
‘छुपाना भी नहीं आता जताना भी नहीं आता, हमें तुमसे मोहब्बत है बताना भी नहीं आता....’ बॉलीवुड गलियारे में जब भी कोई नया रिश्ता बनता है, तो प्यार में डूबे दो दिलों के चेहरे की चमक देखने लायक होती है। ऐसा ही हमें पिछले कुछ दिनों से और विक्की कौशल के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है, जो न तो यह मानने के लिए तैयार हैं कि उनके बीच कुछ तो जरूर है और न ही दोनों इस बात को छिपा पा रहे हैं। जी हां, जब से विक्की कौशल ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा कि कैटरीना कैफ को देखकर उनकी धड़कनें बढ़ जाती हैं, तब से फैंस इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, विक्की कौशल की इस बात को पहले तो लोगों ने बड़े हल्के में लिया, लेकिन जब कटरीना को सुर्ख लाल जोड़े में सजा-धजा देख लोगों ने उनके एक्सप्रेशन पर गौर किया तो सारा मामला समझ आ गया। यूं तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर के चर्चे लंबे समय से चल रहे हैं, लेकिन एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में नजारा कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल, कटरीना कैफ इस दौरान सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए चटक लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में नजर आई थीं, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी था। हालांकि, कटरीना का यह रेड लहंगा देखने में भले ही बेहद सिंपल था लेकिन फुल-स्लीव वाला ब्लाउज और मैचिंग के एम्बेलिशमेंट दुपट्टे में लगे जड़ाऊ गोल्डन बॉर्डर उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था। बात करें अभिनेत्री के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने अपने इस पारंपरिक लुक को क्लासिक मेकअप के साथ, वाइट गोल्ड डायमंड इयरिंग्स और लाल बिंदी से कम्पलीट किया था। हालांकि, इस लुक में पहले कटरीना अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी में नजर आई थीं, लेकिन छिपते-छिपाते उन्हें और विक्की को कॉमन फ्रेंड की पार्टी में स्पॉट किया गया। जहां की वायरल तस्वीरों को देखकर हर किसी को हंसी आ गई। जी हां, कटरीना को इस ब्राइडल अवतार में देख मानो विक्की एकदम सुध-बुध खो बैठे। उनके फेस के एक्सप्रेशन उनकी नर्वसनेस को साफ बयां कर रहे थे। खैर, जो भी हो अगर विक्की की जगह कोई और होता तो शायद कटरीना को देख उसका भी उस समय वही हाल होता। वैसे आपका कटरीना के इस लुक को देख क्या ख्याल है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment