
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने कुछ दिन पहले ही सभी के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी कि वे फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार करीना की झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है। यह मौका था सैफ के बर्थडे का, जिसमें बेबो उन कपड़ों में नजर आईं, जो इन दिनों उनके फेवरिट बन चुके हैं। बेबो के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 अगस्त को सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन के दो विडियो शेयर किए गए थे। इस दौरान बर्थडे बॉय लाइट पिंक शॉर्ट कुर्ता और सफेद पजामा में नजर आए। उनके कुर्ते पर बटन और कॉलर पोर्शन सफेद रंग के थे। वहीं मिसिस खान ने स्टाइलिश लेकिन बेहद कंफर्टेबल क्लोद्स को चुना था। करीना कपूर ने कफ्तान ड्रेस पहनी हुई थी। ग्रे, पिंक और आइवरी कलर्स के कॉम्बिनेशन से बनी यह ड्रेस सिल्क मटीरियल की थी। इसमें लाइनिंग पैटर्न भी था। ड्रेस में फ्रंट पर प्लीट्स लुक देने के लिए बेबो ने ब्राउन कलर का लेदर बेल्ट भी लगाया था, जिसमें गोल्डन बकल था। इस रैप अराउंड ड्रेस में वी-शेप नेकलाइन थी, जो थोड़ी डीप कट थी। इसके साथ करीना ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे, जिनमें ड्रेस से मिलते हुए कलर्स देखे जा सकते थे। बेबो ने अपने मेकअप को पूरी तरह से मिनिमम रखा था और बस अपनी आईज को आईलाइनर से हाईलाइट किया था। उन्होंने अपने बालों को टाइट स्लीक बन में स्टाइल किया था। वैसे सेकंड प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर का कफ्तान ड्रेस के लिए प्यार जमकर देखने को मिल रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर ही ऐसी चार से पांच तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें वह इस ड्रेस में कंफर्ट और फैमिली टाइम को इंजॉय करती नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment