
इस बात में कोई शक ही नहीं है कि बीटाउन के सही मायने में शहंशाह तो अमिताभ बच्चन ही हैं। आज भी ऐक्टिंग वर्ल्ड से लेकर दर्शकों के दिलों में उनकी जो जगह है, उसे किसी के लिए भी रिप्लेस कर पाना मुश्किल है। वैसे 77 साल के बिग बी को मॉर्डन जनरेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अच्छा लगता है, फिर चाहे बात गैजेट्स से जुड़ी हो या फिर कपड़ों से। सिर्फ स्टाइल की बात की जाए, तो अमिताभ अक्सर ऐसे लुक में नजर आ जाते हैं कि लड़कियां तक देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पातीं और ऐसा ही फिर से की शूटिंग के दौरान हुआ। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर खुद ही इस पूरे इंसिडेंट की जानकारी दी है। दरअसल, इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की शूटिंग कर रहे बिग बी ने अपना चश्मा बदल लिया है। उन्होंने अपने लिए विंटेज स्टाइल की ब्लैक सॉलिड फ्रेम ली है, जिसका ग्लास कट भी हटकर शेप का है। चश्मे को मिली तारीफ के बारे में ट्वीट कर अमिताभ ने लिखा 'कुछ देवियां आज शूटिंग पर मेरे चश्मे को देखकर बोलीं Cool... मैंने मन में सोचा, चलो बच गए, वातावरण अनुकूल है।' इस पोस्ट को देख यूजर्स भी ऐक्टर के चश्मे और स्टाइल की वाहवाही करते नजर आए। कूल डूड अवतार वैसे केबीसी की शूट की इससे पहले शेयर की गई तस्वीरों में भी अमिताभ बच्चन का कूल डूड लुक दिखा था। फोटोज में बिग बी ब्लैक हुडी स्वेटशर्ट और उसके साथ मैचिंग जॉगर्स पहने नजर आए थे। हुडी पर बीच में वाइट कलर से लिखा 'CITY FOG' और बॉर्डर व पजामे पर सफेद पट्टीदार डिजाइन ऐंड कोट्स, उसके स्टाइल को बढ़ा रहे थे। इसे पहन अमिताभ सच में काफी कूल लग रहे थे। वैसे ये तो मानना ही पड़ेगा कि 77 साल की उम्र में भी यंग ऐक्टर जैसे इतना कूल लग पाने का काम सिर्फ अमिताभ ही कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment