
प्रियंका चोपड़ा की वॉरड्रोब में जितने कपड़े हैं, उन्हें तो वे शायद कई महीने पहनें, तो भी ड्रेस रिपीट नहीं होगी। हालांकि, यह अदाकारा खुद ही अपनी ड्रेस को री-यूज करती है और हमारी तरह ही पुराने हो चुके बाहर के कपड़ों को घर में निकालने में यकीन रखती हैं। अगर आपको विश्वास न हो, तो पीसी की इंस्टाग्राम पिक देख लें। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह शीयर मटीरियल की बांधनी प्रिंट की ड्रेस पहनी नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने कूल लुकिंग शेड्स लगाए थे और अपने बालों को लाइट मेसी लुक दिया था। उन्होंने अपने प्रिटी नेल्स को न्यूड टोन की नेल पॉलिश और लिप्स पर मैट फिनिश पिंक लिपस्टिक लगाई थी। स्विमिंग पूल के पास धूप का मजा लेती प्रियंका इससे पहले इन कपड़ों में साल 2019 में नजर आई थीं। वह जब अपने पति निक जोनस के साथ एक रात को घूमने के लिए निकलीं, तो उन्होंने यही शीयर ड्रेस पहनी हुई थी। इस ब्लैक कलर की मैक्सी ड्रेस और सेम मटीरियल की लॉन्ग जैकेट लुक की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इस सालभर पुरानी ड्रेस को ही प्रियंका ने घर पर रिपीट किया। उन्होंने समर सनलाइट का मजा लेने के लिए इन कपड़ों को पहन, अपने लुक को ज्यादा रिलैक्स्ड वे में स्टाइल किया था। वैसे प्रियंका ही क्यों? करती हैं। उनकी हजारों रुपये की महंगी टी-शर्ट पुरानी हुई, तो उसे उन्होंने जिम के लिए यूज करना शुरू कर दिया था।
No comments:
Post a Comment