
बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। वह जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की नजर आती हैं। अभिनेत्री के स्टाइल स्टेटमेंट का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि उन्होंने लॉकडाउन पीरियड में भी एक से बढ़कर एक कफ्तान पहनकर लोगों को अपनी स्टाइल से इम्प्रेस किया। यही नहीं, जब तीन महीने बाद वह अपने घर से बाहर निकलीं तो भी उनका स्टाइल देखने लायक था, हालांकि, इस दौरान बेबो को अपनी ननद सोहा अली खान से मांगकर कपड़े पहनने पड़ गए। आप सभी को याद ही होगा जब मुंबई में लगे लॉकडाउन को अनलॉक किया गया तो बेबो मुंबई की सड़कों का लुत्फ उठाने के लिए अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान संग निकली थीं। हालांकि, कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच बिना मास्क लगाए करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जमकर किरकिरी भी हुई थी। लेकिन जब बेबो के स्टाइल पर लोगों की नजर पड़ी तो हर किसी का गुस्सा ठंडा हो गया। जी हां, इस दौरान करीना ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में नजर आई थीं जो कुछ समय पहले सोहा अली खान को पहने हुए देखा गया था। इस बात में कोई शक नहीं कि करीना कपूर खान और सोहा अली खान एक-दूसरे की ननद-भाभी कम बल्कि दोस्त ज्यादा हैं। दोनों को ही अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। ऐसे में एक-दूसरे संग वार्डरोब शेयर कर दोनों ने इस बात को भी साबित कर दिया कि कपड़ों के मामले में भी उनकी पसंद एक-दूसरे से काफी मिलती है। बता दें जिस कैजुअल ऑउटफिट को पहन करीना धूम मचा रही थीं, उसे अब से करीब दो साल पहले सोहा अली खान को पहने देखा गया था। यही नहीं, सोहा ने अपनी इस ड्रेस को एक नहीं बल्कि दो-दो बार करीना कपूर संग रिपीट किया है। पूरे परिवार संग वेकेशन मनाने निकलीं सोहा उस दौरान भी इसी ड्रेस को पहने नजर आई थीं। वहीं इससे पहले लंच डेट पर भी सोहा अली खान ने इसी ड्रेस को पहना था। सोहा ने जहां सिंपल मेकअप रखते हुए इस फ्लोरल मैक्सी के साथ वाइट कलर के फ्लिप फ्लॉप डाले हुए थे, तो वहीं करीना कपूर सटल मेकअप के साथ वाइट स्नीकर्स में नजर आईं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सोहा और करीना ने इस तरह एक जैसे कपड़े पहने हों, इससे पहले भी दोनों तैमूर अली खान के बर्थडे पर एक जैसी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। खैर, जो भी सोहा अली खान और करीना कपूर खान का यूं एक जैसे कपड़े पहनना हमें तो काफी पसंद आया। वैसे आपका ननद-भाभी के इस स्टाइल को देखकर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment