
रेड कार्पेट से लेकर फैमिली फंक्शन तक की वॉर्डरोब में इंडियन सिल्हूट का एक बड़ा हिस्सा रहा है। लेकिन जब बात आती है वेस्टर्न स्टाइल की तो उसमें भी वह कमाल की लगती हैं। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी () की पत्नी नीता अंबानी () भी एक जानी-मानी बिजनेसवुमन हैं। वह अक्सर काम के चलते हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती रहती हैं। ऐसे में नीता अंबानी ज्यादातर वेस्टर्न सिल्हूट को कैरी करना ही पसंद करती हैं। हालांकि, नीता अंबानी हर बार अपने फैशन स्टेटमेंट को साबित करने के लिए हर फ्रेम और एलिगेंस में परफेक्शनिस्ट रही हैं। लेकिन एक बार उनसे भी अपने स्टाइल को लेकर एक छोटी सी चूक हो गई। दरअसल, बात साल 2019 की है जब नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक दिवस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची थीं। इस दौरान नीता अंबानी ब्लू चेक्ड जैकेट, वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आई थीं। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ ब्लू स्वेड शूज़ और बालों को साइड-पार्टेड सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया था। हैरानी की बात यह है कि नीता अंबानी ने वही कपड़े पहने थे जो उन्होंने एक दिन पहले आईपीएल की नीलामी में पहने हुए थे। जी हां, नीता अंबानी लगातार दो दिन एक ही आउटफिट में नजर आई थीं। आईपीएल नीलामी के दिन भी नीता अंबानी ने इसी सेम ड्रेस को पहना हुआ था। हालांकि, फैंस को हैरानी जरूर हुई होगी कि करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी नीता अंबानी कपड़े रिपीट करती हैं। लेकिन ऐसा करके उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह बिल्कुल हमारी तरह ही हैं और वह जब चाहे अपने कपड़े रिपीट कर सकती हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि नीता अंबानी भी अपने कपड़े रिपीट करती हैं, लेकिन एक बात तो जरूर है कि वह अपने डायमंड इयररिंग्स और रिंग्स के बिना नहीं रह सकती हैं, जिसे आमतौर पर वह खुद के साथ कैरी भी करती हैं। वह अधिकतर फैशन शो या आईपीएल की नीलामी में आगे की सीटों की ग्रेडिंग करती आई हैं। और हमेशा ही अपने कमाल के स्टाइल से फैशन वर्ल्ड में जान डालती रही हैं।
No comments:
Post a Comment