
इंडियन कल्चर में भी जूलरी को इमोशन्स जाहिर करने का एक बड़ा मीडियम माना जाता है, तभी तो शादी से लेकर बच्चे के जन्म लेने पर भी कोई न कोई जेवर जरूर दिया जाता है। करिश्मा कपूर ने भी एक बार इसी मीडियम के जरिए अपने इमोशन्स बहन करीना कपूर के साथ शेयर किए थे। इसके लिए तो उन्होंने बिना कुछ ज्यादा सोचे वह रिंग तक बहन को दे दी थी, जिससे खुद उनकी काफी यादें जुड़ी हुई थीं। दरअसल, यह पूरा किस्सा सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान की शादी से जुड़ा हुआ है। सोहा की शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स की तारीखों में करीना कपूर अपनी फिल्म से जुड़ी शूटिंग में भी जुटी थीं। एक ट्रू प्रफेशनल पर्सन की तरह बेबो ने काम के साथ समझौता नहीं किया। इसकी जगह उन्होंने अपने शेड्यूल को इस तरह से प्लान किया कि वह पहले शूटिंग निपटातीं और फिर सोहा के फंक्शन्स के लिए रेडी होकर उन्हें अटेंड करतीं। ऐसा करीना ने तब तक किया, जब तक सोहा की शादी नहीं हो गई। इन सभी फंक्शन्स में करिश्मा कपूर भी शरीक हुईं। यह अदाकारा भी अपने जमाने की बेहद प्रफेशनल ऐक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। ऐसे में जब उन्होंने अपने बहन का प्रफेशनल व पर्सनल लाइफ के लिए डेडिकेशन देखा, तो वह खुश हो गईं। अपने इमोशन्स जाहिर करने के लिए करिश्मा ने बहन करीना को वह खानदानी अंगूठी तोहफे में दे दी, जो उन्हें अपनी शादी में दादी से मिली थी। यह गिफ्ट ऐसा था, जिसने शायद करिश्मा के पूरे इमोशन्स एक बार में ही बेबो के सामने जाहिर कर दिए होंगे।
No comments:
Post a Comment