
रणवीर सिंह उन ऐक्टर्स में से एक हैं, जो अपने हर काम को इतना डूबकर करते हैं कि देखने वाला भी उनके हर इमोशन को फील कर पाता है। यह ऐक्टर अपने काम में हमेशा ही हटकर एलिमेंट जोड़ने से भी कतराता नहीं है। हालांकि, कभी-कभी यह इतना एक्सट्रीम हो जाता है कि लोगों के लिए भी इसे पचा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब रणवीर ने एक फोटोशूट के लिए पूरे कपड़े उतार दिए थे। तस्वीर जब सामने आई, तो लोग अपने रिऐक्शन्स काबू में नहीं रख सके। दरअसल, रणवीर सिंह ने अपने डेब्यू से पहले प्रोफाइल फोटोज के लिए एक फोटोशूट करवाया था। इसमें से एक में वह पानी से भरे बाथटब में न्यूड होकर लेटे दिखाई दिए थे। जब उनकी फिल्म बेफिक्रे रिलीज हुई, तो अचानक यह तस्वीर फिर से सामने आ गई और देखते ही देखते वायरल हो गई। लोगों ने इस मोनोक्रोम फोटो को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। उन्होंने रणवीर को लेकर एक के बाद एक कई कॉमेंट्स किए और इसमें दीपिका पादुकोण तक को बीच में लाने से चूके नहीं। वैसे ये तस्वीर भले ही रणवीर के डेब्यू से पहले की बताई जाती हो, लेकिन स्टार बनने के बाद भी इस ऐक्टर ने कई बोल्ड फोटोशूट किए हैं, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
No comments:
Post a Comment