
बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकीं एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच में न हों, लेकिन जब तक वह रहीं उन्होंने अपने स्टाइल से हर किसी को धूल चटा दी। श्रीदेवी जितनी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फेमस थीं उससे कई ज्यादा वह एक स्टाइल आइकन थीं। चाहे वह क्लिंग ब्लू साड़ी हो या फिर ब्लाइंडिंग गोल्डन ड्रेस, उन्होंने हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित किया है। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि फ्रांसीसी डिजाइनर क्रिश्चियन लुबोटिन भी उनके सबसे बड़े प्रशंसक में एक रहे हैं, वह हर मौके पर उनके के लिए कुछ खास डिज़ाइन करना चाहते थे। लेकिन वहीं अब लगता है कि श्रीदेवी की बेटियों को उनके स्टाइल स्टेटमेंट को मैच करने में बहुत समय लग जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जिस कॉन्फिडेंस के साथ श्रीदेवी कैमरे के सामने पेश आती थीं, वैसा कॉन्फिडेंस अभी तक हमें जाह्नवी कपूर में देखने को नहीं मिला है। दरअसल, 4 फरवरी 2018 को लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची खूबसूरत मां-बेटी की जोड़ी यानी श्रीदेवी और जान्हवी कपूर इस दौरान फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिज़ाइन किए हुए स्टाइलिश ऑउटफिट्स में नजर आईं। श्रीदेवी ने जहां कशीदाकारी जैकेट के साथ प्री-ड्रेप साड़ी पहनी हुई थी,वहीं जाह्नवी कपूर इस दौरान आइवरी कलर के पेप्लम टॉप और मैचिंग के स्किनी पैंट में दिखाई दीं। साइड पार्टेड हेयर, लंबे चमकीले झुमके और न्यूड लिप्स से उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक को कम्पलीट किया। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही श्रीदेवी शटरबग्स के सामने पोज देने पहुंची तो जाह्नवी की नर्वसनेस को हर किसी ने साफ भांप लिया। एक तरफ श्रीदेवी जहां अपनी दिलकश अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना रही थीं, तो वहीं जाह्नवी इस दौरान काफी उखड़ी-उखड़ी नजर आईं। हालांकि, एक पल ऐसा भी आया जब जाह्नवी कपूर को देख यही मालूम हो रहा था कि वह जल्द से जल्द रैंप से बाहर आना चाहती हैं। हालांकि, जाह्नवी का बार-बार अपने कपड़ों को सही करना और रैंप पर वॉक के लिए मना करना, श्रीदेवी को बुरी तरह गुस्सा दिला रहा था। श्रीदेवी पब्लिक के बीच जाह्नवी की इन हरकतों को देख बुरी तरह बिफर गई थीं और उन्होंने उन्हें सरेआम टोकने से भी परहेज नहीं किया। आपको बता दें कि श्रीदेवी के साथ बेटी जाह्नवी का यह पहला रैंप डेब्यू था। हालांकि, इस दौरान जाह्नवी ने रैंप पर वॉक नहीं किया था, लेकिन फैशन वीक के मंच से उनकी तस्वीरें काफी चर्चा का विषय बनी थीं।
No comments:
Post a Comment