
बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस फैशन के मामले में हमेशा आगे बने रहने के लिए नए-नए ट्रेंड के कपड़े लेने में पीछे नहीं रहती हैं। हालांकि, जब बात इमोशनल ऐंगल की आ जाए, तो ये अदाकाराएं पुराने कपड़े पहनने से भी गुरेज नहीं करती हैं। ऐसा ही कुछ हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तीन ऐक्ट्रेसेस ने अपनी सास के कपड़े पहनकर साबित किया था। करीना कपूर करीना कपूर ने बहुत सादगी से अपनी शादी की थी। सैफ अली खान से शादी पर उन्हें अपनी सास का भी बहुत प्यार मिला था। इस प्यार को जताने और पटौदी परिवार में वेलकम फील करवाने के लिए शर्मिला टैगोर ने करीना को खानदानी शादी का जोड़ा भी पहनने को दिया था। इस खूबसूरत लहंगे को सबसे पहले शर्मिला की सास बेगम साजिदा सुल्तान ने अपनी शादी में पहना था। उन्होंने इसे बाद में अपनी बहू को दिया। शर्मिला ने इसी परंपरा को निभाते हुए करीना को भी यही खानदानी जोड़ा पहनने को दिया था। आशका गोराडिया बोल्ड फैशन पसंद करने वाली टीवी की अदाकारा आशका गोराडिया ने अपनी क्रिस्चन वेडिंग में बेहद सादगी से भरा लुक चुना था। ऐक्ट्रेस ने इस शादी में अपनी सास की ही वेडिंग ड्रेस पहनी थी। आशका ने बताया था कि यूएस में ट्रिप के दौरान उनकी सास ने उन्हें यह ड्रेस दिखाई थी। वाइट वेडिंग गाउन की खूबसूरती देख ऐक्ट्रेस ने उसे ट्राई करने के लिए परमिशन ली। जब उन्होंने इसे पहना तो यह परफेक्टली फिट बैठा। आशका ने बताया था कि वह अपने वेडिंग डे पर इस गाउन में सास के वेडिंग लुक को ही रीक्रिएट करना चाहती थीं। ऐश्वर्या राय बॉलिवुड की फेमेस सास-बहू जोड़ी को एक जैसी साड़ी में स्पॉट किया जा चुका है। ऐश ने साल 2011 में एक दुर्गा पूजा में शरीक होने के लिए पिंक साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन प्रिंट वर्क था। यही साड़ी जया ने साल 2010 में एक अवॉर्ड शो में पहनी थी। इसमें वह अपने बेटे अभिषेक और बहू के साथ शरीक हुई थीं। इसके बाद साल 2014 में जया बच्चन फिर से इस साड़ी को पहने अवॉर्ड शो में स्पॉट की गई थीं। इस अवॉर्ड शो में वह पति अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थीं।
No comments:
Post a Comment