In The Pandemic, Sally LaPointe Rebranded

Misha Nonoo Reimagined Its Beloved Shirt

एक से बढ़कर एक हैं जाह्नवी कपूर के ये साड़ी लुक्स, रक्षाबंधन पर खास दिखने के लिए करें ट्राई July 30, 2020 at 02:36AM

रक्षाबंधन पर वैसे तो लड़कियां ट्रेंडी क्लोद्स पहनना पसंद करती हैं, लेकिन क्यों न इस बार राखी पर साड़ी पहनी जाए? अगर आपको लगता है कि ये ट्रडिशनल लुक आपको बोरिंग लुक देगा, तो आप जरा जाह्नवी कपूर के इन साड़ी लुक्स पर नजर डाल लें। इनमें आप देख सकेंगी कि अगर आप भी इस अदाकारा की तरह इस स्टाइल को अपनाएंगी, तो आप raksha bandhan पर कितनी खूबसूरत दिख सकती हैं। बांधनी साड़ी जाह्नवी कपूर ने एक इवेंट के लिए मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की बांधनी साड़ी पहनी थी। यह सिल्क मटीरियल से बनी थी। ड्यूल टोन वाली इस साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन फ्रिंज डिजाइन दी गई थी। वहीं ब्लू ऐंड ग्रीन शेड की ओवरऑल डिजाइन में भी गोल्ड प्रिंट ऐड किया गया था। इस लुक को जाह्नवी ने स्क्वेर नेकलाइन और स्लीव्सलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था। जूलरी में उन्होंने सिंपल की जगह स्टेटमेंट चोकर पहना था और बालों को लूज बन में स्टाइल किया था। जॉर्जेट साड़ी जॉर्जेट की साड़ी लाइटवेट होने के साथ ही प्लीट्स को काफी शानदार फॉल भी देती है। जाह्नवी की इस रानी पिंक कलर की साड़ी में गोल्डन बॉर्डर लगी थी और बाकी ऐरिया को प्लेन ही रखा गया था। उन्होंने इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना और इसे स्टेटमेंट नेकलेस के साथ मैच किया था। जाह्नवी ने हार से मैच करती रिंग भी पहनी थी। वहीं उनके बालों को ब्रेड में स्टाइल किया गया था। साड़ी पर कढ़ाई का काम एक कार्यक्रम के लिए जाह्नवी ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसकी बॉर्डर पर लाल एम्ब्रॉइडरी और सीक्वंस वर्क किया गया था। यह साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के साथ ही उसमें ब्लिंग एलिमेंट भी जोड़ रहा थे। जाह्नवी ने इसके साथ डीप कट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था और बालों को बीच वेव हेयरस्टाइल दी थी। पिंक शिफॉन साड़ी जाह्नवी ने जब इंस्टाग्राम पर पिंक साड़ी लुक शेयर किया था, तो फैन्स तस्वीरें देख क्रेजी हो गए थे। अर्पिता मेहता की डिजाइन की इस गुलाबी साड़ी में बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज पर कलरफुल थ्रेड वर्क किया गया था, जो उसे बेहद सुंदर लुक दे रहा था। साड़ी के साथ जाह्नवी ने पोल्की मांग टीका और बैंगल्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों को वेवी लुक में स्टाइल किया था। कांजीवरम साड़ी कांजीवरम साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसके साथ आप कोई गहना ना भी पहनें, तो भी यह खूबसूरत लुक देती है। जाह्नवी भी दो मौकों पर इस सिल्क की साड़ी में नजर आ चुकी हैं। दोनों ही लुक्स में उन्होंने साड़ी के साथ डीसेंट लुकिंग ब्लाउज को मैच किया था।

छोटी सी डेनिम फ्रॉक पहन, प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपना क्यूट साइड July 29, 2020 at 08:59PM

प्रियंका चोपड़ा को भले ही मैच्योर पर्सन माना जाता है, लेकिन यह अदाकारा भी कभी-कभी अपना क्यूट साइड दिखाने से परहेज नहीं करती है। इंस्टाग्राम पर शेयर लेटेस्ट तस्वीर में भी ऐक्ट्रेस का कुछ ऐसा ही प्यारा सा अंदाज देखने को मिल रहा है। फैन्स के साथ शेयर किए गए लेस्टेस्ट पोस्ट में प्रियंका डेनिम की शॉर्ट लेंथ ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। स्क्वेर शेप नेकलाइन और लूज फिट स्लीव्स वाली इस आउटफिट में लाइट प्लीट्स पैटर्न देने के लिए बिलो द बस्ट और वेस्ट ऐरिया पर हॉरिजॉन्टल स्टिच की गई थी। शोल्डर्स पर परफेक्ट फिट वाली इस यह ड्रेस ऐ-कट डिजाइन की थी, जिसे मिडरिफ पोर्शन से बॉडीफिट की जगह फ्री-फॉल लुक दिया गया था। डेनिम की इस शॉर्ट ड्रेस के साथ प्रियंका ने अपने मेकअप को नैचरल रखा था और फेवरिट डार्क चेरी कलर की लिपस्टिक लगाई थी। प्रियंका ने तस्वीर के लिए जिस तरह से ड्रेस को पकड़कर पोज दिया था, वह काफी क्यूट लग रहा था। वैसे पीसी ने एक स्मॉल क्लिप भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैन्स को अपने नए वर्क प्रॉजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस क्लिप में प्रियंका वाइट कलर की लिनेन फैब्रिक की ड्रेस पहनी नजर आईं। इसमें भी इलास्टिक स्टिच से प्लीट्स पैटर्न दिया गया था, वहीं स्लीव्स को पीसेंट स्लीव्स डिजाइन दी गई थी। प्रियंका की डेनिम और लिनेन ड्रेस, दोनों ही आपके लिए वर्क फ्रॉम होम के लिहाज से परफेक्ट चॉइस हो सकती है और अगर आप चाहें, तो इन्हें दोस्तों के साथ होने वाले विडियो कॉल के दौरान भी पहन सकती हैं।

हाथों में मेहंदी-लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर भरकर जब शादी के तुरंत बाद काम पर निकल गईं प्रियंका चोपड़ा July 29, 2020 at 08:40PM

कहते हैं मोहब्बत में डूबा हुआ पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करता रहता है। कभी अल्फाजों से, कभी जज्बातों से तो कभी तस्वीरों से, और ऐसा हो भी क्यों न। यही वह समय होता है जब प्यार के पंछी दुनिया की सुधबुध छोड़ बस सारा समय एक-दूसरे के साथ बिताने को बेताब रहते हैं। लेकिन जरा सोचिए जब शादी के तुरंत बाद आपकी पत्नी या पति आपको छोड़ काम पर निकल जाए तो फिर क्या। हमारी तरह सोच में पड़ गए न आप भी। ऐसा ही हमें और के साथ देखने को मिला, जिन्होंने अपना हनीमून पीरियड एन्जॉय करने के बजाए शादी के तुरंत बाद काम पर जाना ज्यादा पसंद किया। साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ जोरों-शोरों से शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका चोपड़ा की शादी को अभी जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही हुए थे कि वह नई दिल्ली में एक डेटिंग ऐप को लॉन्च करने पहुंच गईं। हालांकि, प्रियंका को यूं एकदम से काम पर आता देख कर किसी के लिए काफी हैरान करने वाला था, लेकिन नई दुल्हन के स्टाइल ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया। जी हां, न्यूली मैरिड यानी प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट में लंदन की फेमस ब्रांड Ralph and Russo की डिज़ाइन की हुई व्रैप पीच ड्रेस में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने न्यूड सॉफ्ट टोन मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था। इस ड्रेस की सबसे अच्छी बात यह थी कि वह प्रियंका के मंगलसूत्र और मांग में लगे सिंदूर को काफी अच्छे से उभारने का काम कर रही थी। वहीं, कमर के बीचों-बीच लगी गोल्डन चेन प्लेटेड बेल्ट उनके परफॉस्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थी। भले ही यह इवेंट पूरी तरह से विदेशी था, लेकिन इस दौरान भी वह गोल्ड चेन वाला टीयर शेप्ड डायमंड मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाना नहीं भूलीं। प्रियंका के देसी अंदाज़ की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। वहीं, बात करें निक जोनस की तो वह ग्रे सूट के साथ नीली टीस पहने हुए दिखाई दिए। खैर, हम तो यही कहेंगे कि अभी प्रियंका के हाथों से मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि वह अपने काम की तरफ निकल पड़ीं। हालांकि, प्रियंका का यह स्टाइल वर्किंग नई दुल्हनों के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप भी अपनी शादी के बाद अपने फ्रेंड्स या कलीग्स के साथ पार्टी की योजना बना रही हैं तो इस तरह से खुद को स्टाइल करना न भूलें।

Wednesday, July 29, 2020

जब होने वाली सास नीता अंबानी के कहने पर राधिका मर्चेंट ने पहनी साड़ी July 29, 2020 at 06:14PM

आज के समय में अपने लिए सबसे महंगी और हटकर ड्रेस खरीदना अब एक क्लिच कॉन्सेप्ट बन गया है, ऐसा हो भी क्यों ना जब आप निश्चित रूप से किसी डिजाइनर ड्रेस को पहनते हैं तो उसकी चमक वाकई देखने लायक होती है। हालांकि, हम में से बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो हमेशा अपनी अलमारी में एक डिजाइनर अटायर रखने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपने प्रशंसकों को अपनी सहज ड्रेसिंग से अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, उन्हीं में से एक हैं, जो कभी भी अपने स्टाइल से हमें निराश नहीं करतीं। की होने वाली 'छोटी बहू' यानी राधिका मर्चेंट यूं तो जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की नजर आती हैं, लेकिन पारंपरिक फैशन-फॉरवर्ड सिल्हूट्स के लिए उनकी अलमारी में एक खास जगह है। हालांकि, राधिका ने हमेशा ही अपनी सार्टोरिक पिक्स के साथ अपने फैशन गेम को आगे बढ़ाया है। लेकिन जब भी बात आती है होने वाली सास नीता अंबानी और ननद के स्टाइल स्टेटमेंट को मैच करने की तो वह इस बात को अच्छे से जानती हैं कि कैसे उन्हें दूसरों को खुश करना है। ऐसा ही हमें तब देखने को मिला जब वह अपने ससुराल वालों के साथ करीना कपूर के भाई अरमान जैन के रिसेप्शन में पहुंचीं। यूं तो नीता अंबानी अक्सर ही परिवार के बाकी सदस्यों की तरह राधिका मर्चेंट को मीडिया से रूबरू कराती रहती हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ी खास थी। अरमान जैन-अनिशा मल्होत्रा के रिसेप्शन पार्टी में इस बार नीता अंबानी के साथ-साथ उनके परिवार के बाकी सदस्य भी शामिल हुए थे, जिसमें राधिका मर्चेंट के स्टाइल ने हर किसी को उनका कायल कर दिया। जी हां, इस दौरान राधिका मर्चेंट सीक्विन साड़ी में नजर आई थीं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उनका यह स्टाइल एकदम होने वाली नई बहू के जैसा था। इस पार्टी के लिए राधिका मर्चेंट फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई सीक्विन साड़ी पहनकर पहुंची हुई थीं, जिसके साथ फ्लोरल बोटकट ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। वहीं, बात करें उनके ओवरऑल लुक की तो उन्होंने अपने इस रोमांटिक पहनावे को पूरा करने के लिए नाजुक साजो-सज्जा का विकल्प चुना, जिसे उन्होंने हीरे का हार और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पेयर किया। हालांकि, राधिका मर्चेंट के इस मोनोक्रोम साड़ी का मुख्य आकर्षण उनका डिज़ाइनर ब्लाउज था, जिसे परफेक्ट तरीके से फ्लॉन्ट करने के लिए उन्होंने अपने साड़ी के पल्लू को कमर की साइड से बाएं हाथ की तरफ ड्रेप किया हुआ था। खैर, सटल मेकअप के साथ हमें तो राधिका का यह अवतार काफी पसंद आया।अगर आप चाहें तो आने वाले शादी के मौसम के लिए राधिका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

