
सारा अली खान और उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान के बीच सिब्लिंग से ज्यादा दोस्तों जैसी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों एक-दूसरे को जमकर टीज़ करते हैं, तो लाड को जाहिर करने से भी पीछे नहीं रहते। इसकी झलक ये दोनों खुद ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी देते दिख जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर सारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिला है। दरअसल, सारा ने इंस्टा पर अपनी और इब्राहिम की आउटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से दो फोटो में तो यह अदाकारा भाई के कंधों तक पर बैठी नजर आई। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों मॉडल्स की तरह पोज देते दिखे। इन फोटोज की खास बात दोनों की मैचिंग टी-शर्ट थी। वाइट कलर की टी-शर्ट्स पर राइट साइड में ब्लू, ब्लैक ऐंड ग्रीम कॉम्बिनेशन का प्रिंट था। यह वेस्ट से लेकर चेस्ट ऐरिया तक बना हुआ था। सारा और इब्राहिम दोनों ने ही इसे शॉर्ट्स के साथ मैच किया था और साथ में स्पोर्ट्स शूज पहने थे। ऐक्ट्रेस के जूते जहां कलरफुल थे, तो वहीं उनके भाई के जूते सफेद रंग के थे। मांगनी पड़ी 'भीख'इन तस्वीरों के शेयर करते हुए सारा ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने भाई को मैचिंग टी-शर्ट पहनने के लिए बहुत मनाना पड़ा। उन्होंने तो यह तक लिखा कि लुक मैच करने के लिए उन्हें इब्राहिम से 'भीख' मांगनी पड़ी। इस मजेदार एक्सपीरियंस को शेयर करने के बाद अदाकारा ने यह भी बताया कि उनकी आउटिंग बहुत शानदार थी और यह उनके भाई को भी काफी पसंद आई थी।
No comments:
Post a Comment