
बॉलीवुड में जब-जब बात स्टारकिड्स के फैशन की आती है तो हमारे जेहन में सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक का नाम घूमने लगता है, जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही अपने स्टाइल से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं स्टारकिड्स की इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जो इन दिनों अपनी स्टाइल से हर किसी का दिल जीत रही है। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और एक्टर की बेटी न्यासा हैं, जो अपनी ड्रेसिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। की अब तक की सर्टोरिअल पिक्स को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह हूबहू अपनी मां काजोल की कॉपी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां बॉलीवुड सेलेब्स राखी के दिन हमें स्टाइलिश गोल्स देने में लगे हुए थे वहीं न्यासा और काजोल ने एक जैसे कपड़े पहनकर यह साबित कर दिया कि जैसी मां वैसी बेटी। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रक्षाबंधन के त्योहार से जुड़ी कुछ पारिवारिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ बेटी न्यासा बेटा युग और पति अजय देवगन एक साथ खूबसूरत लिबास में नजर आ रहे हैं। राखी के दिन काजोल और न्यासा ने एक जैसा आसमानी रंग का चिकनकारी कुर्ता सेट चुना था, जिसे उन्होंने एक जैसे वाइट प्लाजो के साथ पहना था। काजोल के कुर्ते पर जहां लखनवी कढ़ाई के थ्रेड वर्क के साथ बड़े-बड़े फूलों का काम था, तो वहीं न्यासा देवगन के कुर्ते पर पोम-पोम डिटेलिंग के साथ बूटी प्रिंट्स का काम किया गया था। वहीं, बात करें दोनो के मेकअप की तो उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ सिल्वर चंकी झुमकों से अपने इस लुक को कम्पलीट किया था। काजोल और न्यासा को यूं इस तरह एक जैसे अटायर में देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फैशन के मामले में न्यासा अपनी मां काजोल के नक्शेकदम पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। यही नहीं, इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा- ‘ट्विनिंग विद माय बेबी।’ हालांकि, न्यासा देवगन ने कभी इस बात पर चर्चा नहीं की है कि वह आने वाले दिनों में अभिनय करना चाहेंगी या नहीं, लेकिन उनकी स्टाइलिश तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के लिए उनके पास सब कुछ है। हमें तो न्यासा का अपनी मॉम के साथ यह लेटेस्ट लुक बहुत पसंद आया। आप हमें बताएं कि आपको उनका यह कैसा लगा?
No comments:
Post a Comment