
बॉलीवुड एक्ट्रेस () अपनी लव लाइफ के अलावा अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वो अक्सर ही कूल, कंफर्टेबल एंड स्टाइलिश कपड़ों में नजर आती हैं। अगर आलिया भट्ट के पुराने लुक्स पर एक नजर डालें तो प्रिंसेस बॉलगाउन, ट्यूल ड्रेसेस और चंकी सैंडल ने साल 2012 में आई उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के दौरान खूब राज किया। यही नहीं 2016 में उसे organza ball gowns से लेकर bodycon dresses तक में उनके स्टाइल की झलक साफ देखने को मिली। हालांकि समय के साथ-साथ आलिया के ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनके फैशन चॉइस में काफी बदलाव देखने को मिला है। वहीं अब लगता है कि अभिनेत्री महंगे-महंगे ब्रांड्स को छोड़ बस स्टाइल के पीछे भाग रही हैं, तभी तो आलिया ने एक इवेंट के लिए हजारों-लाखों की महंगी ड्रेस को छोड़ बेहद सस्ती ड्रेस पहनी। आप सभी को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हुई कियारा आडवाणी और आकांक्षा रंजन कपूर की वेब सीरीज गिल्टी तो याद ही होगी। जहां आलिया भट्ट अपनी बेस्टी का हौसला बढ़ाने पहुंची हुई थीं। इस इवेंट के लिए आलिया ने एक साधारण सी लैवेंडर रैप-अराउंड ड्रेस को पहना हुआ था। जिसकी कीमत केवल 5,000 रुपये है। यही नहीं मिनिमल मेकअप के साथ मिडिल पार्टेड हेयर्स और न्यूड लिपकलर के साथ-साथ येलो हिल्स में आलिया हर बार की तरह काफी सुंदर लग रही थीं। ड्रेस की खासियत... आलिया की पेस्टल लैवेंडर ड्रेस में वो सारी बातें थीं जो उसे खास बनाती हैं। समर फैशन के लिए लिनन फैब्रिक काफी अच्छा माना जाता है और पेस्टल लैवेंडर शेड इस समय दुनिया भर के फैशन पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। ऑउटफिट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके रैप-अराउंड को कवर करते हुए कमर से एक बेल्ट जोड़ी गई है जो इस ड्रेस स्टाइलिश लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इतना ही नहीं इस ड्रेस की कीमत केवल 4,990 है, जिसे एक आम फैशन क्वीन भी आसानी से खरीद सकती है। खैर, आलिया ने एक ऑफ-बीट ब्रांड को पहनकर इस बात को तो साबित कर दिया कि उनके लिए ब्रांडेड लेबल से बढ़कर स्टाइलिश लुक्स हैं, जो भले ही उन्हें मामूली और सस्ती कीमतों पर क्यों न ही मिल जाएं। वैसे आपको आलिया का यह स्टाइल कितना पसंद आया हमें जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment