
प्रियंका चोपड़ा कई दफा ये जाहिर कर चुकी हैं कि वह भले ही अमेरिका में काम कर रही हों और अब अमेरिकन शख्स की पत्नी भी बन गई हों, लेकिन उनका दिल तो भारत में ही बसा है। इस भावना को वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भी जरूर जाहिर करती हैं। हालांकि, एक बार उनका ऐसा करना उन्हीं के लिए मुसीबत जैसा बन गया था और यह सब हुआ था उनके दुपट्टे और लुक के कारण। दरअसल, टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के शूट के लिए प्रियंका साल 2017 के दौरान भी अमेरिका में ही रह रही थीं। ऐसे में जब 15 अगस्त आया, तो इस अदाकारा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी देशभक्ति की फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए सभी की तरह सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। इस फोटो में प्रियंका डीप कट वाइट स्लीवलेस टॉप और हाई वेस्ट डेनिम जींस पहनी नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने गले पर ट्राईकलर का दुपट्टा लपेटा हुआ था। उन्होंने इसे और हाईलाइट करने के लिए दुपट्टे को एक हाथ से ऊपर की ओर भी उठाया हुआ था। इस तस्वीर के जरिए प्रियंका ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा था कि उनका दिल भारत में ही बसता है। लोगों ने की आलोचना वैसे तो इस फोटो में कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन ट्रोलर्स ने इसे भी नहीं बख्शा और उन्होंने एक के बाद एक कई नेगेटिव कॉमेंट्स करते हुए अदाकारा को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। दरअसल, उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि प्रियंका ने झंडे के रंग के कपड़े को गले में लपेटा था। उन्होंने इसे तिरंगे का 'अपमान' बताया। इसी बात को आधार बनाते हुए यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना कर दी। हालांकि, ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने के सपोर्ट में पोस्ट किए। उन्होंने जाहिर किया कि 'इस तस्वीर में कुछ भी गलत नहीं है।' यूजर्स ने प्रियंका के दुपट्टे पर आपत्ति जताने वालों को 'अटेंशन सीकर' करार दिया था।
No comments:
Post a Comment