
() हमेशा से ही अपनी सार्टोरीअल पिक्स के साथ फैशन की छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। उनके स्टाइल फाइल्स पर एक नजर डालें तो आपको पता चल जाएगा कि उनके पास एक से बढ़कर एक स्टेटमेंट-मेकिंग ड्रेसेस से लेकर फुटवियर्स तक का शानदार कलेक्शन है। जिसमें पेंसिल हील्स से लेकर स्टिल्टोस, रोमांटिक ड्रेसेस से लेकर स्ट्रैपी हील्स तक शामिल हैं। यही नहीं, स्टाइलिश दिखने वाली आरामदायक ड्रेस और फ्लैट भी कियारा आडवाणी की वॉर्डरोब में खास जगह रखते हैं। पिछले कुछ सालों में कियारा आडवाणी बैक टू बैक फैशन गोल्स देने में लगी हुई हैं। हमेशा से अपने हेड टू टोज फैशनसेंस से तारीफें पाने वाली कियारा के लिए उस समय फैशनेबल दिखना थोड़ा महंगा पड़ गया, जब ट्रोलर्स ने पहले उनके जूते और फिर एक ड्रेस के लिए उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। जी हां, हॉलीवुड पॉप स्टार निकी मिनाज के Prada heels उस समय कियारा के लिए मुसबित का कारण बन गए जब उन पर ‘चोरी’ का आरोप लगने लगा। दरअसल, पिछले दिनों कियारा आडवाणी ब्लैक गिवेंची ट्रैकसूट पहने नजर आई थीं। हालांकि, उनके इस लुक में आकर्षण का केंद्र उनका महंगा ट्रैकसूट नहीं बल्कि उनके सफेद और गुलाबी प्रादा हील्स वाले जूते थे। जिनकी कीमत सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। जी हां, बेकार से दिखने वाले कियारा के ये जूते पांच नहीं दस नहीं बल्कि पूरे 70000 हजार रुपए के थे। हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं है जब कियारा अपने किसी लुक को लेकर इस तरह ट्रोल हुई हों, इससे पहले भी एक्ट्रेस अपनी एक ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। कियारा ने एक फैशन शूट के लिए पीले रंग की फेदर वाली ट्यूब कट ड्रेस को पहना था। जिसके साथ मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप कलर और मेसी हेयर्स उनके शूट स्टाइल के हिसाब से एकदम परफेक्ट थे। कियारा को देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। उनके इस लुक को देखकर ट्रोलर्स ने उनकी तुलना मैगी नूडल्स से करनी शुरू कर दी थी। हालांकि, अभिनेत्री ने बड़े मजाकिया लहजे से ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। खैर, ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई अभिनेत्री इस तरह बार-बार ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो, बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर अपने लुक्स को लेकर ऐसी फजीहत झेलती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment