
बॉलीवुड एक्ट्रेस यूं तो अपनी कमाल की ड्रेसिंग से हर किसी को मात देती हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि उनके इस स्टाइल के पीछे न जाने कितने लोगों की मेहनत होती है। अक्सर स्टाइलिश ड्रेसेस से लेकर फैशनबुल लुक्स में दिखाई देने वाली मलाइका को तैयार करने से लेकर उनके लिए खूबसूरत ड्रेसेस बनाने तक का जिम्मा उनकी स्टाइलिस्ट के साथ-साथ उनके डिज़ाइनर का भी होता है, जिनमें से एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर भी थीं। बी-टाउन की जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर सिमर दुग्गल का आज निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। सिमर दुग्गल ने बॉलीवुड हसीनाओं के लिए एक से बढ़कर एक ऑउटफिट्स डिजाइन किए थे। ऐसे में आज उनके निधन की खबर ने फैशन की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी सदमे में डाल दिया। उनके असामयिक निधन से उनके दोस्तों के साथ-साथ मलाइका अरोड़ा को भी गहरा झटका लगा है, जिन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिख उन्हें अंतिम विदाई दी है। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश के साथ शोक व्यक्त करते हुए अपनी और सिमर की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- 'जैसे ही मैंने यह खबर सुनी मेरी आंखें भर आईं। मैं अपने आँसू नहीं रोक सकती... मेरी खूबसूरत दोस्त, मेरी परी, मेरी सबसे मजबूत साथी, मेरी सबसे दयालु सिमर दुग्गल... मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हारी बहुत याद आएगी... तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरी दोस्त'। बता दें, मलाइका अरोड़ा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्त भी उन्हें सांत्वना देते नजर आए। मलाइका के पोस्ट पर श्वेता बच्चन ने टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है। वहीं सोफी चौधरी ने लिखा-'Omg... यह सुनकर बहुत दुख हुआ। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले खूबसूरत सिमर'। इतना ही नहीं मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी सिमर को याद करते हुए लिखा -'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले हमारी प्यारी सिम'। आपको बता दें सिमर दुग्गल ऐसी पहली मॉडल थीं, जिन्होंने रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए शादी के बाद रैंप पर वॉक किया। वह अपने एथनिक वियर कलेक्शन के लिए सबसे ज्यादा फेमस थीं।
No comments:
Post a Comment