इस रक्षाबंधन, बॉलिवुड के इन स्टाइलिश भाई-बहनों से लें स्टाइल इंस्परेशन July 29, 2020 at 12:01AM

राखी का त्यौहार अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस बार के हालात कोविड-19 के कारण जरूर बदले हुए होंगे, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप भाई-बहन के स्नेह को दिखाते इस फेस्टिवल को घर पर सेलिब्रेट न करें। रक्षाबंधन के दिन आप और आपका भाई हमेशा की तरह ही खास लग सकते हैं और इसके लिए बॉलिवुड के स्टाइलिश भाई-बहनों से इंस्परेशन लिया जा सकता है। अर्जुन कपूर ऐंड सिस्टर्स इस राखी आप कपड़े न ले पाई हों, तो टेंशन की कोई बात नहीं है। रक्षाबंधन पर इस बार आप अपने पुराने फेस्टिव कपड़ों को री-यूज कर सकती हैं। अगर आपके पास कोई लहंगा या भारी सूट रखा हो, जिसे आपने एक-दो बार ही किसी वेडिंग में पहना हो, तो इस बार उसे राखी पर पहनें और खुद को स्पेशल फील करवाएं। इसी तरह लड़के भी अपनी पुरानी या पापा की अलमारी में से उनकी कोई प्लेन शेरवानी ट्राई कर सकते हैं। अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन अभिषेक और श्वेता की तरह आप अपने स्टाइल को मिनिमम रखते हुए भी खास लग सकते हैं। भाई-बहन चाहे तो कॉन्ट्रास्टिंग मैचिंग क्लोद्स पहन सकते हैं। जैसे इस तस्वीर में श्वेता बेबी पिंक सूट और सिल्वर टॉप पहनी दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर अभिषेक कलरफुल कुर्ता और ब्राइट रेड जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान और सोहा अली खान अगर आपको इस बार एलिगेंट लुक ट्राई करना है, तो इसके लिए लड़के सैफ के इस लुक की तरह कुर्ता और नेहरू जैकेट पहन सकते हैं। वहीं बहनें सोहा की तरह लाइट वर्क वाला सूट और उसके साथ मिनिमम जूलरी लुक ट्राई कर सकती हैं। इब्राहिम अली खान और सोहा अली खान अगर आपको फुल ऑन फेस्टिव लुक चाहिए, तो इसके लिए लड़के वर्क वाला कुर्ता पहन सकते हैं। वहीं लड़कियां चाहें, तो शॉर्ट अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं। वैसे अगर वे चाहें, तो अपनी पिछली दिवाली के ट्रडिशनल कपड़ों को भी कैरी कर सकती हैं। कपूर फैमिली का ऑल वाइल लुक क्यों न इस बार आप एक थीम को फॉलो करें? कोई एक रंग चुनें और भाई-बहन व पूरा परिवार एक जैसे रंग के कपड़े पहनें। ऐसे में अगर क्लोद्स पुराने भी हों, तो भी मैचिंग की ये फीलिंग उन कपड़ों को भी खास बना देगी। प्रियंका और सिद्धार्थ चोपड़ा लड़के अगर चाहें तो वेलवेट जैकेट या फिर शर्ट और ब्लेजर ट्राई कर खुद को फॉर्मल लुक में स्टाइल कर सकते हैं। वहीं लड़कियां चाहें, तो प्रियंका की तरह साड़ी लुक या फिर स्टाइलिश टॉप ऐंड जींस लुक ट्राई कर सकती हैं।

Tuesday, July 28, 2020

रणबीर कपूर के लिए बदला आलिया भट्ट का स्टाइल, कभी सूट तो कभी साड़ी में आ रही हैं नजर July 28, 2020 at 07:59PM

आठ साल पहले जब ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखे तो हर कोई उनकी सर्टोरियल चॉइस को देख मंत्रमुग्ध हो गया था। हालांकि, शुरुआती दिनों में आलिया ज्यादातर बॉल गाउन, टॉप-स्कर्ट और टाइट फिटिंग ड्रेसेस में ही नजर आती थीं लेकिन जब से उन्होंने का हाथ क्या थामा, उनके ड्रेसिंग स्टाइल में एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। अगर आप आलिया की पिछली कुछ स्टाइल फाइल्स पर एक नजर डालेंगे तो देखेंगे कि इन दिनों एक्ट्रेस का झुकाव टाइट एंड बोल्ड ड्रेसेस को छोड़ सूट-साड़ी की तरफ ज्यादा बढ़ा है। इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब से अपने रिश्ते पर मोहर क्या लगाई कि हर कोई बस उन्हें जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधता हुआ देखना चाहता है। खैर, इन दिनों आलिया को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है, तभी तो बदली-बदली आलिया अब मिनी ड्रेसेस में कम बल्कि सूट और साड़ी में ज्यादा नजर आ रही हैं। यही नहीं, आपने गौर किया हो तो आलिया रणबीर के संग ज्यादातर एक से बढ़कर एक सूट-साड़ी और लहंगे में दिखाई देती हैं। यही नहीं, पिछले साल यानी 2019 के New 18 REEL Movie Awards में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जब आलिया फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई रेड डेस्टिनेशन कलेक्शन साड़ी को पहनकर पहुंची थीं। इस साड़ी में आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। सटल मेकअप के साथ लॉन्ग झुमके और मिडिल पार्टेड बन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। वहीं, दूसरा मौका तब देखने को मिला जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पिछले साल अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी की पूजा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे थे। इस दौरान आलिया फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई गोल्डन गोटा पट्टी के बॉर्डर वाली पिंक एंड येलो फ्लोरल साड़ी में दिखाई दी थीं, जिसके साथ सटल मेकअप और लॉन्ग डैंगलर्स उनके लुक को उभारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। यही नहीं, कलाई के चारों ओर लपेटे हुए पल्लू के साथ कॉन्ट्रास्टिंग पिंक ब्लाउज उनके चेहरे की चमक को बढ़ा रहा था। यही नहीं, । रणबीर कपूर की बुआ के फंक्शन में अपनी होने वाली सास के साथ शरीक होने पहुंची आलिया इस दौरान मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पेस्टल पिंक और ग्रीन लहंगा लहंगा पहने नजर आई थीं, जो उन्हें स्टन्निंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। सटल मेकअप के साथ पीच लिपकलर और माथे पर मांग टीका और ब्लैक बिंदी उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे। खैर, यह पहली बार नहीं हैं जब रणबीर के लिए स्टाइल का स्टाइल यूं बदला-बदला दिखा हो। अभिनेत्री इन दिनों रणबीर संग इंडियन वियर को पहनना ही ज्यादा प्रेफर कर रही हैं। हालांकि, ऐसा करते देख एक बात तो साफ़ हो गई कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के वेस्टर्न लुक से ज्यादा एथनिक लुक्स पर फिदा हैं।

जब लाल जोड़े में कटरीना कैफ को देख बढ़ी विक्की कौशल की धड़कनें, तो शर्म से लाल हो गए थे एक्टर July 28, 2020 at 05:47PM

‘छुपाना भी नहीं आता जताना भी नहीं आता, हमें तुमसे मोहब्बत है बताना भी नहीं आता....’ बॉलीवुड गलियारे में जब भी कोई नया रिश्ता बनता है, तो प्यार में डूबे दो दिलों के चेहरे की चमक देखने लायक होती है। ऐसा ही हमें पिछले कुछ दिनों से और विक्की कौशल के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है, जो न तो यह मानने के लिए तैयार हैं कि उनके बीच कुछ तो जरूर है और न ही दोनों इस बात को छिपा पा रहे हैं। जी हां, जब से विक्की कौशल ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा कि कैटरीना कैफ को देखकर उनकी धड़कनें बढ़ जाती हैं, तब से फैंस इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, विक्की कौशल की इस बात को पहले तो लोगों ने बड़े हल्के में लिया, लेकिन जब कटरीना को सुर्ख लाल जोड़े में सजा-धजा देख लोगों ने उनके एक्सप्रेशन पर गौर किया तो सारा मामला समझ आ गया। यूं तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर के चर्चे लंबे समय से चल रहे हैं, लेकिन एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में नजारा कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल, कटरीना कैफ इस दौरान सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए चटक लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में नजर आई थीं, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी था। हालांकि, कटरीना का यह रेड लहंगा देखने में भले ही बेहद सिंपल था लेकिन फुल-स्लीव वाला ब्लाउज और मैचिंग के एम्बेलिशमेंट दुपट्टे में लगे जड़ाऊ गोल्डन बॉर्डर उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था। बात करें अभिनेत्री के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने अपने इस पारंपरिक लुक को क्लासिक मेकअप के साथ, वाइट गोल्ड डायमंड इयरिंग्स और लाल बिंदी से कम्पलीट किया था। हालांकि, इस लुक में पहले कटरीना अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी में नजर आई थीं, लेकिन छिपते-छिपाते उन्हें और विक्की को कॉमन फ्रेंड की पार्टी में स्पॉट किया गया। जहां की वायरल तस्वीरों को देखकर हर किसी को हंसी आ गई। जी हां, कटरीना को इस ब्राइडल अवतार में देख मानो विक्की एकदम सुध-बुध खो बैठे। उनके फेस के एक्सप्रेशन उनकी नर्वसनेस को साफ बयां कर रहे थे। खैर, जो भी हो अगर विक्की की जगह कोई और होता तो शायद कटरीना को देख उसका भी उस समय वही हाल होता। वैसे आपका कटरीना के इस लुक को देख क्या ख्याल है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

How NIENMORE Is Helping Women In Juárez, One Tie-Dye Dress At A Time

In the Mexican city of Juárez — located south of El Paso, Texas — violence is rampant. Nearly 1,500 homicides occurred in 2019, and over 64 occurred in the first 26 days of 2020 alone, according to NPR. According to the Seattle Times, gender-based homicide is also prevalent here, with 31 of the 1,006 victims of gender-based homicides reported by the Mexican government in 2019 occurring in the Juárez area. Many cases of gender-based homicide go unreported every year in Juárez, a city that Vice referred to as the “epicenter of femicide.” It was in that first month of the year that 26-year-old artist and activist Isabel Cabanillas de la Torre of Juárez was shot and killed while riding her bike home. Her death sparked city-wide protests against femicide and violence, ranging from rape to kidnapping, toward women. At the gatherings, protesters chanted the phrase, “ni una mas,” which translates to “not one more.” 

The all-female team at NIENMORE — a saying that blends Spanish, Norwegian, and English words to say “not one more” — is also fighting for an end to violence against women in Juárez. Since 2017, the founders — artists Jane Terrazas and Lise Bjorne Linnert and Human Rights activist Veronica Corchado — have utilized garment production as a means to improve conditions for women. “The main idea was to create a safe space, better conditions in fair-trade employment, and personal and economical development for women,” Terrazas says. “We cannot eradicate violence, but we can create conditions that give women opportunities.”

According to Terrazas, the situation in Juárez, a city long plagued by drug-related violence, “has not changed in the last 25 years,” with women continuing to face violence and uncertainty. “We live in a country that is going through a period of social decomposition and corruption at all levels of government, so much so that justice and respect for our rights as women cannot be accessed,” Terrazas says. There is also the exploitation of women in the factories — that is, if they can even find jobs there to support themselves and their families. “It is a cultural problem rooted and perpetuated by many factors,” Terrazas says. “One of them is due to the construction of toxic masculinity [in the workplace, which is] sustained by the same behavior in culture and education.” She points back to the government as another factor.

The women working at NIENMORE aren’t immune to these inequalities. But, according to Terrazas, the NIENMORE studio often doubles as an escape from the violence in Juárez. “You can feel a community atmosphere, mutual support, relaxation, everything flows in harmony, slow but with a healthy spirit,” Terrazas explains. At their office and studio, the NIENMORE team — which along with Terrazas, Bjorne Linnert, and Corchado, includes 10 other Juárez-based women — merges activism, fashion, and art by producing garments “conceived to create awareness, fairness, and hope,” according to the brand’s mission statement. Their goal is to create a sustainable method of producing clothing that will grant female workers with a fair income stream, while also providing them with the skills and confidence they need to achieve “long-term financial independence.” 

As for the clothing itself, NIENMORE hand makes everything from huipiles, which are cap-sleeved tunics traditional to Mexico and other Central American countries, to face masks and dresses made using plant-based dyes. All NIENMORE garments are produced using a slow fashion model, which the organization chose in an effort to “oppose the exploitation of workers in the hundreds of assembly factories located in Juárez.” According to the brand, one garment can take up to 60 hours to dye. Every worker in NIENMORE’s studio is taught each step in the production process, rather than making one person focus on the same tedious stitch or pattern for hours on end, as is done in many factories. That way, they’ll have a greater depth of knowledge into the craft as a whole. 

In the last few months, NIENMORE has focused its attention more directly on helping their employees become entrepreneurs by encouraging them to train other women in their neighborhoods the crafts that they’ve learned from their time with NIENMORE. “I think the difference between the factory model and NIENMORE is that this project allows for the working women to be the owners of the means of production,” Terrazas says. 

Despite the stylish hand-dyed selection, NIENMORE was never about clothes, nor do the founders want it to be considered a fashion brand. “The main objective is to foster personal and economic empowerment in a group of women who live in vulnerable conditions,” Terrazas says. And while gender-based violence in Juarez will likely continue until something is done by those in power, NIENMORE will continue to do its part in offering women opportunities and a safe space.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

How Women In Mexico Are Striking Against Femicide

Celebs React To International Women's Day

Netflix's 'The Search' Tells A Devastating Story

करीना कपूर की सिंपल सी दिखती इस ड्रेस को लेने की चाहत, बिगाड़ सकती है आपका बजट July 27, 2020 at 09:14PM

करीना कपूर खान अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। चाहे वह रेड कार्पेट पर हों या फिर घर में, उनके कपड़े हमेशा स्टाइलिश ही होते हैं। ऐसा ही कुछ तब भी देखने को मिला था, जब कुछ दिन पहले यह अदाकारा अपनी बड़ी बहन से मिलने पहुंची थी। करीना ने सिंपल लेकिन एलिगेंट लुकिंग ड्रेस चुनी थी, जो उन पर काफी अच्छी लग रही थी। हालांकि, ये बात जरूर है कि इस सिंपल सी ड्रेस को भी हर कोई ले पाए, यह थोड़ा मुश्किल होगा। ब्लू ऐंड वाइट कॉम्बिनेशन की ड्रेस करीना ने बहन करिश्मा के घर जाने के लिए जो ड्रेस चुनी थी, वह ब्लू ऐंड वाइट कॉम्बिनेशन की थी। इस मोजैइक प्रिंट वाली ड्रेस में बिशप स्लीव्स और डीप वी-नेकलाइन डिजाइन थी। ड्रेस में ग्लैमर टच उसमें दी गई स्लिट डिजाइन ऐड कर रही थी। यह ड्रेस पूरी तरह से ऑर्गैनिक सिल्क से बनी थी। अपनी इस कैजुअल आउटिंग के मुताबिक ही करीना ने बालों को मेसी बन में स्टाइल किया था। उन्होंने पैरों में भी सिंपल गोल्डन कलर के स्लिपऑन फ्लैट्स पहने थे। जूलरी के नाम पर उन्होंने सिर्फ अपनी एंगेजमेंट रिंग और गले में चेन पहनी हुई थी। ब्रैंड और प्राइस अब बात करें करीना के ड्रेस के ब्रैंड की, तो उन्होंने ये बजट क्लोदिंग बनाने वाली कंपनी H&M से ली थी। यह मैक्सी ड्रेस इस ब्रैंड के Conscious कलेक्शन का हिस्सा थी। इसमें थोड़ी हायर प्राइस के कपड़ों को शामिल किया गया था। दिखने में और ब्रैंड के मुताबिक भले ही आपको ये लगे कि यह ड्रेस तो सस्ती होगी, लेकिन ऐसा है नहीं। रिपोर्ट्स की मानें, तो करीब 13,500 रुपये है। तो अगर आपका भी इस ड्रेस को लेने का मन हो, तो अपने बजट को बिगाड़ने के लिए रेडी रहें।

पति अभिषेक के लिए पहले 'करवा चौथ' पर कुछ ऐसे तैयार हुई थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखने वालों की लग गई थी भीड़ July 27, 2020 at 08:00PM

‘आया रे आया चंदा अब हर ख्वाहिश पूरी होगी, चांदनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी’, अक्टूबर-नवंबर का महीना भारत में उत्सवों से भरा होता है, जहां दशहरे से लेकर दीवाली तक की धूम देखने को मिलती है, तो वहीं नवविवाहित दुल्हनें करवा चौथ का इंतजार करती हैं। ऐसा हो भी क्यों ना, करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिला के पति के लिए उसके प्यार का प्रतीक जो है। अपने पति की मंगल कामना और लंबी आयु के लिए हर सुहागिन महिला कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को करवा चौथ, करकरा या करक चतुर्थी का निर्जला व्रत करती है और इस व्रत का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि बॉलीवुड की शादीशुदा हसीनाएं भी इससे अछूती नहीं हैं। ऐसा ही कुछ हमें के साथ भी देखने को मिला जो अब से 12 साल पहले यानी शादी के बाद तुरंत बाद अपने पति अभिषेक बच्चन के लिए नई-नवेली दुल्हन की तरह पहला करवा चौथ मानने घर से बाहर निकली थीं। अपने नए-नए वैवाहिक जीवन का आनंद उठा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस दौरान पति अभिषेक के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा था, जहां परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। यही नहीं, ऐश्वर्या को पति अभिषेक और उनके ससुराल वालों यानी अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन के साथ घर की छत पर करवा चौथ की पूजा करते हुए स्पॉट भी किया था, जहां ऐश्वर्या ने पीले रंग साड़ी में हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं, जूनियर बच्चन इस दौरान सफेद कुर्ते में दिखाई दिए। अपने पहले करवा चौथ के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की हुई पीली रंग की कशीदाकारी साड़ी पहनी थी, जिसे चारों ओर चंद्रमा की कढ़ाई को उकेरा गया था, हालांकि ऐश्वर्या की साड़ी देखने में बेहद सिंपल थी लेकिन करवा चौथ जैसे फेस्टिवल के लिए उनका यह लुक एकदम परफेक्ट था। वहीं, बात करें उनकी ननद श्वेता बच्चन की तो वह भी अबू जानी के रेड एंड पिंक कढ़ाई वाले सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। खैर, ऐश्वर्या को यूं तो अभिषेक के लिए व्रत रखते हुए कई साल हो गए, लेकिन एक्टर ने भी साल 2018 में पहली बार ऐश के लिए करवा चौथ का व्रत किया था। वैसे आपको ऐश्वर्या राय बच्चन का यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Monday, July 27, 2020

साउथ के बड़े स्टार नितिन ने की शाही अंदाज में शादी, लाल शेरवानी और कांजीवरम साड़ी में ऐसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन July 27, 2020 at 06:31PM

