Monday, August 31, 2020

आलिया भट्ट को स्टाइलिश ड्रेस में तस्वीरें शेयर करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने कहा- सड़क नहीं तो गार्डन ही सही August 31, 2020 at 08:29PM

साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर बहुत काम किया है। प्रिंसेस बॉलगाउन, ट्यूल ड्रेसेस और चंकी सैंडल में हमेशा सजी-धजी दिखाई देने वाली आलिया इन दिनों खुद अपने लुक्स का चुनाव कर रही हैं। हालांकि, आलिया के फैशनेबल करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनका झुकाव ज्यादातर बोल्ड पैंटसूट और ग्राफिक-प्रिंटेड मिडी ड्रेस की तरह बढ़ा था। लेकिन इन दिनों आलिया अपने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़ों का चयन कर रही हैं। ऐसा ही कुछ हमें हाल-फिलहाल में तब देखने को मिला, जब आलिया ने एक मैगज़ीन कवर के फोटोशूट के लिए किसी पेशेवर टीम से फोटो खिंचवाने के बजाए अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ फोटोशूट करने का मन बनाया। दरअसल, आलिया भट्ट को हाल ही में Elle India के कवर पेज पर दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी ड्रेस के सिलेक्शन से लेकर मेकअप, आईज, लिप्स यहां तक कि बालों को खुद से स्टाइल किया। हालांकि, यह बात सुनने में जरूर अटपटी लग रही होगी, लेकिन सेल्फ आइसोलेट को ध्यान में रखते हुए अभिनेत्री ने इस कदम को उठाया। घर पर कराए गए फोटोशूट में यूं तो आलिया सभी तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन हमारा सबसे ज्यादा ध्यान उनके द्वारा पहनी गई इकत ड्रेस ने खींचा, जिसे खासतौर पर साक्शा एंड किन्नी ने डिज़ाइन किया था। इस टियर ड्रेस में रंगीन इकत प्रिंट के साथ माइक्रो-प्लटिंग बने हुए थे, जो आलिया के लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रहे थे। यही नहीं, नो एक्सेसरीज़ लुक को अपनाते हुए आलिया ने कम से कम मेकअप किया और बालों को खुला छोड़ते हुए सफ़ेद फूल की मदद से अपने लुक को एक्ससेस किया। शेयर की गई तस्वीरों में से एक में आलिया बगीचे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देख ट्रोलर्स उनके लुक की तारीफ करने के बजाए उनका मजाक बनाते हुए ज्यादा दिखे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नेपोटिस्म वॉर के कारण आलिया ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का तब सबसे ज्यादा खामियाजा उठाना पड़ा था, जब उनकी फिल्म ‘सड़क 2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा डिसलाइक्स मिले। हाल ही में इस बात का असर उनके लेटेस्ट फोटोशूट पर ही देखा गया, जहां ट्रोलर्स अभिनेत्री के इस कदम की प्रशंसा को छोड़ उनकी फिल्म के लिए उन्हें बुरा-भला कहने लगे। वैसे आपको बता दें इस फोटोशूट के आलिया ने बैक टू बैक कई ड्रेसेस पहनी थीं, जिसमें से एक गुलाबी रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी, जिसमें हल्के गुलाबी रंग की बेल्ट के साथ एक ढाला योक डिजाइन बना हुआ था। अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किए गए इस गाउन में अभिनेत्री एक सफेद बाथटब में पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

परिवार से मिलने के लिए मलाइका और अमृता ने चुना देसी अवतार, अरोड़ा सिस्टर्स के कातिलाना अंदाज पर फैंस भी फिदा August 31, 2020 at 06:09PM

बॉलीवुड गलियारे में जब भी स्टाइलिश सिस्टर्स का जिक्र होता है तो हमारे जेहन में सबसे पहले और अमृता अरोड़ा का नाम आता है। ऐसा हो भी क्यों न फैशन के मामले में दोनों बहनें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर जो देती हैं। मलाइका जहां बोल्ड ऑउटफिट्स से लेकर हाई सिल्ट ड्रेसेस पहनने के लिए जानी जाती हैं तो वहीं अमृता का लुक बार सादगी भरा होता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अमृता बोल्ड ड्रेसेस को पहनने से परहेज करती हैं लेकिन उनका स्टाइल स्टेटमेंट अपनी बहन यानी मलाइका अरोड़ा से एकदम जुदा है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि भारत आने वाले महीनों में भव्य त्योहारों से गुलजार है। भले ही कोरोना काल में इन त्योहारों की चमक फीकी पड़ रही हो, लेकिन इस दौरान भी बॉलीवुड सितारे अपनों से मिलने और त्योहारों को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही कुछ हमें ओणम से ठीक एक दिन पहले अरोड़ा सिस्टर्स के साथ देखने को मिला, जिन्होंने परिवार के साथ ओणम त्योहार को लुत्फ उठाने के लिए देसी रास्ता निकाल ही लिया। जी हां, मलाइका और अमृता ने ओणम से जुड़ी कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें उनका देसी अवतार हर किसी का दिल चुरा रहा है। ओणम के त्योहार में सदया लंच की एक पारिवारिक परंपरा होती है, जिसमें परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर खाना खाते हैं। दोपहर के लंच के लिए अरोड़ा बहनों ने आरामदायक कुर्ते का विकल्प चुना। जहां मलाइका ने आइवरी रंग का कुर्ता सेट पहना था, तो वहीं अमृता पेस्टल ब्लू पैंट सूट में नजर आईं। अपनी मां जॉयस अरोड़ा के मुंबई घर में ओणम का त्योहार मनाने के लिए मलाइका वाइट एंड ब्लू रंग के गोटा पट्टी वाले प्लाजो सूट में नजर आई थीं, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था। मलाइका के आउटफिट की बात करें तो आइवरी स्ट्रेट-फिट कुर्ता सेट के साथ मैचिंग का पैंट और दुपट्टा शामिल था, जिसमें बड़े नीले ब्लूम्स को जोड़ा गया था। यही नहीं कुर्ते में कंट्रास्ट को ऐड ऑन करने के लिए फ्लेयर्ड स्लीव्स के साथ गोल्डन गोटा पट्टी के काम को उकेरा गया था, तो मोनोटोन कुर्ते को काफी हटकर लुक दे रहा था। फैमिली लंच के लिए मलाइका ने मिनिमल मेकअप के साथ अपनी आंखों को बोल्ड लुक दिया था, जिसके साथ Needledust की आइवरी एंड गोल्डन जूतियों को पहना था। वहीं बात करें अमृता अरोड़ा की तो उन्होंने पेस्टल ब्लू रंग के कुर्ते सेट को पहना था, जिसके बॉर्डर पर वाइट फ्रिल को उभरा गया था। अमृता के ओवरऑल लुक की बात करें तो उनके इस कुर्ते में बूटी प्रिंट्स का काम किया था, जो इस मोनोटोन कुर्ते सेट में कंट्रास्ट का काम कर रहा था। मिनिमल मेकअप के साथ, स्मोकी आईज और मेसी बन में अमृता हर बार की तरह काफी सुंदर लग रही थीं। खैर, हमें तो अरोड़ा सिस्टर्स का यह अंदाज काफी पसंद आया। वैसे आपका दोनों बहनों को इस लुक में देखकर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Lady Gaga’s 9 Face Masks Won Her Best-Dressed At The VMAs

Given that the MTV Video Music Awards take place roughly a month prior to the Emmys, the first major award show of the season, it acts as a pre-show of sorts, giving viewers a sneak peek at what the forthcoming award season will look like. And this year is no different. On Sunday night, stars took to multiple stages around New York City’s five boroughs to walk the red carpet, perform their hit singles, and both give out and receive VMAs. And, as has been the case since she first attended the award show back in 2009, Lady Gaga set a precedent that will be hard to follow as the season progresses — most notably, in the face mask department. 

In addition to her three standout performances, one of which was a duet with “Rain On Me” co-singer Ariana Grande, Lady Gaga sent quite the message at last night’s VMAs: “Wear a mask.” For the event, the singer, who took home five awards, including one for Artist of the Year and Song of the Year, wore nine looks — five more than at the 2019 Met Gala — each of which included its very own face covering. 

With the help of her longtime stylist Nicola Formichetti, Gaga kept the pandemic and the safety of everyone at last night’s event at the forefront, while also maintaining her reputation as one of fashion’s most daring dressers — especially at award shows. (After all, it’s Lady Gaga who showed up to the VMAs wearing a dress made of meat 10 years ago.) The masks showcased last night included a horn style that she wore alongside a straight-off-the-runway Christopher John Rogers gown, a fish-bowl-esque face covering that paired with her fall ‘20 futuristic mini dress by Area, and a number of other can't-miss masks that the singer used during performances. 

Check out all of Lady Gaga’s looks (and masks) from the 2020 MTV Video Music Awards, by clicking through the slideshow ahead.
For her first look of the night, Lady Gaga walked the VMAs red carpet in an intergalactic ensemble that channeled the Moon Person VMAs trophy. To go with the metallic coat dress courtesy of New York-based label Area, she chose a fishbowl-like face shield by Conrad Muscarella.

Lady Gaga is wearing an Area jacket, Conrad Muscarella headpiece, Pleaser shoes, and Dena Kemp jewelry.



Photo: Kevin Winter/Getty Images.
Once the show began, Gaga swapped out her metallic coat for a rainbow, feathered mini dress by Iris van Herpen. With it, she wore a bubblegum pink, patent leather face mask that strapped around her silver locks.

Lady Gaga is wearing an Iris van Herpen dress and Pleaser shoes.Photo: Kevin Winter/Getty Images.
For her second trip to the stage, Gaga appeared in a bright green gown by New York-based CFDA-winning designer Christopher John Rogers. The feminine silhouette clashed perfectly with the dark style of her Lance Victor Moore horn-embellished face mask.

Lady Gaga is wearing a Christopher John Rogers dress and a mask by Lance Victor Moore. Photo: Kevin Winter/Getty Images.
For her performance of "Rain On Me" alongside Ariana Grande, Gaga stripped down into a purple bra-and-underwear set by Dead Fetish Couture, which she paired with Vex clothing sleeves and gloves. Her face covering lit up as she sang the emotional track.

Lady Gaga is wearing Dead Fetish Couture lingerie, Vex Clothing sleeves and gloves, Andre 1 shoes, and a Smooth Technology digital mask.Photo: Kevin Winter/Getty Images.
Gaga continued harnessing her power during her next performance, only this time, she chose a mint-colored lingerie set. Again, she wore a digital mask, which we're betting will be a regular occurrence on stages this award season for performers.

Lady Gaga is wearing Vex Clothing, a Smooth Technology digital mask, and Andre 1 shoes.Photo: Kevin Winter/Getty Images.
For her third and final performance of the night, Gaga put on her first of two catsuits, this one by BCALLA. With it, she wore another digital face mask by Smooth Technology, created in collaboration with visual artist Diego Montoya.

Lady Gaga is wearing a BCALLA catsuit, Saint Laurent shoes, and a Smooth Technology x Diego Montoya digital mask.





Photo: Kevin Winter/Getty Images.
Continuing on in the metallic trend from the red carpet, Gaga received another award wearing a Valentino Haute Couture catsuit and feathered cape, as well as a Maison Met crystal face mask. If this is the future of fashion, we're all for it.

Lady Gaga is wearing a Valentino Haute Couture catsuit and cape, Pleaser shoes, a Maison Met mask, and Dena Kemp jewelry.Photo: Kevin Winter/Getty Images.
For once, Gaga didn't do a complete outfit change for this look. Instead, she kept on her Valentino catsuit, and just swapped out her feathered cape for a Candace Cuoco ice-like jacket and an avant-garde headpiece that could also double as a social distancing tool.

Lady Gaga is wearing a Candace Cuoco jacket, a Valentino catsuit, a Manuel Albarran choker and bra, Lance Victor Moore face armor, and Pleaser shoes.



Photo: Kevin Winter/Getty Images.
Post-show, Gaga posed with her five VMAs in an oversized T-shirt by Haus of Gaga. Her mask, which was designed by Michael Ngo, gave the look an edgier touch.

Lady Gaga is wearing an MTV VMAs x Chromatica T-shirt by Haus of Gaga, a Michael Ngo mask, and Pleaser shoes.



Photo: Kevin Winter/Getty Images.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

What BTS's Historic MTV VMA Really Means

Lady Gaga & Ariana Grande's "Rain On Me" Is Here

Lady Gaga Wore 5 Looks On The Met Gala Red Carpet

5 ab exercises with fat-burning element

5 ab exercises with fat-burning element


4 minute abs and core blaster

4 minute abs and core blaster


4 minute full body blaster

4 minute full body blaster


How to do a perfect pull up

How to do a perfect pull up


शिल्पा शेट्टी ने एक पैर में पहना संतरी तो दूसरे में नीला जूता, तस्वीरें ऐसी जिसे देख नहीं रूकेगी हंसी August 31, 2020 at 12:57AM

बॉलीवुड गलियारे में यूं तो हसीनाएं अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखने के लिए कुछ भी ऐसा वैसा पहनने से नहीं कतरातीं। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब ये अभिनेत्रियां कुछ ऐसा पहन लें जो उनके लिए कम, बल्कि दूसरों के लिए ज्यादा सिर का दर्द बन जाए। ऐसा ही कुछ हमें आज शिल्पा शेट्टी के साथ देखने को मिला, जिन्होंने दो अलग-अलग रंग के जूते पहन हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

चटक नारंगी जूतों और टी-शर्ट में नजर आए वरुण धवन, फेस मास्क का डिजाइन समझ पाना है मुश्किल August 31, 2020 at 12:08AM

वरुण धवन उन यंग ऐक्टर्स में से एक हैं, जिनका फैशन सेंस कमाल का है। ये ऐक्टर स्टाइल के मामले में नई चीजें ट्राई करने से भी कतराता नहीं है। हालांकि, कई बार इनका फैशन ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर सामने वाला भी सोच में पड़ जाता है। वरुण का लेटेस्ट लुक भी कुछ ऐसा ही नजर आया है।

अनुष्का शर्मा ही नहीं बॉलीवुड की इन मम्मियों ने भी प्रेग्नेंसी के समय में पहने थे स्टाइलिश कपड़े August 30, 2020 at 11:45PM

इस बात में कोई दोराय नहीं कि गर्भावस्था के समय में अपने लिए एक सही ड्रेस का चुनना लगभग हर महिला को एक नई मुसीबत में डाल देता है। लेकिन बॉलीवुड की मॉम टू बी ने अपने जबरदस्त फैशनसेंस के चलते हर किसी के दिल पर राज किया है। करीना कपूर खान से लेकर मीरा राजपूत तक कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अपने मैटरनिटी पीरियड में भी इस बात को साबित कर दिया कि प्रेग्नेंसी में भी स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखा जा सकता है।

10 minutes full body blaster!

10 minutes full body blaster!


Friday, August 28, 2020

तेजी से वायरल हो रही है दीपिका कक्कड़ की ये तस्वीर, जिसे देख पति शोएब भी बोले- यहां मैं पिघल गया August 28, 2020 at 05:41PM

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और बिग बॉस 12 की विनर यूं तो आए दिन अपने कैजुअल, एथनिक आउटफिट से लोगों का दिल जीतती रहती हैं, लेकिन कभी-कभार उनकी ड्रेसिंग स्टाइल ऐसी होती है, जिसे देख उनके पति शोएब इब्राहिम भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाते। जी हां, अक्सर एक से बढ़कर सूट-साड़ियों में सजी-धजी दिखाई देने वाली दीपिका का इस बार बेहद हटकर अंदाज देखने को मिला है। एक तरफ जहां दीपिका के फैंस को उनका यह स्टाइल काफी पसंद आ रहा है तो वहीं पति शोएब ने उन्हें देख बोले- यार यहां मैं पिघल गया.... दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता के प्री वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए पहुंचे हुए थे, इस दौरान जहां दीपिका पाउडर ब्लू रंग के शरारा में दिखाई दीं तो वहीं शोएब ब्राउन कलर के पठानी सूट में नजर आएं। अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा- 'ट्रेंड से भरी दुनिया में...मैंने क्लासिक को चुना है...। दरअसल, रात के फंक्शन को ध्यान में रखते हुए दीपिका ने फैशन लेबल Gopi Vaid के क्लासिक शरारा सेट को चुना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस बात में कोई दोराय नहीं कि दीपिका हमेशा से ही सरल लेकिन अपने एलिगेंट स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। ऐसा ही इस शरारा सेट के साथ भी देखने को मिला, जिसमें हेमलाइन वाली कुर्ती और जड़ाऊ दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगाने का काम बखूबी कर रहे थे। दीपिका के ओवरऑल ऑउटफिट की बात करें तो इस शरारा सेट में चांदी के तारों का काम किया था, जिसकी स्लीव्स पर बूटी प्रिंट्स को उकेरा था। यही नहीं, दुपट्टे के बॉर्डर पर चौड़ा-चौड़ा सिल्वर गोटा पट्टी का काम भी शामिल था। एक तरह से कहें तो दीपिका का यह मोनोटोन वाला ऑउटफिट रात के फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट था। यही नहीं, कमाल के ऑउटफिट के साथ दीपिका का मेकअप भी एकदम बराबर था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए दीपिका ने सॉफ्ट मेकअप के साथ, स्मोकी आईज और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। एक तरफ जहां दीपिका अपने इस लुक से वाहवाही लूट रही थीं, वहीं शोएब इब्राहिम भी इस दौरान कुछ कम हैंडसम नहीं लग रहे थे। अपनी पत्नी के लुक को कम्पलीट करते हुए शोएब ने La Adore का डिज़ाइन किया हुआ पठानी सूट पहना था। खैर जो भी हो, हमें तो दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का यह स्टाइल एकदम कमाल का लगा, वैसे आपका इस कपल को देखकर कैसा ख्याल है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

6 Celebrity-Approved Ways To Wear A Bucket Hat

On a regular day, remembering to brush your hair can be hard. Add to that the fact that many of us still aren’t venturing outside much these days, nor socializing regularly, and you’ve got yourself a recipe for lockdown hair that hasn't seen a comb in over a week. One fashion-forward solution? Plopping on an on-trend ‘90s-era bucket hat

There’s a reason why fashion can’t seem to shake the bucket hat trend, which was popularized by LL Cool J in the ‘90s and reinstated into fashion’s “in” list during the spring ‘18 season when Kaia Gerber wore a transparent, plastic version on Chanel’s catwalk. (Michael Kors, Matthew Adams Dolan, and Fenty x Puma also showcased bucket hats during the same season, the latter’s rendition being modeled by Slick Woods.) The cap’s ability to add an unexpected touch to any look — from streetwear get-ups to lady-like ensembles — while also keeping your unbrushed tresses in check, gives them priority in our wardrobes over basic baseball caps and beanies. It doesn’t hurt that Prada, Burberry, and Ganni all sell covetable iterations — ranging from leopard print to fuzzy fabrics — of the throwback hat style. 

Now, with superfans in Rihanna, Hailey Bieber, Dua Lipa (and bf Anwar Hadid), and Kylie Jenner, as well as the entire crowd at Copenhagen Fashion Week, the bucket hat has surpassed the trend phase and is quickly becoming a staple in our fall wardrobes. 

See how your favorite celebrities style their bucket hats and shop our favorites by clicking through the slideshow, ahead. And now that this trend is here to stay, you’d be smart to snag more than one.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Billie Eilish


When Billie Eilish isn't showing off a new neon hair color, she's usually wearing a bucket hat — one that's as brightly colored as her ever-changing locks. Copy her look with a bold-colored bucket hat, an oversized graphic tee, sneakers, and some baggy jeans or trousers. People will be mistaking you for the five-time Grammy winner in no time.


Meals Topless Bucket Hat, $, available at Garmentory


Topshop Pink Badge Bucket Hat, $, available at Topshop


Eugenia Kim Beckett Stripe Organza Bucket Hat, $, available at Nordstrom

Zoë Kravitz


From her ability to make an outfit look like a million bucks to the way she styles a pleated tennis skirt in the coolest way possible, Zoë Kravitz is the queen of can't-miss low-key style. Her favorite understated accessory: the bucket hat. Throw on your most sun-faded bucket hat with a mini skirt and a Hanes tank top for a Kravitz-approved look.


Urban Outfitters Washed Bucket Hat, $, available at Urban Outfitters


lack of color Terry Cloth Wave Bucket Hat, $, available at Shopbop


rag & bone Rope-Trimmed Cotton Bucket Hat, $, available at Net-A-Porter

Hailey Bieber


When it comes to lockdown outfits, nothing is more appropriate for the occasion than a tie-dye bucket hat and a tie-dye matching sweatsuit. Don't believe us? Just ask Hailey Bieber.


KKCo Vacationer Hat, $, available at KKCo


Loewe Paula's Ibiza Explorer Tie-Dyed Bucket Hat, $, available at Matches Fashion


Isabel Marant Haley Hat, $, available at Shopbop

Imaan Hamman


A day in the sun is not complete without a white-hot bucket hat to match. Go the route of Imaan Hammam and pair your version with a tiny printed bikini and retro '90s shades while the weather's still hot enough to allow it.


Gucci White Lamé GG Bucket Hat, $, available at SSENSE


lululemon Both Ways Bucket Hat, $, available at lululemon


Acne Studios Cotton-Canvas Bucket Hat, $, available at Net-A-Porter

Kylie Jenner & Anastasia Karanikolaou


Despite the hefty price tag on a Prada bucket hat (let alone two), you can easily recreate Kylie's and Anastasia's coordinated looks for less. All you need is a monochrome white or black 'fit — including a fitted turtleneck dress and thigh-high matching boots — and a colorful bucket hat in orange or green.


ASOS DESIGN Short Brim Bucket Hat, $, available at ASOS


Zara Bucket Hat, $, available at Zara


Urban Outfitters High Visibility Nylon Bucket Hat, $, available at Urban Outfitters

Dua Lipa


When prepping for the chillier months, one must purchase a fuzzy bucket hat — preferably one that's pastel-colored and printed with leopard spots à la Dua Lipa. If you really want to embody the "Don't Stop Now" singer, pair yours with a puffy, bright-colored puffer and a pair of square-toe boots.


Mango Shearling Bucket Hat, $, available at Mango


Burberry Monogram Fleece Bucket Hat, $, available at Farfetch


Petals and Peacocks Cream Sherpa Bucket Hat, $, available at Dolls Kill

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

16 Baseball Caps Just Like Meghan Markle's

The Accessory Keeping Our Lockdown Hair In Check

10 Straw Hats That Are Just Right For Summer

10 effective yoga poses for PCOS and hormonal imbalance

10 effective yoga poses for PCOS and hormonal imbalance


Fall’s Biggest Fashion Trends Are All About Comfort

Following fashion month, we predicted which fall 2020 trends would go on to garner real-life acclaim come fall. Genderless bows — worn in a tomboy style around the collars of models at Celine, and more feminine-like hair embellishments at Chanel — extra large belts, BDE (Big Dress Energy), and leather were some of the most standout moments from the season. 

But a lot has changed in six months, and what was desirable pre-COVID-19 doesn’t necessarily work now. And now that fall is almost here, it’s not necessarily the fringed leather pants that we want to reach for. Luckily, in addition to showy accoutrements like embellished collars, billowing fringe, and Western-style corsets, the fall ‘20 fashion season also had its fair shade of quarantine-ready trends. 

It’s as if designers — from Paco Rabanne’s Julien Dossena to Rick Owens and Demna Gvasalia at Balenciaga — knew something was coming. How else would they have predicted our need for layers and layers of cozy wears for what will undoubtedly be a season spent indoors, away from friends and wrapped in only the most comfortable of clothing? Or, for that matter, garments that resemble the confines of our own homes (read: carpet dresses and quilted jackets). Or, ensembles designed for the end of the world? Did they have a really good astrologist? A crystal ball? Either way, we’re grateful for their foresight.

Ahead, we’ve lined out the fall 2020 fashion trends that will actually get us out of our sweatpants this coming season.

Before the pandemic, quilted coats were used as comfort wear, for when we couldn’t be at home curled up in bed and, instead, had to get up and commute to the office in chilly fall weather. Now, many of us don’t go to work. Home is our office, and quilted blankets are galore. But sometimes, we need a reminder of what life was like when we didn’t work on the sofa — or worse, in bed. That’s what this trend is for. Slip on a warm, quilted coat (that is, once it’s not 90 degrees out) by Balenciaga or Ganni, and step outside. You’ll feel like you’re wrapped in a cozy blanket even while out of bed.

Covered in intricate jacquard patterns that you would typically find on carpets, these print-forward garments by the likes of Acne Studios, Marine Serre, and Paco Rabanne are a must for fall. Similar to a big, quilted coat, a carpet coat or dress will feel like wearing a piece of home. Opt for pieces made of luxe velvet (like at Marine Serre), and pair with heavy, medieval-esque jewelry (à la Paco Rabanne), for a stylish touch.

At the height of quarantine, matching loungewear sets were all anyone wanted to wear. Entireworld was selling out of them almost immediately upon restocking, as were brands like Richer Poorer and Pangaia. Come fall, though, as some of us prepare to return to work, sweatpants may not be an option anymore. But, that doesn’t mean that you can’t still find comfort in a matching set. That’s where these co-ords courtesy of Lacoste and Arthur Arbesser come in. They’re still comfortable and easy to throw on and go, but also elevated. Take the look a step further up the fashion ladder with a matching skirt and turtleneck set, like those presented at Carolina Herrera. 

Perhaps the most prominent trend of the fall ‘20 season, the untailored look first showed itself in Copenhagen during Ganni’s runway show, where creative director Ditte Reffstrup paired an oversized pinstripe suit with a prairie collar and lug-soled rain boots. Later in London, both Preen and Margaret Howell offered their iterations of the slouchy silhouette, with ‘70s-style three-piece suits at the former and belted and billowing trousers at the latter. In Milan, Alessandro Michele’s behind-the-scenes Gucci catwalk showed a model wearing a pair of plaid puddle pants with a pink satin blouse, bow-embellished mesh gloves, and wire-rimmed glasses, while Tod’s offered a boy-ish alternative, styling a camel-colored oversized blazer with baggy, blue trousers, sneakers, and a backward poplin shirt. And the best part? The bigger the suiting, the better it is for taking Zoom calls on the couch. What? You’re still technically work-appropriate. 

When Rick Owens, Marine Serre, and Balenciaga showcased fall collections designed for what appeared to be the end of days, COVID-19 panic had already started taking hold of Europe, making the sci-fi scenes at each of the aforementioned shows — from water-covered runways on an all-black backdrop at Balenciaga to an intergalactic escape at Marine Serre — even more unnerving than intended. Now that we’ve gotten used to wearing masks, gloves, and clothing meant to distance us physically from others and protect against the spread, these collections aren’t so scary after all — in actuality, they’re more practical than any others presented during Fashion Month. 

Sweaters for fall aren’t exactly groundbreaking. But somehow, despite advances in knitwear rarely surprising us, this season’s selection felt fresher than those before it. It’s as if designers like Daniel Lee at Bottega Veneta and Jil Sander’s Lucie and Luke Meier were aware of our future need for cozy quarantine sweaters (as many as possible!) even before we were. Crystal ball or no, we’re more than ready to double (or triple) up on our knitwear once the leaves fall and the temperatures drop come fall. 

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

6 NYFW Runway Trends That You Can Buy Right Now

Our Favorite NYFW Trends Were The Most Dramatic

This '70s Coat Was The Top Trending Item At LFW

करीना कपूर-मीरा राजपूत की एक जैसी ड्रेस, पर बाजी तो सान्या मल्होत्रा मार ले गईं August 27, 2020 at 10:08PM

सान्या मल्होत्रा का इस बार ऐसा ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है कि इससे पहले सिमिलर ड्रेस में स्पॉट हो चुकीं करीना और मीरा तक उनके सामने फीकी नजर आ रही हैं।

Thursday, August 27, 2020

बेबी पिंक ड्रेस में हिना खान को देख फैन्स बोले 'यार... कितनी क्यूट है' August 27, 2020 at 06:57PM

हिना खान उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो न सिर्फ ग्लैमरस लगना जानती हैं, बल्कि उन्हें क्यूट दिखना भी आता है। बेबी फेस की मालकिन यह अदाकारा हाल ही में ऐसे लुक में स्पॉट हुईं कि फैन्स उन्हें देख बोल पड़े 'यार... कितनी क्यूट है'। दरअसल, हिना को हाल ही में शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बेबी पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थीं। इस पर लाइट ब्लू कलर का लीव्स शेप प्रिंट भी था। ड्रेस में नीचे बॉर्डर पर लेयर्ड लुक था, जिसे रफल्स में स्टिच किया गया था। इसी डिजाइन को नेकलाइन पर भी रिपीट किया गया था। ड्रेस में डीप वी-कट नेकलाइन डिजाइन थी, वहीं वेस्ट पर प्लीट्स स्टिच की गई थीं, जो हिना के टोन्ड कर्व्स को हाईलाइट करने में मदद करती नजर आईं। ऐक्ट्रेस ने इसके साथ लाइटवेट गोल्ड चेन पहनी थी, जिसमें फ्रंट में सिंगल स्टोन पेंडेंट था। हिना खान को इस ड्रेस में फुल मेकअप के साथ स्पॉट किया गया, जो लुक के अनुसार थोड़ा हेवी लग रहा था। वहीं उनके बालों को आयरन कर स्ट्रेट और नीचे से वेवी लुक दिया गया था। इसे स्प्रे से परफेक्ट फिनिश दिया गया था। हिना का यह लुक उनके फैन्स को काफी भाया। उन्होंने इसे 'स्वीट' और 'क्यूट' बताया। फैन्स ने तो अपने कॉमेंट्स में हिना की तारीफ करते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा काम देने की मांग भी करना शुरू कर दी, ताकि वे अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस को ज्यादा से ज्यादा देख सकें।

लो जी! दोस्तों संग पार्टी के लिए करीना और मलाइका ने ड्रेस भी चुनी ऐसी जिसे देखती रह गई पब्लिक August 27, 2020 at 06:40PM

कहते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कभी भी एक-दूसरे की अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं। लेकिन बी-टाउन में ऐसी कुछ हसीनाएं हैं, जिन्होंने इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। खान और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं, जिन्हें कई महीनों के बाद भी अपनी गर्ल गैंग के साथ पहले की तरह मस्ती करते हुए देखा गया। ऐसे में जहां इस गर्ल गैंग का रियूनियन एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है, तो वहीं इस बीच हमारी नजर करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के स्टाइलिश ऑउटफिट पर पड़ी, जिन्होंने इस दौरान भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखा। इस बात में कोई दोराय नहीं कि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश नहीं दिखती हों। करीना जहां अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी सुंदर दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं, तो वहीं मलाइका का अंदाज़ हर बार देखने लायक होता है। ऐसा ही नजारा हमें इस गर्ल गैंग की पार्टी में भी देखने को मिला, जहां करीना और मलाइका के ऑउटफिट ने एक बार फिर सभी के लिए फैशन इंस्पिरेशन का काम किया। सबसे पहले बात करते हैं करीना कपूर खान के फैशन स्टेटमेंट की। महीनों बाद अपनी गर्ल गैंग यानी अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, मल्लिका भट्ट और नताशा पूनावाला से मिलने के लिए बेबो ने सिल्क ऑउटफिट चुना था, जिसके साथ अस्मेट्रिक जैकेट स्टाइलिश टच जोड़ने के लिए काफी थी। दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग को ध्यान में रखते हुए करीना ने दिल्ली बेस्ड फैशन डिजाइनर राजदीप राणावत की डिज़ाइन की हुई शिबुया सिल्क ड्रेप्ड क्रोकेट जैकेट सेट को पहना था, जिसमें शिबोरी टाई डाई मोटिफ्स से बनी हुई एक सुंदर पैचवर्क वाली खुली जैकेट शामिल थी। यही नहीं, जैकेट में कंट्रास्ट देने के लिए आगे-पीछे और आस्तीन पर लाइनिंग जैसे कई पैनलों को बनाया गया था, जिसके साथ मोनोटोन कैमिसोल और प्लाजो पैंट को रखा था। बात करें ओवरऑल लुक की तो बेबो ने मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और गले में कॉपर शेड का एक फंकी नेकपीस डाला हुआ था, जिसके साथ ब्लैक गॉगल्स और ब्राउन लोफर्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे। वहीं, आपको बता दें बेबो का यह ऑउटफिट पूरी तरह से मेड इन इंडिया था, जिसे 100% उर्सुला सिल्क से तैयार किया है, जिसकी लागत 41,500 रुपए के आसपास है। बात करें मलाइका अरोड़ा के डिज़ाइनर सिल्हूट की, तो उन्होंने इस रियूनियन के लिए Gucci का डिज़ाइनर प्लाजो पैंट को क्रीम सिल्क शर्ट के साथ पहना था, जिसके साथ स्टाइलिश बेल्ट उनके लुक को सबसे हटकर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। यही नहीं, मलाइका का ओवरऑल लुक सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश था। मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिप्स और खुले बाल इस लुक के लिए एकदम परफेक्ट थे। खैर, हमें तो करीना और मलाइका की गर्ल गैंग का यह लुक एकदम जबरदस्त लगा। वैसे आपका इन दोनों एक्ट्रेसेस के स्टाइल को देखकर क्या कहना है? हमें जरूर बताएं।

77 साल के अमिताभ बच्चन, लुक देख KBC 12 के शूटिंग सेट पर मौजूद लड़कियां बोल पड़ीं 'COOL' August 27, 2020 at 06:06PM

इस बात में कोई शक ही नहीं है कि बीटाउन के सही मायने में शहंशाह तो अमिताभ बच्चन ही हैं। आज भी ऐक्टिंग वर्ल्ड से लेकर दर्शकों के दिलों में उनकी जो जगह है, उसे किसी के लिए भी रिप्लेस कर पाना मुश्किल है। वैसे 77 साल के बिग बी को मॉर्डन जनरेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अच्छा लगता है, फिर चाहे बात गैजेट्स से जुड़ी हो या फिर कपड़ों से। सिर्फ स्टाइल की बात की जाए, तो अमिताभ अक्सर ऐसे लुक में नजर आ जाते हैं कि लड़कियां तक देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पातीं और ऐसा ही फिर से की शूटिंग के दौरान हुआ। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर खुद ही इस पूरे इंसिडेंट की जानकारी दी है। दरअसल, इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की शूटिंग कर रहे बिग बी ने अपना चश्मा बदल लिया है। उन्होंने अपने लिए विंटेज स्टाइल की ब्लैक सॉलिड फ्रेम ली है, जिसका ग्लास कट भी हटकर शेप का है। चश्मे को मिली तारीफ के बारे में ट्वीट कर अमिताभ ने लिखा 'कुछ देवियां आज शूटिंग पर मेरे चश्मे को देखकर बोलीं Cool... मैंने मन में सोचा, चलो बच गए, वातावरण अनुकूल है।' इस पोस्ट को देख यूजर्स भी ऐक्टर के चश्मे और स्टाइल की वाहवाही करते नजर आए। कूल डूड अवतार वैसे केबीसी की शूट की इससे पहले शेयर की गई तस्वीरों में भी अमिताभ बच्चन का कूल डूड लुक दिखा था। फोटोज में बिग बी ब्लैक हुडी स्वेटशर्ट और उसके साथ मैचिंग जॉगर्स पहने नजर आए थे। हुडी पर बीच में वाइट कलर से लिखा 'CITY FOG' और बॉर्डर व पजामे पर सफेद पट्टीदार डिजाइन ऐंड कोट्स, उसके स्टाइल को बढ़ा रहे थे। इसे पहन अमिताभ सच में काफी कूल लग रहे थे। वैसे ये तो मानना ही पड़ेगा कि 77 साल की उम्र में भी यंग ऐक्टर जैसे इतना कूल लग पाने का काम सिर्फ अमिताभ ही कर सकते हैं।

H&M And Sandra Mansour’s New Collection Will Benefit The Lebanese Red Cross

Less than a month ago, H&M was gearing up to launch another of its signature designer collaborations, this time with Beirut-based womenswear brand Sandra Mansour. Then, on August 4, an explosion in the Lebanese capital left thousands wounded and nearly 200 dead. The collection release was postponed due to the events. Now it’s here and includes a $100,000 donation from the Swedish fashion brand to the Lebanese Red Cross.

The 15-piece H&M x Sandra Mansour collection is available starting Thursday, both in stores and online. According to Mansour, the brand’s CEO and founder, the collection, from the start, was intended to be a message of hope, “something we really need right now,” she said in the press release.

The collection, titled “Fleur du Soleil,” was inspired by female artists, like Toyen, Dorothea Tanning, Lena Leclercq, and Bibi Zogbe, as well as nature. She was especially drawn to the sunflower, which, according to Mansour, “represents the cycle of life, and its dependency on sun and light.” The fabrics, which include dark lace, jacquards, and embroidered organza, were inspired by paintings.

The result includes feminine, yet edgy dresses, tops, and skirts, each with a touch of frill and delicacy, in a natural color scheme of taupe, black, and white. Gold earrings, rings, and headbands are also featured throughout, with pieces starting at just $12.99.

For the campaign, the Fleur du Soleil collection was photographed in a fairytale-like forest setting. “The first things you notice about Mansour’s designs are their dreamy qualities and sheer beauty, but then you get further drawn into the craftsmanship, the storytelling, and the modern youthfulness,” says Maria Ostbom, H&M’s Head of Womenswear Design. “There’s also something empowering about the femininity.” 

Shop the just-launched H&M x Sandra Mansour collection now. For ways to donate to and support the city of Beirut, click here.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

H&M's New Collection Is Dead-On For Fall 2020

Our One-Stop Summer Dress Shop

How You Can Help Beirut After The Explosion

Gloria Steinem Gave Meghan Markle A Bracelet With A Special Message

JOHANNESBURG, SOUTH AFRICA – OCTOBER 02: Meghan, Duchess of Sussex accompanied by Prince Harry, Duke of Sussex visit the Tembisa Township to learn about Youth Employment Services during their royal tour of South Africa on October 02, 2019 in Johannesburg, South Africa. (Photo by Karwai Tang/WireImage)

Earlier this week, Meghan Markle had feminist icon Gloria Steinem over, in her backyard in Montecito, California. During the talk, which was recorded, the two discussed representation, doing what you love, and the importance of young people voting in this election. For the chat, Steinem wore her signature oversized glasses and all-black. Markle, on the hand, looked summery in a white T-shirt, striped Anine Bing trousers, and a big, straw hat courtesy of Janessa Leoné. It was the Duchess’ subtle choice of jewelry — that was gifted to her by Steinem! — that most caught our eye during their chat.

Adorned on Markle’s left wrist was a charm bracelet inscribed with a very meaningful message: “Imagine we are linked, not ranked,” referring to the importance of women not comparing themselves, but, instead, joining together to empower each other. The bracelet retails at $48 via Maiden Nation. In the interview, Steinem says that the phrase, for her, is the “shortest way [she has] ever found to say what [her] goal is.” To this, Markle responded: “It means everything to me on every level. We are linked, not ranked.”

Unfortunately, both the red and black colorways of the Imagine We Are Linked Not Ranked bracelet are currently sold out. But: A restock is coming! 

This is hardly the first time that Markle has worn jewelry with meaning. During a trip to Botswana in 2017, the Duchess of Sussex was photographed wearing the “Hamsa Ring,” a symbol of good luck and health, from Turkish jewelry designer Kismet by Milka. She wore the ring again in 2018 while she was pregnant. Following Archie’s birth, Markle debuted an eternity ring, a symbol of eternal love and circle of life. Her sister-in-law, Kate Middleton, also received an eternity ring from Prince William following the birth of their first child, Prince George. Markle has also been known to wear a Mummy necklace in honor of Archie. 

Given the important message, it’s only likely that this new bracelet will be another regular in Markle’s jewelry rotation.

At Refinery29, we’re here to help you navigate this overwhelming world of stuff. All of our market picks are independently selected and curated by the editorial team. If you buy something we link to on our site, Refinery29 may earn commission.

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

Meghan Markle’s $15 Striped Mask Is Still In Stock

Meghan Markle's Linen Dress Is Still Available

Misha Nonoo Reimagined Its Beloved Shirt

H&M Read Our Minds With a New Collection That’s Comfy & Just A Little Bit Dressed Up

At this point in the program — the program being a dramedy titled What Else Could This Year Possibly Throw At Us — you might be feeling the inexplicable urge to get dressed up. This does check out, given that we’ve been deprived of most events that call for disco pants since March, but what if there was a way to revive some of that special-occasion feeling — while maintaining the non-stop comfort from which we might never recover?

To up the ante from “WFH” to “smart-casual WFH,” consider H&M‘s Fall 2020 collection, where you’ll find sweatshirts and house dresses alongside in-season dark florals, some Big Collar Energy, and a not insignificant amount of leather. No, none of the looks ahead involve taffeta ball gowns, but in a time when fleece has become the true fabric of our lives, even a little bit of effort counts for a lot.

Warning: This Peter Pan-collar sweatshirt may induce staring at yourself during video meetings. Your bottom half, though out of frame, is equally attention-grabbing in a leather mini — yes, it’s probably been a minute since you thought to wear one, but a) breathability and b) keep getting fully dressed. That this fit is reminiscent of a certain spooky, midweekly named daughter only comes as a bonus.

And they said denim was dead. Not so when it’s roomy, mom-cut jeans and their Canadian tuxedo other half, accented with a hot pink top and accessories you could definitely invent the next viral dance sequence in.

Here, we’re recalling ’90s grunge, not the other kind one might associate with early-quar unkemptness. Mixed prints in the same color family help keep the ensemble from getting too busy, while a knit beanie adds the coziness we won’t soon give up.

Why yes, that is a leather dress. It might feel like A Bit Much for your living room, but that’s what a self timer is for: documenting a monochromatic Scandi-Gallic hybrid that could’ve walked straight off the Fall 2020 runway. Styling note: Tuck the blouse in so that only the collar protrudes. 

Like what you see? How about some more R29 goodness, right here?

बजट में है अनुष्का शर्मा की ‘गुड न्यूज’ वाली स्टाइलिश ड्रेस, कपल ने इस रापचिक स्टाइल में दी है खुशखबरी August 27, 2020 at 01:13AM

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के जाने-माने कपल ने जैसे ही यह खबर दी कि जनवरी में उनके घर नया मेहमान आने वाला है, इसके बाद से उन्हें दुनियाभर के आम और खास लोगों की तरफ से खूब बधाइयां मिलना शुरू हो गई हैं। ऐसे में जहां बी-टाउन से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड में दोनों के नन्हें मेहमान को लेकर खबरें तेज होने लगी हैं, तो वहीं इसी बीच हमारा ध्यान और विराट कोहली के स्टाइलिश लुक्स पर गया, जिन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर भी एकदम हटकर अंदाज में दी। अनुष्का ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा है- ‘हम जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं…’ इस तस्वीर पर आप एक नजर डालें तो सबसे पहले आपको पता चलेगा कि एक्ट्रेस एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार महीने की प्रेगनेंट हैं। अभिनेत्री को टाइट फिटिंग वाली ड्रेस में देखकर इस बात का साफ पता लगाया जा सकता है। वहीं, बात करें इस दौरान कपल की ओवरऑल ड्रेसिंग स्टाइल की तो जहां अनुष्का नो मेकअप लुक के साथ ब्लैक ड्रेस में नजर आईं, तो वहीं विराट कोहली हर बार की तरह ऑफ वाइट शर्ट में काफी स्मार्ट लग रहे थे। जी हां, अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने के लिए अनुष्का ने एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी जो सफेद पोल्का डॉट्स के साथ थी। इस चीयर्ड शेड ड्रेस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए किसी और चीज को ऐड-ऑन की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन फिर भी अभिनेत्री के पोसिंग स्टाइल ने इस ड्रेस को काफी मजेदार बना दिया। बता दें अनुष्का की इस पोल्का डॉट वाली ड्रेस को शीर फैब्रिक में डिज़ाइन किया था, जिसकी स्लीव्स और बॉर्डर पर फ्रिल्स को उभरा गया था, जो अभिनेत्री को परफेक्ट लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। खैर, यदि आप किसी पार्टी के लिए या अपने ब्यू के साथ घर पर कुछ स्पेशल कर की तैयारी कर रहे हैं, तो अनुष्का शर्मा की तरह ब्लैक पोल्का डॉट मिनी ड्रेस एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप चाहें तो इस ड्रेस को पोल्का डॉट वाले हेडबैंड के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यही नहीं, चाहें तो इस ड्रेस के साथ ड्रेसी हील्स या फ्लिप-फ्लॉप को पहनने का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। वैसे आपको बता दें अनुष्का शर्मा की यह ड्रेस बहुत ज्यादा महंगी नहीं है! आप इसे चाहें 2000 से लेकर 4000 रुपए तक में Ajio, Asos या Myntra की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकती हैं।

Wednesday, August 26, 2020

हिना खान निकली थीं स्टाइलिश बनने, ट्रोलर्स ने पूछ लिया- प्रेग्नेंट हो क्या मैडम August 26, 2020 at 07:33PM

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक का सफर तय करने वाली भले ही इन दिनों फिल्मी गलियारे की तरफ अपना रुख किए हुए हों, लेकिन उनका स्टाइलिश अंदाज आज भी बी-टाउन हसीनाओं के टक्कर का है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि हिना जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की लगती हैं। लेकिन कभी-कभार स्टाइलिश दिखने की होड़ में अभिनेत्री ऐसा कुछ पहन लेती है जो उनके फैंस को कतई भी रास नहीं आता। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जब भी बात टीवी एक्ट्रेसेस के फैशन की आती है तो उस लिस्ट में हिना खान का नाम सबसे ऊपर होता है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि अक्सर हिना अपने खूबसूरत और ट्रेंडी लुक्स से सभी को मात जो देती हैं। ऐसा ही एक बार हमें तब देखने को मिला जब हिना खान ने हर बार की तरह सज-धज कर स्टाइलिश अंदाज में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन इस बार हिना का फैशन पॉइंट पर रहने के बजाए आम जनता के लिए एक सिर दर्द बन गया। दरअसल, बात तब की है जब हिना खान बिग बॉस के घर से बाहर निकल अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में लगी हुई थीं। इस दौरान उन्होंने चमकीले रंगों वाली रफल्ड A लाइन मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ मैरून रंग का हेयरबैंड और सनग्लासेज लगाया हुआ था। बात करें हिना के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने इस कैजुअल लुक के साथ मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज और वर्मिलियन लिप्स के अलावा अपने बालों को खुला छोड़ा था। हालांकि, हर बार की तरफ उनका बेहद स्टाइलिश लग रही थीं, लेकिन ट्रोलर्स को हिना का यह लुक एकदम प्रेग्नेंट वूमेन वाला लगा। जी हां, हर बार अपनी तस्वीरों पर तारीफ पाने वाली हिना को इस ड्रेस के लिए जमकर फजीहत झेलनी पड़ी, जहां कुछ लोगों को हिना इस ड्रेस में स्टाइलिश लगीं तो कइयों को हिना को देख मैटरनिटी पीरियड की याद आ गई। हिना की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उनसे कमेंट करके पूछा, 'क्या आप कहीं प्रेग्नेंट तो नहीं हो।’ वहीं, एक लेडी यूजर ने कमेंट करके कहा कि, ‘जब वो प्रेग्नेंट थी, तो वह हिना खान जैसी ड्रेस को पहनती थी।’ इतना ही नहीं, जहां कुछ यूजर्स ने प्रेग्नेंट कहने से बाज नहीं आए तो कुछ लोगों को हिना की यह ड्रेस किसी बेडशीट से कम नहीं लगी।

नील नितिन मुकेश की लाडली ने छोटी सी उम्र में ही पहनी साड़ी, तस्वीरें देख फैंस बोले- सो क्यूट August 26, 2020 at 05:50PM

इस बात में कोई दोराय नहीं कि फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सबसे आगे हैं। स्टाइलिश दिखने वाली ड्रेसेस के साथ जूते, कैसी एक्ससेसरीज़ पहननी है, यहां तक कि साथ में कैसा मैचिंग का बैग कैरी करना है, बी-टाउन हसीनाएं इन तमाम बातों का ध्यान रखना नहीं भूलतीं। लेकिन तब क्या जब इन स्टार्स को पीछे छोड़ उनके बच्चे आगे निकल जाएं। जी हां, अभी तक सबसे फैशनेबल स्टारकिड्स की लिस्ट की में सारा अली खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान और खुशी कपूर का नाम ही शामिल था। लेकिन अब लगता है कि बहुत जल्द एक नया नाम जुड़ने वाला है, जो इन स्टारकिड्स को टक्कर देने में सबसे आगे होगी। बॉलीवुड एक्टर की 2 साल की बेटी नुर्वी नील मुकेश को तो आप सभी अच्छे से जानते होंगे, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है। अक्सर नील नितिन अपनी बेटी नुर्वी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वहीं अब बीते दिन एक्टर ने गणेश चतुर्थी के खास मौके से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी लाडली यानी नुर्वी नील मुकेश महाराष्ट्रीयन लुक में सजी-धजी नजर आ रही हैं।सबसे दिलचस्प बात यह है कि बप्पा को खुश करने के लिए नुर्वी ने पहली बार साड़ी पहनी है। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर जहां बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर स्टारकिड्स तक सब एक से बढ़कर एक ऑउटफिट में दिखाई दिए तो वहीं पहली बार साड़ी पहन सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही थीं। नुर्वी के ओवरऑल लुक की बात करें तो गणेश पूजा के लिए यह ड्रेस खासतौर पर उनके लिए डिज़ाइन कराई गई थी, जिसे रेडीमेड साड़ी स्टाइल में तैयार किया गया। साड़ी में बनी प्लीट्स एकदम स्कर्ट की तरह थी वहीं साड़ी के पल्लू को खुला छोड़ा था। यही नहीं, नुर्वी के लुक को महाराष्ट्रीयन टच देते हुए माथे पर बिंदी, बालों की पोनी, मांग में बोरला और गले में क्यूट सा पारंपरिक हार पहनाया गया था, जिसमें उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है। बता दें कि नील ने गणेश चतुर्थी के मौके पर फैमिली के साथ भी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें नुर्वी का चुलबुला अंदाज देखने लायक है। खैर जो भी हो, हमें तो नील नितिन मुकेश किन लाडली नुर्वी नील मुकेश का बप्पा को खुश करने का यह तरीका बेहद ही पसंद आया। वैसे आपका नुर्वी की इस क्यूटनेस पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।