
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट और ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई व माहिरा शर्मा एक इवेंट का हिस्सा बनती दिखीं। मुंबई में आयोजित हुए दादासाहेब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2020 में दोनों काफी ग्लैमरस लुक में शरीक होती नजर आईं। इस दौरान उनके चेहरे पर दिख रही स्माइल उनकी ब्यूटी को और बढ़ा रही थी। बांद्रा में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में रश्मि स्टाइलिश ब्लैक गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं। इस कटआउट गाउन में एसिमिट्रिकल डिजाइन दिखाई दे रही थी, जिसमें वेस्ट से नीचे के पार्ट में वन साइड पर सीक्वंस वर्क तो दूसरे को प्लेन लुक दिया गया था। ड्रेस के अपर पोर्शन पर भी ब्लिंग एलिमेंट को ऐड करते हुए सीक्वंस वर्क किया गया था। वहीं इसके नेक फ्रंट लुक को डीप वी नेकलाइन डिजाइन देते हुए स्लीव्स को सेमी ट्रांसपैरंट रखा गया था। इस गाउन की एक और खासियत इसका वन शोल्डर केप डिजाइन था, जो उसे रॉयल फील दे रहा था। रश्मि के मेकअप को न्यूड टोन का रखते हुए फेक आईलैशेज से उनकी आईज को हाईलाइट किया गया था। वहीं बालों को मेसी पोनी में स्टाइल किया गया था। दूसरी ओर माहिरा शर्मा गोल्डन कलर के स्पैगटी स्लीव्स गाउन में नजर आईं। इस गाउन पर ओवरऑल सीक्वंस वर्क किया गया था, जो उसकी शाइन को बढ़ाता दिखा। ड्रेस में पहले से इतना ब्लिंग होने के कारण माहिरा ने जूलरी के लिए सिर्फ शॉर्ट ईयररिंग्स को चुना था। इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में माहिरा की ब्यूटी उभर कर आ रही थी। वैसे बिग बॉस 13 के फिनाले के बाद यह पहला मौका था जब ये दोनों हसीनाएं रेड कार्पेट पर और किसी अन्य इवेंट का हिस्सा बनती दिखाई दीं। शो में अक्सर लड़ती दिखाई देने वाली ये दोनों सिलेब्रिटी अब इस इवेंट में साथ में रहीं या नहीं ये तो कोई इनसाइडर ही बता सकेगा।
No comments:
Post a Comment