![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79295295/photo-79295295.jpg)
फैशन को करीब से फॉलो करने वाले लोग इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि () बॉलीवुड में ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जो सबसे ज्यादा महंगे फैशन डिज़ाइनर्स को पहनने के लिए जानी जाती हैं। बात चाहे कान्स रेड कार्पेट पर एली साब, ऑस्कर डे ला रेंटा (Oscar de la Renta) अरमानी प्रिवे, राल्फ एंड रुसो, मदर ऑफ पर्ल की हो या फिर आम दिनों में मसाबा गुप्ता, अबू जानी संदीप खोसला, अनामिका खन्ना, मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर कलेक्शन की, सोनम का अंदाज हर बार सबसे हटकर होता है। हां, वो बात दूसरी है कि कभी-कभार हद से ज्यादा स्टाइलिश दिखने की चाह एक्ट्रेस को कहीं का नहीं छोड़तीं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि सोनम कपूर एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सबसे पहले किसी भी नए स्टाइल को कैरी करती हैं। लेकिन अतरंगे दिखने वाले कपड़ों को कभी-कभार फैशन की डेफिनेशन देना उन्हीं पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही हमें हाल-फिलहाल में एक बार फिर देखन को मिला, जब सोनम को न्यूज़ीलैंड एंड लंदन बेस्ड फैशन डिज़ाइनर की डिज़ाइन की हुई ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप ड्रेस में देखा गया। हालांकि, इस ड्रेस में सोनम की खूबसूरती देखते ही बन रही थी लेकिन कुछ 'संस्कारी ट्रोलर्स' को अभिनेत्री का यह अंदाज़ बिल्कुल भी रास नहीं आया। दरअसल, अपने दोस्त और फैशन डिजाइनर Emilia Wickstead के हॉलिडे कलेक्शन को प्रमोट करने निकलीं सोनम कपूर इस दौरान V शेप के साथ पफी स्लीव्स वाली ब्लैक एंड वाइट लॉन्ग स्ट्राइप ड्रेस को चुना था, जिसे एक्ट्रेस ने लंदन बेस्ड जूलरी डिज़ाइनर Jessica McCormack के डिज़ाइन किए हुए पर्ल स्टेटमेंट चोकर के साथ स्टाइल किया था। इस मोनोटोन अटायर को कॉटन फैब्रिक के साथ-साथ Polyester में डिज़ाइन किया गया था, जो दूसर से ही काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा था। ड्रेस को परफेक्ट लुक देने के लिए कमर के बीचों-बीच ड्रास्टिंग बेल्ट को जोड़ा गया था, जो एक्ट्रेस के कर्व्स को परफेक्ट तरीके से उभार रहा था। सटल मेकअप के साथ, न्यूड लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर, मिडिल पार्टेड हेयर्स में सोनम हर बार की तरह काफी प्यारी लग रही थीं। जैसे ही इस लुक में सोनम की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस का मजाक बनाते हुए उनकी तुलना 'ज़ेब्रा क्रॉसिंग' से करनी शुरू कर दी। हालांकि, हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे कि सोनम इस अटायर में अच्छी नहीं लग रही थीं लेकिन ड्रेस लूज़ फिट होने के कारण अभिनेत्री पर कुछ खास जम नहीं रही थी। जहां सोनम को देख कुछ लोगों ने उनकी इस ड्रेस को एकदम बकवास बताया, तो कइयों को उन्हें देख 'जेब्रा क्रॉसिंग' की याद आ गई। ऐसे में सबसे ज्यादा हद तो तब हो गई जब ट्रोलर्स ने उनकी इस महंगी ड्रेस को 'चादर का कपड़ा' बता दिया।
No comments:
Post a Comment