
अनिता हसनंदानी स्मॉल स्क्रीन की सबसे हॉट ऐंड ग्लैमरस ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी हर तस्वीर इन एलिमेंट्स से भरी होती है और लेटेस्ट पिक में भी अनिता का गॉरजस लुक फैन्स का दिल चुरा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इस तस्वीर में यह अदाकारा कोई पार्टी ड्रेस या गाउन में नहीं बल्कि इंडियन ट्रडिशनल-मॉर्डन वेअर में नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीर में अनिता बोहो लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक के लिए वह कॉटन फैब्रिक से बना क्रॉप टॉप और लॉन्ग श्रग पहनी दिखीं। वैसे तो यह तस्वीर फुल नहीं है लेकिन फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस वी-नेक क्रॉप टॉप के नीचे सेम फैब्रिक का प्लाजो या स्कर्ट पहना है। अनिता ने जो वाइट टॉप पहना है उस पर येलो थ्रेड से वर्क किया गया है, वहीं श्रग पर वाइट कलर थ्रेड वर्क के साथ ही मिरर वर्क भी नजर आ रहा है। ये डिजाइन्स इस ओवरऑल वाइट ड्रेस को प्लेन होने से बचाते हुए स्टाइल एलिमेंट ऐड करते दिखे। ऐक्ट्रेस ने इसके साथ चांदी का पीकॉक ट्राइबल चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं उन्होंने आंखों को हाईलाइट करने के लिए काजल, आईलाइनर और ग्रे आईशैडो को यूज किया था। वहीं इस इंडियन-मॉर्डन मिक्स लुक को पूरा करते हुए उन्होंने माथे पर छोटी बिंदी लगाई थी। अनिता हसनंदानी की यह वाइट कॉटन ड्रेस 'गुलाल' ब्रैंड की थी। यह ब्रैंड मॉर्डन डिजाइन ऐंड स्टाइल्स को सिंथेटिक की जगह कॉटन फैब्रिक पर बनाने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि इनके पास कॉटन ड्रेस में काफी स्टाइल्स ऐंड डिजाइन अवेलेबल हैं। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर अपने लिए भी इस ब्रैंड के कपड़े ऑर्डर कर सकती हैं-
No comments:
Post a Comment