
ऐक्ट्रेस करीना कपूर प्रेग्नेंसी के बाद फिर से अपने टोन्ड फिगर में लौटीं, तो इस अदाकारा ने फिगर हगिंग कपड़े पहनना शुरू कर दिए। कुछ ड्रेसेस में जहां बेबो कमाल की लगीं, तो कुछ कपड़ों के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर शर्मिंदा भी किया गया। ऐसा ही एक लुक वह था, जिसमें करीना हद से ज्यादा टाइट स्कर्ट और उसके ऊपर कुछ ज्यादा ही लूज शर्ट पहनी नजर आई थीं। करीना कपूर को एक शूटिंग सेट पर मस्टर्ड ब्राउन स्कर्ट में स्पॉट किया गया था। इस स्कर्ट में वेस्ट ऐंड थाई पोर्शन पर टाइट फिटिंग थी। वहीं नीचे से उसे स्ट्रेट कट का रखते हुए वन लेग पर थाई हाई स्लिट दी गई थी। इस स्कर्ट में सीक्वंस वर्क से ब्लिंग एलिमेंट भी ऐड किया गया था। बेबो की इस स्कर्ट के साथ चेकर्ड शर्ट को मैच किया गया था। शर्ट की स्लीव्स का डिजाइन बलून शेप में था, जो उसमें वॉल्यूम ऐड कर रहा था। करीना ने इसे इनशर्ट करते हुए पहना था, जो उनकी वेस्ट को हाईलाइट कर रहा था। बेबो की यह स्कर्ट Johanna Ortiz Fall 2018 कलेक्शन का हिस्सा थी। टॉप और स्कर्ट के साथ करीना ने Gucci की स्ट्रैप हील्स पहनी थीं। उन्होंने कपड़ों से मैच करने की जगह, कॉन्ट्रास्टिंग येलो कलर के फुटवेअर्स को चुना था। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए बेबो ने न्यूड मेकअप और बालों को भी सिंपल वे में स्टाइल किया था। एक नजर में जहां यह लुक परफेक्ट नजर आया, तो वहीं दूसरी बार में ही यह अजीब दिखा था। करीना ने जो शर्ट पहनी थी, वह उनके ऊपर बिल्कुल भी सूट नहीं कर रही थी। वहीं उन्होंने जो स्कर्ट पहनी, वह कुछ ज्यादा ही टाइट नजर आ रही थी। ऐसे में जब उन्होंने टॉप को भी इनशर्ट कर लिया, तो उसकी लकीरों ने स्कर्ट के लुक को और भी बेढंगा बना दिया था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस लुक की काफी आलोचना हुई थी। लोगों ने स्कर्ट की हद से ज्यादा टाइट फिटिंग और उस पर दिखते अंदर के कपड़ों की लकीरों को 'घटिया' और 'भद्दा' बताया था। कुछ ने तो यह तक ताना मार दिया था कि 'क्या करीना को इससे घटिया कपड़े नहीं मिले?'
No comments:
Post a Comment