साउथ के पॉप्युलर ऐक्टर नितिन ने 22 जुलाई को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शालिनी कंडूकुरी के साथ सगाई की थी और अब ये दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। इनकी शादी की तस्वीरें सामने आते ही, लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी है। साउथ इंडियन रिवाज से हुई इस वेडिंग में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही बेहद सुंदर परिधान में नजर आए। दूल्हे बने नितिन ने लाल रंग की शेरवानी पहनी थी, जिस पर सुनहरे धागों से बेहद सुंदर जरी वर्क किया गया था। इसके ऊपर उन्होंने मैचिंग स्टॉल भी लिया था। लाल कुर्ते के साथ नितिन में ऑफ वाइट कलर की धोती पहनी थी, जो कॉन्ट्रास्टिंग होते हुए भी लुक को परफेक्ट फिनिश दे रही थी। सिल्क की इस शेरवानी के ऊपर ऐक्टर ने मोतियों की लेयर्ड माला भी पहनी थी। बात करें दुल्हन शालिनी की, तो उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी। शालिनी ने ग्रे कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिस पर सुनहरा और गुलाबी वर्क किया गया था। इसकी बॉर्डर लाल रंग की थी और इसमें भी सुनहरे धागे जोड़े गए थे। साड़ी के साथ शालिनी ने लाल रंग का सिल्क का ब्लाउज पहना था, जिस पर गोल्डन कढ़ाई थी। ब्लाउज काफी हद तक नितिन की शेरवानी से मैच कर रहा था। शालिनी ने इसके साथ डायमंड ऐंड एम्रल्ड जूलरी पहनी थीं। उन्होंने गले में हेवी लुकिंग चोकर नेकलेस पहना था, इसे उन्होंने लॉन्ग थ्री-लेयर्ड नेकलेस के साथ मैच किया था। कानों में उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स पहने थे, जो झुमके डिजाइन में थे। इतना ही नहीं शालिनी के कंगन, करधनी और मांगटीका भी हार से मैच करते हुए ही थे। वैसे नितिन की इस दुल्हन ने जो करधनी शादी में पहनी, उसे उन्होंने अपनी सगाई में भी साड़ी के साथ मैच किया था। यह दिखाता है कि शादी के हर फंक्शन की तैयारियां काफी पहले ही की जा चुकी थीं और कपड़ों से लेकर जूलरी का सिलेक्शन पहले ही तय किया जा चुका था।

जब 'बॉयफ्रेंड' की मां को इंप्रेस करने के लिए तारा सुतरिया ने पहनी उसके पसंद की साड़ी July 27, 2020 at 05:50PM

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा सुतरिया भले ही इंडस्ट्री में सिर्फ 2 फिल्में पुरानी हों, लेकिन उनका स्टाइल बॉलीवुड की किसी बड़ी हसीना से कम नहीं है। अपने ऑफ-स्क्रीन लुक्स के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल करने वाली तारा को यूं तो अक्सर आपने क्रॉप-टॉप, टैंक टॉप, मिनी स्कर्ट्स से लेकर बॉलगाउन और कशीदाकारी लहंगों को पहने देखा होगा, लेकिन जब बात आ जाए बॉयफ्रेंड के फैमिली मेंबर को इम्प्रेस करने की तो उस दौरान भी उनका स्टाइल कुछ कम खूबसूरत नहीं है। तारा सुतारिया इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि शादी में कैसे अपनी ड्रेसिंग से लेकर मेकअप तक से लोगों को इम्प्रेस करना है और ऐसा ही हमें एक बार तब देखने को मिला जब तारा अपने कथित बॉयफ्रेंड आदर जैन के भाई अरमान जैन और अनिशा मल्होत्रा के रोका सेरेमनी को अटेंड करने पहुंचीं। फैमिली फंक्शन को ध्यान में रखते हुए तारा सुतरिया ने इस दौरान एक रीगल सफेद चिकनकारी साड़ी चुनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस रोका सेरेमनी के लिए तारा सुतरिया ने डिज़ाइनर अंजुल भंडारी की डिज़ाइन की हुई वाइट एंड गोल्ड चिकनकारी साड़ी पहनी थी, जिसे बेहद सिंपल रखते हुए dainty mukaish (चिकन कढ़ाई पर उकेरी गई नक्काशी) वर्क के साथ चमकदार धागों का काम किया गया था। यही नहीं, साड़ी के चारों तरफ बने बॉर्डर को गोल्डन मोरारी के साथ सजाया गया था, जिसमें जड़ाऊ तारों का काम भी शामिल था। वहीं, बात करें साड़ी के साथ तारा के मेकअप की तो नाइट पार्टी के हिसाब से खुद को ग्लैम लुक दिया था। साड़ी का रंग वाइट था तो तारा ने अपने मेकअप को टोन्ड पिंक ब्लश लुक में रखा, जिसके लिए उन्होंने अपनी आंखों को स्मोकी लुक देते हुए पिंक लिप्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। इतना ही नहीं, एक्सेसरीज के नाम पर वह स्टेटमेंट बैंगल्स और रिंग पहने ही नजर आईं। ओवरऑल कहें तो तारा का यह लुक 'बॉयफ्रेंड' की मां को इंप्रेस करने के लिए तारा सुतरिया का यह लुक एकदम परफेक्ट था। इतना ही नहीं, अरमान जैन और अनिशा मल्होत्रा के रोका सेरेमनी का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें तारा को देख एक मिनट के लिए आदर सब कुछ भूल गए और जब होश आया तो उन्हें अपने परिवार से मिलाने लगे। हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं हैं जब दोनों के रिश्ते ने यूं चर्चा बटोरी हो, इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन और फिर अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी में एक साथ पहुंचने पर इस कपल ने सुर्खियां बटोरी थीं।

Birkenstock Just Launched A New Style — & No, It’s Not A Clog

Four months after releasing a fashion-forward line of sandals in collaboration with NY-based label Proenza Schouler, German footwear brand Birkenstock is back with another new launch. On Monday, the brand most known for its Boston clogs and Arizona sandals introduced the Birkenstock Bend sneaker, its latest foray into the sneaker market. 

The Bend sneaker comes in two styles, high and low-top, and a number of colorways, including black, silver, and a shade of mustard yellow that we can’t wait to wear once summer (and its accompanying high temperatures) turns to fall. In addition to a new outer look, the Bend sneakers also include a polyurethane and cork midsole that aids in shock absorption, as well as a flexible leather lining that forms to your foot shape for maximum comfort. 

Birkenstocks are continuing to be a summer mainstay. In addition to its recent Proenza Schouler collab, which saw a new wave of interest from consumers, the brand has also partnered with Rick Owens, Opening Ceremony, and Valentino in the past few years. Kanye West sported a pair on the cover GQ just this May, while models Gigi Hadid to Kendall Jenner have taken to wearing them in between Fashion Week shows. Combined with the fact that the comfort and functionality of Birkenstocks make them an ideal fit for quarantine, and you can see why these sandals have (yet again) become one of summer’s most popular shoes. Now, with the new Bend sneaker, the brand can take you into the fall season, too. 

Shop both the high- and low-top versions of Birkenstock’s new Bend sneakers starting today on Birkenstock.com.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Bye Birkenstocks: Meet The New "Ugly" Sandal

Birkenstock & Proenza Schouler Team Up For Spring

Put Away Your Pool Slides, Flip-Flops Are Back

पहले तो मलाइका अरोड़ा ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस, फिर एक्स सासू मां के गाने पर थिरकाए कदम, देखें VIDEO July 26, 2020 at 11:53PM

अपने किलर लुक्स से लाखों दिलों पर राज करने वाली की फैशन के मामले में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वह शायद ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लॉकडाउन में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखा। हालांकि, मलाइका अक्सर ही अपने कातिलाना लुक्स से हर किसी को मात देती आई हैं, लेकिन इन दिनों उनका बदला-बदला सा रूप देखकर हर कोई हैरान है। ये तो हम सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ था, जिसकी वजह से सभी सेलेब्स अपने-अपने घरों में बंद थे। लेकिन अब जब काम के सिलसिले में उन्हें बाहर निकलना पड़ रहा है तो वह छोटी सी छोटी चीज का ध्यान रखते हुए घर के बाहर अपने कदम रख रहे हैं। ऐसा ही कुछ हमें 'हुस्न की मल्लिका' यानी मलाइका अरोड़ा के साथ भी देखने को मिला, जो करीब 4 महीनों बाद अपने घर से तो बाहर निकलीं लेकिन उनकी तैयारी को देख हर किसी की हंसी निकल गई। 4 महीने के लॉकडाउन के बाद ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की शूटिंग एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। ऐसे में रियलिटी शो की जज मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 के युग में सेट पर अतिरिक्त सावधानियों को बरतते हुए का एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि मलाइका की पहनने वाली ड्रेस से लेकर उनकी वैनिटी वैन तक को घंटों तक सैनिटाइज़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं, मलाइका के मेकअप आर्टिस्ट ने भी पीपीई किट पहनकर उनको एक ग्लैम लुक दिया है। जी हां, शो को जज करने पहुंची मलाइका अरोड़ा इस दौरान Malak El Ezzawy की डिज़ाइन की हुई कॉपर सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। जिसके साथ जालीदार लॉन्ग स्टॉकिंग्स उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहे थे। यही नहीं, बॉडी फिटिंग ड्रेस के साथ हाई टर्टल नेक और फुल स्लीव्स उनके टोन्ड फिगर को उभारने का काम बहुत अच्छे से कर रहे थे। वहीं, बात करें अभिनेत्री के मेकअप की तो उन्होंने नो एक्सेसरीज लुक को अपनाते हुए अपनी ड्रेस से मिलता-जुलता ही लिप शेड लगाया हुआ था, जिसके साथ न्यूड मेकअप और बालों को सिंपल पोनीटेल में स्टाइल किया था। वहीं, आपको बताते चलें कि मलाइका ने इस बोल्ड ड्रेस को पहनकर अपनी एक्स सासू मां यानी हेलन के एक गाने 'पिया अब तो तू' पर भी जमकर कदम थिरकाए। वैसे मलाइका कोरोना से कितना डर गई हैं? इस बात का अंदाज़ा आप उनकी घंटों सैनिटाइज़ हुई ड्रेस को देखकर भी लगा सकते हैं। खैर, कोरोना काल में इतनी सतर्कता बरतना भी जरूरी है। वैसे आपका मलाइका को ऐसे हाल में देखकर क्या कहना है? हमें जरूर बताएं।

बेहद खास थी समांथा अक्किनेनी की सगाई की साड़ी, सुनहरे धागों से यूं उकेरी गई थी पूरी लव स्टोरी July 26, 2020 at 11:52PM

समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की शादी से जुड़े हर इवेंट को बेहद ग्रैंड लेवल पर प्लान किया गया था। इसकी झलक दुनिया ने तस्वीरों के जरिए देखी। इन मौकों को और खास बनाने में साउथ के इन स्टार्स ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। समांथा ने तो सगाई के लिए भी ऐसी साड़ी डिजाइन करवाई थी, जिसके लोगों में चर्चे तक हो गए। यह साड़ी न सिर्फ डिजाइन के मामले में बेजोड़ थी, बल्कि इसके साथ जिन इमोशन्स को जोड़ा गया था, वे भी काफी स्पेशल थे। समांथा की एंगेजमेंट की साड़ी डिजाइनर क्रेशा बजाज ने डिजाइन की थी। उन्होंने इस खास मौके के लिए सफेद और गोल्डन कलर को चुना था। इस साड़ी को बीच में से पूरा प्लेन रखते हुए पल्ले व बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया गया था। सुनहरे धागों से की गई कढ़ाई, साड़ी को रॉयल फील दे रही थी। वैसे सबसे खास तो पल्ले पर की गई गोल्डन एम्ब्रॉइडरी थी। हाथ से की गई इस कढ़ाई से साड़ी के पल्ले पर समांथा और नागा की लव स्टोरी को उकेरा गया था। इसमें दोनों की पहली फिल्म, शादी के लिए प्रपोज करने, पहली बाइक राइड, अक्किनेनी परिवार के साथ पहली बार शादी में जानें और कपल के तौर पर एक शादी में शरीक होने तक के लम्हे जोड़े गए थे। इस बारीक काम को कितनी मेहनत से किया गया, इसका एक विडियो खुद समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था। वैसे समांथा के ब्लाउज की बात करें, तो उसे ऑफ शोल्डर ऐंड स्ट्रेट कट नेकलाइन डिजाइन में स्टिच किया गया था। यह पूरी तरह से गोल्डन कलर का था। क्रेशा बजाज के कारण हिट हुई ये डिजाइन वैसे आपको बता दें कि शादी के कपड़ों पर अपनी खास यादों को कढ़ाई के जरिए दिखाना खुद क्रेशा बजाज ने ही शुरू किया था। उन्होंने अपने लिए वेडिंग ड्रेस जब तैयार की, तो उस पर अपनी लव लाइफ के सभी स्पेशल मोमेंट्स को उस पर जगह दी। इसकी तस्वीरें सामने आने पर डिजाइन हिट हो गई और इसकी मांग बढ़ गई।

Sunday, July 26, 2020

जब ट्रोल्स के साथ मिलकर कियारा आडवाणी ने अपने ही कपड़ों का उड़ाया मजाक July 26, 2020 at 08:25PM

बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस हमेशा ही किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। खासतौर से कपड़ों को लेकर तो उन्हें अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में कई अदाकाराएं या तो कॉमेंट्स को इग्नोर करती हैं या फिर करारा जवाब देती हैं। लेकिन कियारा आडवाणी तो एक बार खुद ही अपने कपड़ों को लेकर चली ट्रोलिंग का हिस्सा बनती दिखाई दी थीं। दरअसल, एक फोटोशूट के लिए कियारा आडवाणी ने येलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। इस फ्लोरलेंथ ड्रेस में ऑफ शोल्डर और स्ट्रेटकट नेकलाइन डिजाइन थी। इसमें नीचे की ओर टेल पैटर्न भी था। ड्रेस की सबसे यूनीक बात उसमें दी गई फ्रिंज और फेदर डिजाइन थी। यह पूरे गाउन को ही बेहद अलग लुक दे रही थी। टोन्ड फिगर और खूबसूरत चेहरे की मालकिन कियारा आडवाणी इसमें कमाल की लग रही थीं। हालांकि, जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं, तो लोग इसका मजाक बनाने से बाज नहीं आए। यूजर्स ने इस ड्रेस की तुलना मैगी से करना शुरू कर दी थी। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर लोगों ने तरह-तरह के मीम्स और कॉमेंट्स के जरिए कियारा को ट्रोल कर दिया था। हालांकि, मैगी से हुई इस तुलना से हर्ट होने की जगह कियारा खुद ही इस ट्रोलिंग में शामिल हो गईं। उन्होंने इन कॉमेंट्स पर खुद ही मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हा हा और मैं दो मिनट में तैयार हो गई थी।' दरअसल, 'दो मिनट में रेडी' मैगी नूडल्स की टैग लाइन है, जिसका कियारा ने यूज किया था। कियारा का यूं मजाक का हिस्सा बनना कई लोगों को पसंद आया और उन्होंने इसे ही ट्रोल्स के लिए करारा जवाब बताया। वैसे ये तो मानना पड़ेगा कि जिस तरह से ऐक्ट्रेस ने खुद के कपड़ों के मजाक में हिस्सा लिया, वह दिखाता है कि उनके लिए लोगों के किए गए कॉमेंट्स बिल्कुल भी मायने नहीं रखते हैं।

जैसी ननद वैसी भाभी! जब लॉकडाउन में करीना कपूर को पहनने पड़ गए सोहा अली खान के कपड़े July 26, 2020 at 07:25PM

बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। वह जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की नजर आती हैं। अभिनेत्री के स्टाइल स्टेटमेंट का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि उन्होंने लॉकडाउन पीरियड में भी एक से बढ़कर एक कफ्तान पहनकर लोगों को अपनी स्टाइल से इम्प्रेस किया। यही नहीं, जब तीन महीने बाद वह अपने घर से बाहर निकलीं तो भी उनका स्टाइल देखने लायक था, हालांकि, इस दौरान बेबो को अपनी ननद सोहा अली खान से मांगकर कपड़े पहनने पड़ गए। आप सभी को याद ही होगा जब मुंबई में लगे लॉकडाउन को अनलॉक किया गया तो बेबो मुंबई की सड़कों का लुत्फ उठाने के लिए अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान संग निकली थीं। हालांकि, कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच बिना मास्क लगाए करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जमकर किरकिरी भी हुई थी। लेकिन जब बेबो के स्टाइल पर लोगों की नजर पड़ी तो हर किसी का गुस्सा ठंडा हो गया। जी हां, इस दौरान करीना ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में नजर आई थीं जो कुछ समय पहले सोहा अली खान को पहने हुए देखा गया था। इस बात में कोई शक नहीं कि करीना कपूर खान और सोहा अली खान एक-दूसरे की ननद-भाभी कम बल्कि दोस्त ज्यादा हैं। दोनों को ही अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। ऐसे में एक-दूसरे संग वार्डरोब शेयर कर दोनों ने इस बात को भी साबित कर दिया कि कपड़ों के मामले में भी उनकी पसंद एक-दूसरे से काफी मिलती है। बता दें जिस कैजुअल ऑउटफिट को पहन करीना धूम मचा रही थीं, उसे अब से करीब दो साल पहले सोहा अली खान को पहने देखा गया था। यही नहीं, सोहा ने अपनी इस ड्रेस को एक नहीं बल्कि दो-दो बार करीना कपूर संग रिपीट किया है। पूरे परिवार संग वेकेशन मनाने निकलीं सोहा उस दौरान भी इसी ड्रेस को पहने नजर आई थीं। वहीं इससे पहले लंच डेट पर भी सोहा अली खान ने इसी ड्रेस को पहना था। सोहा ने जहां सिंपल मेकअप रखते हुए इस फ्लोरल मैक्सी के साथ वाइट कलर के फ्लिप फ्लॉप डाले हुए थे, तो वहीं करीना कपूर सटल मेकअप के साथ वाइट स्नीकर्स में नजर आईं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सोहा और करीना ने इस तरह एक जैसे कपड़े पहने हों, इससे पहले भी दोनों तैमूर अली खान के बर्थडे पर एक जैसी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। खैर, जो भी सोहा अली खान और करीना कपूर खान का यूं एक जैसे कपड़े पहनना हमें तो काफी पसंद आया। वैसे आपका ननद-भाभी के इस स्टाइल को देखकर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

जब दिशा पाटनी से टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने मांग ली उनकी सबसे फेवरेट ड्रेस July 26, 2020 at 05:52PM

बॉलीवुड में जब भी बात फैशननिस्टा की आती है और उस लिस्ट में एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) का नाम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। बहुत कम समय में सभी की पसंदीदा बन चुकीं दिशा पाटनी अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने क्यूट लुक्स से भी हर किसी के दिल पर राज कर रही हैं। हालांकि, शुरूआती दिनों में दिशा को अपनी ड्रेसिंग को लेकर कई लोगों के ताने भी सुनने पड़े हैं, लेकिन अब लगता है कि अभिनेत्री ने ट्रोलर्स की बात को बेहद गंभीरता से लिया है, तभी तो बदली-बदली दिशा के स्टाइल स्टेटमेंट पर उनके फैंस का ही नहीं बल्कि टाइगर की बहन का भी दिल आ गया। अपने परफेक्ट फिगर और टोन्ड बॉडी के साथ यूं तो दिशा अक्सर डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप्स में अपना दिन बिताना पसंद करती हैं। लेकिन जब भी बात आ जाए उनके ऑन ड्यूटी पहनावे की उसमें हमें कई तरह की वैरायटी देखने को मिली हैं। ऐसा ही कुछ हमें फिल्म 'मलंग' की सक्सेस पार्टी में भी देखने को मिला। जब दिशा ने वहां मौजूद हर किसी को अपने स्टाइल से घायल कर दिया। यही नहीं, दिशा की कमाल की ड्रेसिंग का अंदाज़ा आप इस बात से लगा लीजिए कि टाइगर की बहन ने खुद उनसे उनकी इस ड्रेस को मांग लिया। दरअसल, दिशा पाटनी इस दौरान गहरे चौड़े कट वाली नेकलाइन के साथ स्किन-टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में आई थीं। अपनी परफेक्ट फिटिंग के साथ इस ड्रेस में शीर फेब्रिक से लाल रंग की लंबी स्लीव बनी हुई थी, जिसे बैंडेज स्टाइल में डिज़ाइन किया हुआ था। जो दिशा के शानदार फिगर को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। यही नहीं, इस फिटिंग ड्रेस के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए दिशा ने काले रंग की स्ट्रैपी हील्स को डाला हुआ था, जो उनकी स्लिम नेक को उभारने का काम कर रहे थे। अपने डेयरिंग आउटफिट के अलावा इस दौरान दिशा पाटनी का मेकअप लुक भी हर किसी को इम्प्रेस कर रहा था। अभिनेत्री ने अपने स्टाइल को कम्पलीट करने के लिए शाइनिंग रेड कलर से अपनी आंखों को एक स्मोकी लुक दिया हुआ था, जिसके साथ कोरल टोंड ब्लश उनके गालों को और चमकदार बना रहे थे। यही नहीं उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स से टीमअप करके उन्हें कंधे के एक साइड डाला हुआ था। ओवरऑल कहें तो नाइट पार्टी के लिए दिशा का यह लुक एकदम परफेक्ट था। हालांकि, पार्टी के बाद जैसे ही दिशा ने इस लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की तो टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के कमेंट ने हर किसी का दिल जीत लिया। दिशा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कृष्णा ने लिखा, ‘मेरे लिए भी यह ड्रेस आर्डर कर दो, वैसे तुमने कौन सा साइज पहना हुआ है।’ हालांकि, एक तरह से देखा जाए तो यह बेहद मजाकिया कमेंट हैं, लेकिन इस कमेंट को देखकर एक बात तो साफ है कि दिशा टाइगर से साथ ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के साथ भी एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

Saturday, July 25, 2020

दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की दिलकश तस्वीरें, बोल्ड नेकलाइन ड्रेस में आईं नजर July 24, 2020 at 11:00PM

दिशा पाटनी भले ही इन दिनों घर पर समय बिता रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि उनका फैशन से नाता टूट गया है। यह बाला तो घर पर रहते हुए भी एक से बढ़कर एक ड्रेस में नजर आती है, जिसकी तस्वीरें वह फैन्स के साथ भी शेयर करती हैं। लेटेस्ट फोटो में भी दिशा का स्टाइल के लिए लव साफ देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटोज में दिशा वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। इस पर ओवरऑल डॉट्स और फ्लोरल प्रिंट था। वाइट कलर पर ये ब्लू कलर के प्रिंट काफी उभरकर आ रहे थे और उसमें स्वीट टच ऐड कर रहे थे। ड्रेस में पैडिड बस्ट और डीप नेकलाइन डिजाइन थी। इसमें स्पैगटी स्लीव्स थीं, तो वहीं नेकलाइन पर माइक्रो प्लीट्स के साथ रफल्ड डिजाइन भी दी गई थी। इस ड्रेस में अपर वेस्ट पोर्शन पर स्किन हगिंग फिटिंग थी, वहीं लोअर वेस्ट पोर्शन से इसे स्ट्रेट कट डिजाइन में रखा गया था। दिशा ने इसके साथ डबल पेंडेंट और लॉन्ग चेन पहनी थी। यह उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट लग रहे थे। दिशा ने इस तस्वीर के लिए मेकअप भी किया था, लेकिन इसे उन्होंने पूरी तरह से न्यूड टोन का रखा था। उन्होंने नैचरल लुक को बरकरार रखते हुए अपने बालों को भी नैचरली मेसी लुक में स्टाइल किया था। फोटोज में आप खुद देख सकते हैं कि इस ड्रेस में दिशा कैसे स्वीट ऐंड सेक्सी का कॉम्बिनेशन लग रही थीं और ये फैन्स की भी काफी तारीफें पा रहा है।

फ्रेंच डिजाइनर के कपड़े और इटैलियन लेदर की सैंडल, जानें प्रियंका चोपड़ा ने इस लुक पर कितना किया खर्च July 24, 2020 at 10:00PM

प्रियंका चोपड़ा खुद को स्टाइल में हमेशा आगे रखने के लिए महंगे से महंगे ब्रैंड्स के कपड़े लेने से भी नहीं कतराती हैं। यही वजह है कि वह सिर्फ रेड कार्पेट ही नहीं बल्कि अपनी फैमिली के साथ भी जब हैंगआउट करने जाती हैं, तो उनका लुक एकदम गॉरजस नजर आता है। ऐसा ही स्टाइल उनका तब देखने को मिला था, जब वह अपने सास-ससुर और जेठे-जेठानी के साथ लंच पर बाहर गई थीं। पीसी ने इस आउटिंग के लिए समर फ्रेंडली फैब्रिक और डिजाइन की ड्रेस चुनी थी। उन्होंने कॉटन की गिंगम पैटर्न की स्कर्ट और टॉप पहना था। ब्राइट ग्रीन और वाइट कॉम्बिनेशन की आउटफिट में प्रियंका काफी शानदार लग रही थीं, जिस वजह से उनके इस लुक को कई पोर्टल्स ने कवर कर 'शानदार चॉइस' बताया था। बात करें प्रियंका के टॉप और स्कर्ट की, तो ये दोनों कपड़े डिजाइनर Musier Paris के कलेक्शन में से लिए गए थे। इन दोनों की ही प्राइस अलग-अलग थी। टॉप जहां 72 यूरो का था, तो वहीं स्कर्ट 77 यूरो की थी। ये दोनों कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 6,270 रुपये और 6,707 रुपये होती है। इन कपड़ों के साथ प्रियंका ने वाइट ब्लॉक हील्स की सैंडल पहनी थीं। ये Alana Patent ब्रैंड की थीं, जिसे इटैलियन तैयार किया गया था। लेदर की इन हील्स की कीमत 210 डॉलर बताई गई, जो भारतीय मुद्रा में करीब 15,692 रुपये होती है। प्रियंका ने सैंडल ही नहीं बल्कि अपने लिए हैंडबैग भी वाइट कलर का ही चुना था। उन्होंने Frame ब्रैंड का स्मॉल हैंडबैग चुना था, जिसकी स्ट्रैप पर स्टड भी लगे थे। इसकी कीमत 350 डॉलर्स थी, जो इंडियन करंसी में करीब 26,153 रुपये होती है। अब देसी गर्ल के काले चश्मे की बात करें, तो ये Vita Fede ब्रैंड के थे। इस इटैलियन ब्रैंड के ब्लैक शेड्स की कीमत 295 डॉलर्स थी, जो भारतीय रुपये में करीब 22,043 होती है।

रणवीर सिंह ने जब फोटोशूट के लिए उतार दिए थे पूरे कपड़े, सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही हुआ था यह हाल July 24, 2020 at 08:33PM

रणवीर सिंह उन ऐक्टर्स में से एक हैं, जो अपने हर काम को इतना डूबकर करते हैं कि देखने वाला भी उनके हर इमोशन को फील कर पाता है। यह ऐक्टर अपने काम में हमेशा ही हटकर एलिमेंट जोड़ने से भी कतराता नहीं है। हालांकि, कभी-कभी यह इतना एक्सट्रीम हो जाता है कि लोगों के लिए भी इसे पचा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब रणवीर ने एक फोटोशूट के लिए पूरे कपड़े उतार दिए थे। तस्वीर जब सामने आई, तो लोग अपने रिऐक्शन्स काबू में नहीं रख सके। दरअसल, रणवीर सिंह ने अपने डेब्यू से पहले प्रोफाइल फोटोज के लिए एक फोटोशूट करवाया था। इसमें से एक में वह पानी से भरे बाथटब में न्यूड होकर लेटे दिखाई दिए थे। जब उनकी फिल्म बेफिक्रे रिलीज हुई, तो अचानक यह तस्वीर फिर से सामने आ गई और देखते ही देखते वायरल हो गई। लोगों ने इस मोनोक्रोम फोटो को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। उन्होंने रणवीर को लेकर एक के बाद एक कई कॉमेंट्स किए और इसमें दीपिका पादुकोण तक को बीच में लाने से चूके नहीं। वैसे ये तस्वीर भले ही रणवीर के डेब्यू से पहले की बताई जाती हो, लेकिन स्टार बनने के बाद भी इस ऐक्टर ने कई बोल्ड फोटोशूट किए हैं, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Friday, July 24, 2020

VIDEO: हिना खान ने बताया था कैसे टीवी ऐक्टर्स को 'नीचा' दिखाते हैं बड़े डिजाइनर्स, 'वे हमें कपड़े देने से मना कर देते हैं' July 24, 2020 at 06:03PM

कान फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने अपने डेब्यू से ही सबको इम्प्रेस कर दिया था। उनकी ड्रेसेस से लेकर उन्होंने जिस तरह से खुद को कैरी किया था, उसने जमकर वाहवाही बटोरी थी। हालांकि, इसके बाद हुए एक इंटरव्यू में हिना ने बड़े डिजानर्स को लेकर जो खुलासे किए थे, वह चौंका देने वाले थे। उन्होंने बताया था कि टीवी ऐक्टर्स के लिए बड़े डिजाइनर्स के कपड़े पाना आसान नहीं होता क्योंकि बॉलिवुड ऐक्टर्स न होने के कारण उन्हें 'नीचा' दिखाते हुए आउटफिट्स देने से मना कर दिया जाता है। 'हम टीवी ऐक्टर्स के लिए डिजाइन नहीं करते' इंटरव्यू में बात करते हुए हिना खान ने बताया था कि इंडिया के नामी डिजाइनर्स जिस तरह से बॉलिवुड स्टार्स और टीवी सितारों को ट्रीट करते हैं, उसमें काफी बड़ा अंतर है। उन्होंने बताया था कि टेलिविजन ऐक्टर्स को ये डिजाइनर्स हमेशा 'छोटा समझते' हैं। वे मानते हैं कि छोटे पर्दे की अदाकाराएं कपड़ों को कैरी नहीं कर सकेंगी। हिना ने बताया कि कुछ डिजाइनर्स सीधे तौर पर उन्हें कपड़े देने से मना कर देते हैं क्योंकि वे सिर्फ बॉलिवुड स्टार्स को ही इसके काबिल मानते हैं। 'हमें नीचा दिखाया जाता है' हिना खान इस बात को भी पॉइंट आउट करने में पीछे नहीं रही थीं कि टीवी स्टार्स को डिजाइनर्स नीचा दिखाने से भी बाज नहीं आते हैं। उन्होंने बातों-बातों में यह भी बताया था कि कान फिल्म फेस्टिवल में जब उनकी अपीयरेंस ने दुनियभर के लोगों को अट्रैक्ट किया, तो उन्हें विदेशों में बसे नामी डिजाइनर्स से आउटफिट्स ऑफर के कॉल आए। हिना ने कहा था कि भारत में स्थिति ठीक इसके उलट है क्योंकि यहां कॉन्फिडेंस नहीं देखा जाता, बल्कि ये देखा जाता है कि सितारा बॉलिवुड का है या टीवी का। उन्होंने इस बात को उठाया था कि टीवी ऐक्टर्स को 'मौका ही नहीं दिया जाता'। हिना ने आरोप लगाया था कि डिजानर्स सोचते हैं कि छोटी स्क्रिन के स्टार होने के कारण वे 'किसी काम के नहीं हैं।' 'जब तक ये वहां (बॉलिवुड) नहीं पहुंचेंगे, तब तक हम उन्हें (कपड़े) नहीं देंगे।' बॉलिवुड में डेब्यू कर चुकी हिना ने यह भी बताया था कि जब कान फिल्म फेस्टिवल में उन्हें तारीफें मिली, तो सबको साफ हो गया कि टीवी ऐक्टर्स भी डिजाइनर कपड़े कैरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बस बात 'मौका' देने की है, 'हम भी कपड़े अच्छे से कैरी कर सकते हैं।'

The CFDA Is Launching A Digital Platform In Preparation For NYFW

NEW YORK, NEW YORK – FEBRUARY 12: Models walk the runway at the Marc Jacobs Fall 2020 runway show during New York Fashion Week on February 12, 2020 in New York City. (Photo by Slaven Vlasic/Getty Images for Marc Jacobs)

Last week, a fashion week deck from IMG, the management company that oversees NYFW: The Shows, revealed its plans for September’s shows, including new health and safety precautions for attendees and employees and livestream capabilities. Now, the Council of Fashion Designers of America (CFDA) is releasing some plans of their own. 

On Friday, the CFDA unveiled a new platform called RUNWAY360, which was developed by NY-based design studio DE-YAN to offer American fashion designers a “one-stop-shop” option for showcasing their collections as the pandemic continues to sweep the globe. 

“This transformational time in fashion requires innovative business tools,” Steven Kolb, President and CEO of the CFDA, said in a press release. The portal is set to launch in line with September’s shortened show schedule — NYFW will take place from September 14 to September 16, pending an additional day on September 17 — but will be available for designers, retailers, and press to use throughout the year to help with market week (for which the CFDA has partnered with a wholesale e-commerce platform NuOrder), as well as virtual press appointments. NuOrder’s partnership will also include services designed to support “rising talents and designers of color,” according to the press release. 

“RUNWAY360 is more than a response to social distancing and restricted travel,” Kolb explained. “The digital platform will help designers faced with short-term needs caused by COVID-19 and support future market weeks including live fashion shows.” Of the portal’s many capabilities are AR/VR, e-commerce shopping features, 360-degree views of collections, and live streaming. It will also allow for easy social media integration and make press kits easier to share and more interactive.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Will NYFW Actually Happen?

The Digital Fashion Experience Isn’t The Same

This Season, Gucci's Models Made The Clothes

Looking Back On What Not To Wear, The Show That Taught Us How To Get Dressed & So Much More

If you, like us, have spent the last ten or so years devouring reality television like it’s your job — or even if you identify as more of a casual, catch-it-while-channel-surfing kind of viewer — there’s a good chance you have a piece of fashion advice from What Not To Wear embedded somewhere in your brain. Whether you still find yourself abiding by it a full seven years after the show went off the air or chose to ignore it all along is another matter, of course, but the fact is, few makeover shows have managed to permeate the cultural consciousness like WNTW did. For millennials who associate the show with their own first attempts to define their style, as well as for older watchers drawn to this new brand of television that reflected their own lifestyles, concerns, and insecurities, it remains an undeniable touchstone. In the annals of reality television, it can also be credited with helping spawn a potent genre of tough-love, feel-good, self-improvement-focused programming that today includes the likes of Queer Eye and Tidying Up with Marie Kondo. Looking back at WNTW is an exercise not just in TV history or sartorial nostalgia (low-rise jeans abound!), but in tracing how those of us who were raised on it have come to understand the importance of well-cultivated personal style, self-actualization, and deciding how much we want to care about the way the world perceives us.  

An American spinoff of a British show of the same name, WNTW was co-produced by TLC and BBC, and was helmed, for all but the first season, by stylists Stacy London and Clinton Kelly (London co-hosted the first season alongside Wayne Scot Lucas). The format is deceptively simple: contributors (that’s WNTW-speak for makeover subjects) are secretly nominated by friends or family members, ambushed by the show’s production crew, and offered a $5,000 shopping spree and a free trip to New York City — if they agree to let Kelly and London pick apart their entire wardrobes on national television, of course. Shopping, hair and makeup, and a turn in a harrowing 360-degree mirrored room ensue. And, though it may sound cliche, somewhere along the way, most contributors admit that, even if they lost a lot of their clothes, along the way, they found themselves. 

Megan Slankard, who was featured on WNTW’s second season in 2004, says that the show helped her build real confidence, and that, in between takes, producers took her to do things like eat cupcakes and look at Les Paul guitars. A young musician who has since released three studio albums, the premise of Slankard’s episode was that her ultra-casual style — she wore rainbow toe socks and cartoon character T-shirts on stage — was holding her back from being taken seriously by the recording industry. “I never really felt comfortable in my clothes,” she explains. “I always hated shopping. I had scoliosis, and I had to wear a back brace in high school. I was so humiliated; I didn’t wear clothes that fit me. And then when I got out of that, I wore clothes that still didn’t fit me.” Ultimately, Slankard says of the show: “It felt like, ‘We’re not just taking you to go change who you are, we’re taking you to go see who you are, and along the way, we’re going to have some fun.’”

As with other shows of its era, not everything that happened on WNTW would pass muster in today’s  cultural climate. While the show did feature a range of body types, there tended to be a lot of talk about finding clothes that are “flattering.” There was also often a desire to feminize women contributors with more traditionally masculine aesthetic sensibilities, cover up women who showed a lot of skin, and instruct older women to dress more “age-appropriately.” Part of the point of the show was to push people, stylistically, in a new direction, thereby unlocking some aspect of themselves they hadn’t previously been in touch with. In doing that, though, it implied that there was something wrong with the way the person was before. And that implication could be damaging not just to the contributors, but to those watching at home. It’s hard to know how WNTW would look today. In early 2019, TLC announced plans to reboot the show this year, but a representative for the network recently told Refinery29 that she didn’t have “any information to share” on whether or not it’s still in the works post-coronavirus.

The line between cruel and constructive critique — particularly when speaking about any aspect of someone’s self-presentation — is crucial to navigate appropriately, and that goes double when the critique is being recorded and monetized. According to those who experienced it first-hand, WNTW really worked to stay on the right side of that equation, which is no small feat, especially when you consider what the day’s counterprogramming was: The Swan, a grisly, plastic surgery-obsessed makeover gauntlet, ran for two seasons in 2004. Bridalplasty (2010 – 2011) centered on brides-to-be, while 10 Years Younger (2004 – 2011) saw contestants standing in a glass box while strangers tried to guess their age. Other reality shows, many of which still exist today, arguably exploit subjects’ mental health conditions and medical problems. 

“We had people who confided in us, who trusted us. And I think we took that responsibility really seriously,” London tells us. “The most incredible thing about ‘makeovers’ — or whatever you want to call them — is the transformation process. Because transformation is hope.”

Slankard attributes WNTW’s tone to the personalities and values of Kelly, London, and others on set, like associate producer Cecily Tyler. “There was something so nurturing about it — I know that’s a weird thing to say about reality TV, and I don’t have to say that, I could say whatever I want at this point. But I have genuine love for them,” she says. “There was something special about it. And I did not feel like they were there to make a mockery out of me, which is what I feel like usual reality TV is.” 

Sunny Subramanian, a season six contributor who now runs the website Vegan Beauty Review, recalls her experience similarly, revealing she was even allowed to keep a few of the items Kelly and London ostensibly made her toss: “There’s a lot of that tough love, but when the cameras aren’t rolling, they definitely were really sweet because they know it’s a big deal — there’s so much attachment through those clothes. We have memories associated. It’s almost like how certain songs bring back memories.”

It seems hard to overstate the enormous impact the show had on the aesthetics of those who participated in it. Even London, a former fashion editor for the likes of Vogue and Mademoiselle, says it made her think differently about her own sense of style. “My style evolved so much. I was a stylist, used to being behind the camera. If you look at the first few seasons, I don’t know what the hell I’m wearing,” she laughs. “It took me a good couple of seasons to apply those rules to myself, as well.” But the truly remarkable thing is how much those style lessons still resonate, all these years later, with the people who watched it at home. 

The mid-to-late aughts were a weird time to develop a sense of style. Low-rise jeans, chunky highlights, and ruffled minis are trends that have aged less like fine wine and more like that questionable takeout that’s been hanging out in your fridge for four days. It was, paradoxically, a fashion-conscious time that wasn’t necessarily fashionable. The 2000s saw average Americans become increasingly aware of fashion with a capital F — the era marked the birth of street style and fashion blogging, the invention of the high-profile celebrity stylist, and the zenith of the “It bag.” Thanks to the rapid popularization of the internet, it was the first time when anyone other than glossy magazine editors and the designers who catered to them had a platform to say anything about fashion. And yet, even those who were ostensibly dressing “well” at the time look back on many ensembles (and the dark orange spray tans that underpinned many of them) and physically cringe. Inevitably, then, some of the pieces and looks touted as aspirational on the show — pointy-toed flats, boot-cut jeans, hobo bags, etc. — feel laughably dated from a 2020 vantage point. On the flip side, there are certain contributors whose original looks would likely have been more palatable by today’s style standards. One can’t help but notice, for example, that Slankard’s jeans-and-a-tee performance looks, so maligned on the show, aren’t all that different from what many of today’s young female musicians, from Maggie Rogers to Halsey to Billie Eilish, sometimes wear on stage. 

And yet, somehow, many of the educational underpinnings of the show remain surprisingly timeless, even if the concept of having a set of “fashion rules” does not. The fact is, pointed shoes really do make your legs look longer, pieces that cinch at the waist will create curves, and professional tailoring really is worth it if you want your clothes to fit perfectly. Of course, these style tricks only matter if these sartorial features are things you aspire to have. And maybe you don’t — but many other people do. London says that it’s these kinds of readily applicable lessons about which people still approach her to discuss. (Yes, she still gets recognized all the time — largely thanks to her hair’s signature gray streak, she says, but also from just the sound of her voice.) 

While it’s true that the concept of dos and don’ts now feels pretty dated, the reason why WNTW still feels relevant is that its underlying ethos was about more than just a set of style rules.

“I think we were the first to really depict the emotional relationship between us and our clothing,” notes London. “Between the way we feel about ourselves, and the way we dress ourselves; between how what you wear and controlling the narrative of your own visage is tantamount to how you’re doing in your life. Are you getting what you want? These are questions that nobody was really posing.”

“There’s this really strong sense [in the show] of, if you can dress better, you will be more of a success: this will be better for your personal life, it will be much better for your professional life,” agrees Dr. Misha Kavka, a professor of film, television, and media studies at the University of Auckland, New Zealand, and the author of two books on reality television. “That sense of democratizing success, the idea of, most of you out there can’t afford or wouldn’t even know where to turn for a stylist — it basically closes the gap. It brings the stylist and the knowledge of a stylist into normal lives.”

Pablo Picasso once said, “Learn the rules like a pro, so you can break them like an artist,” and perhaps that concept is part of the reason fans of WNTW responded so strongly to London and Kelly’s assertions about what looks good in a technical sense (which, it’s worth noting, were based on similar decrees set out by the hosts of the show’s original British iteration). Fashion isn’t something that comes naturally to everyone, but personal style usually is to some degree, and if there’s a way to marry those two things, well, isn’t that we all strive for when staring into our closets every morning? Indeed, were the show to make a comeback in the near future, Dr. Kavka says this would be the biggest thing it would need to place more emphasis on: “They can keep some of the language and the rules, but they’re going to much more obviously adapt those rules for everyone’s own situation, because we’re now in the era of everyone’s own truth.” London, meanwhile, says a rebooted version could benefit from spending more time in contestant’s homes and closets, getting a stronger sense of their day-to-day realities. 

While Slankard says most of the clothes she got from WNTW weren’t exactly her — save for a pair of knee-high Anna Sui boots she still owns and loves — the experience started her on a journey of figuring out what her personal style looks like, both on and off stage. “I had the tools to figure it out,” she says. “I felt like, okay, I understand this now. Clothes aren’t just something you put on your body to hide your nakedness. Clothes are an expression of you, and you look good in something when you feel good in something.”

Subramanian, meanwhile, was wearing fairy wings, glittery makeup, and lots of thrifted polyester when she was on the show. In the years since, she’s reintroduced some of the sparkly eyeshadow, but has outgrown the wings and the flammable fabrics. “Some of it, you can’t bury, when it’s just who you are to the core. You make little changes here and there, but your baseline is always gonna be your baseline. But I definitely have refined and homed in on my style. I still like to play around and be flirty and fun, but I keep it less obnoxious,” she says. She also laughs when she recalls how, at a reunion party in Vegas years later, London showed up with her own eyelids shellacked in gold glitter. 

Like all successful makeover shows, though, there was something deeper at play on WNTW than pure aesthetics. According to Martin Hardy, a casting director on the show’s final two seasons, the show intentionally cast women from different walks of life so that, no matter who you were, you would see yourself reflected in the WNTW canon. (That being said, the show certainly should have been more racially diverse and size-inclusive.) “It was about making sure we were having diversity across the season, and hitting these buckets that would be relatable to the audience, so they could see themselves and see fun, accessible ways to dress for their body type and their confidence,” explains Hardy, who is now the co-president of Paired Up Media, a casting service. 

The core appeal of reality TV generally, and makeover shows especially, is witnessing someone else’s evolution, and contemplating the potential for our own. By learning about other people’s problems, seeing their shortcomings, understanding their ambitions, and watching them grow in a way that’s, well, real, we can think about our own potential journeys. It’s a positive kind of voyeurism that allows us to believe that maybe we, too, can improve our circumstances, should we so choose. And should we decide that, screw it, we don’t much care whether people think the way we dress is weird or old-fashioned, hey, that’s a part of the journey also.


The greatest legacy of What Not to Wear, then, isn’t the fashion tips, the mirrored dressing room, or London and Kelly’s surprisingly tender relationships with contributors. It’s that it helped teach us how to see ourselves more clearly, both as we are and as we wish to be.  Through the experiences of the brave people on screen, we were able to try on imaginary identities from the comfort of our own couches. It helped us understand fashion as a language, with rules that are meant to be broken or ignored, or perhaps even remembered for years to come.

In its early days, reality TV was an easily mocked amusement that “serious” people talked about in hushed tones. Today, it’s an Emmy-awarded genre in its own right, and perhaps the most important and relevant form of entertainment in a world where we document and distribute every moment of our lives in high definition. But now, against the backdrop of anxiety-inducing headlines and societal upheaval, the previously low-stakes genre provides welcome relief (See: Hyori’s Bed & Breakfast ), cultural commentary (see: Survivor) and an examination into how the country got here (see: Vanderpump Rules). In 2020, there’s truly no escape from reality, whether it is playing out on our screens or outside our door.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

जब पहले से गोरी ऐश्वर्या राय को विदेशी मैगजीन ने बना दिया और भी ज्यादा गोरा, तस्वीरें सामने आते ही जमकर हुआ बवाल July 24, 2020 at 02:21AM

ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक मानी जाती हैं। यह अदाकारा पूरी तह से नैचरल ब्यूटी है और यही वजह है कि उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं। ये सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या नैचरली फेयर स्किनटोन की महिला हैं, लेकिन शायद कुछ लोगों को यह भी कम गोरा लगता है। यही तो वजह है कि एक बार ऐश्वर्या की तस्वीरों को एडिट कर कई टोन और गोरापन बढ़ाया गया था, जिस पर काफी बवाल मचा था। दरअसल, ऐश्वर्या राय ने साल 2010 में एक बड़ी विदेशी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में उन्हें एक से बढ़कर एक कपड़ों में दिखाया गया था, जिसके साथ जुड़ी ऐश की अदाएं, सभी तस्वीरों को परफेक्ट बना रही थीं। हालांकि, जब मैगजीन रिलीज हुई, तो इसने तारीफ से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी बटोर ली थी। दरअसल, पहले से फेयर ऐश्वर्या को मैगजीन के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल कर और भी ज्यादा गोरा बनाया गया था। इस बदलाव को नोटिस करने में लोगों को देर नहीं लगी थी। लोगों ने मैगजीन की कड़ी आलोचना शुरू कर दी और उन्हें 'रेसिस्ट' तक कह डाला था। एक शख्स ने कॉमेंट किया था 'लगता है ऐश्वर्या इनके लिए ज्यादा गोरी नहीं थीं', दूसरे ने लिखा 'क्या गोरी स्किन ही सबकुछ है? ये लोग ऐसे दिखाते हैं कि फेयर होना ही फैशन है और स्किन गोरी नहीं है तो आप अच्छे दिखने वाले नहीं हैं।' बात को बिगड़ता देख, मैगजीन की ओर से बयान जारी कर इन आरोपों को गलत ठहराया गया था। उनकी ओर से कहा गया था कि 'हमने ऐश्वर्या राय के फोटोज में उनकी स्किन पर कोई वाइटनिंग इफेक्ट नहीं डाला है।' इसी कॉन्ट्रोवर्सी में एक एक्सपर्ट ने भी अपनी राय जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या काफी ज्यादा गोरी हैं, लेकिन ये मानना पड़ेगा कि मैगजीन में उनकी स्किन और भी ज्यादा पेल लग रही है। हालांकि, आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसा ज्यादा लाइटिंग के कारण भी हो सकता है।

जब सलमान खान की विदेशी 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर ने पहनी साड़ी और पा ली किलो-किलोभर तारीफ July 23, 2020 at 10:51PM

सलमान खान और यूलिया वंतूर को रिपोर्ट्स जहां 'बायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड' बताती हैं, तो वहीं दोनों एक-दूसरे को बस बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं। अब रिश्ते की सच्चाई क्या है, यह तो ये दोनों ही बता सकेंगे, लेकिन एक बात जरूर है कि भारत आने के बाद यूलिया जिस तरह से भारतीय रंग-ढंग में ढली है, उसे देख जरूर ऐक्टर के फैन्स खुश हो जाते हैं। खासतौर से जब-जब इस बाला को साड़ी में स्पॉट किया जाता है, तब सोशल मीडिया पर यूजर्स ढेरों कॉमेंट्स कर उनकी तारीफ करते-करते थकते नहीं हैं। चलिए देखते हैं उनके ऐसे ही कुछ साड़ी लुक्स: यूलिया जब एक कार्यक्रम में मेहमान बनकर गईं, तो उन्होंने लाल रंग की शिमरी साड़ी पहनी थी। सीक्वंस वर्क वाली इस साड़ी में उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी। ऊपर से यूलिया ने अपने इस इंडियन लुक के साथ बालों को जूड़े में स्टाइल करते हुए गजरा तक लगाया था, जो उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा रहा था। ये खूबसूरत बाला जब सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' के प्रीमियर पर पहुंची थी, तब भी उन्होंने साड़ी ही पहनी थी। ब्लैक कलर की इस साड़ी के पल्ले पर चेकर्ड और फ्लोरल प्रिंट था, वहीं बॉर्डर पर ग्रीन कलर का बॉक्स प्रिंट था। साड़ी को लेकर यूलिया की दीवानगी कुछ ऐसी हो गई है कि वह तो अमेरिका में भी इसे पहनी नजर आ जाती हैं। ये सिंगर और ऐक्ट्रेस जब एलए में एक शादी में शरीक हुई, तो उन्होंने अपने लिए ब्लैक साड़ी लुक चुना। इस प्लेन साड़ी की बॉर्डर सिल्वर कलर की थी। यूलिया ने इसके साथ बॉर्डर से मैच करता ही स्ट्रैप स्लीव्स का स्ट्रेटकट नेकलाइन पहना था। वैसे ये तो मानना पड़ेगा कि चाहे साड़ी भारी हो या लाइट वेट, डार्क कलर की हो या फिर लाइट कलर की, सभी में यूलिया सुंदर ही लगती हैं। अब आप इस लुक को ही देख लीजिए। एक कार्यक्रम में यूलिया पीच कलर की साड़ी पहनी दिखी थीं। मनीष मल्होत्रा की इस साड़ी में उनकी सुंदरता कितनी निखरकर आ रही थी, इसे आप खुद देख सकते हैं।

निया शर्मा के ये रिवीलिंग कपड़े देख भड़क गए थे फैन्स, बोले 'यकीन नहीं होता कि ये इतनी बेशर्म हो गई है' July 23, 2020 at 09:11PM

टीवी ऐक्ट्रेसेस में से अगर सबसे बोल्ड अदाकारा निया शर्मा को बोला जाए, तो शायद गलत नहीं होगा। यह बाला सोशल मीडिया पर एक के बाद एक इतने बोल्ड लुक्स की तस्वीरें शेयर करती है कि देखने वालों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। हालांकि, सभी फैन्स को इस अदाकारा का यूं बोल्ड फैशन को अपनाना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने अपनी इस नाराजगी को तब भी जाहिर किया था, जब निया ने अपने एक स्विमसूट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। शेयर्ड फोटोज में निया वाइट कलर का स्विमसूट पहने नजर आ रही थीं, जिसमें हाई कट डिजाइन और गोल्डन बकल की स्ट्रैप स्लीव्स थीं। इसके साथ ऐक्ट्रेस ने वाइट कलर की पंप हील्स पहनी थीं। उनके बालों को मेसी लुक दिया गया था, वहीं मेकअप को न्यूड रखते हुए, उनके लिप्स को रेड लिपस्टिक से कलर किया गया था। अपनी बॉडी और फैशन को लेकर हमेशा ही कॉन्फिडेंट रहने वाली निया ने इन तस्वीरों में भी कॉन्फिडेंटली अपनी किलर अदाएं दिखाई थीं। इस वजह से उनकी ये तस्वीरें कपड़ों से कम और अदाओं के चलते ज्यादा बोल्ड नजर आ रही थीं। फैन्स को नहीं आया लुक रास इन तस्वीरों को देख कुछ लोगों ने तारीफ की, तो वहीं ज्यादातर फैन्स अपनी इस फेवरिट ऐक्ट्रेस पर नाराजगी जाहिर करते दिखे। एक ने लिखा, 'मैंने इन्हें जमाई राजा में देखा था, यकीन नहीं होता कि ये इतनी बेशर्म हो गई हैं'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'क्या आपको इस तरह के घटिया कपड़े पहने बगैर काम नहीं मिलेगा?' कई यूजर्स ने तो आलोचना करते हुए घटिया कॉमेंट तक कर दिए। वहीं कुछ ने बोल्ड लुक पर तंज मारते हुए लिखा, 'इतने भी क्यों पहने हैं?' वैसे बोलने वाले कुछ भी बोलें, लेकिन निया को तो जो पसंद आता है वह वही पहनती हैं और इसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पिक्स में ही साफ देखने को मिल जाता है।