
गर्मियों के सीजन में हर कोई ऐसे कपड़े पहनना पसंद करता है, जो कंफर्ट के साथ ही बॉडी को कूल रखने में मदद करें। लड़कियों के पास इसमें काफी ज्यादा ऑप्शन होते हैं, जिनमें सल्वार-सूट भी शामिल हैं। बीटाउन की हसीनाएं भी अक्सर हीट को बीट करने के लिए कुर्तों में देखी जाती हैं। इनमें सबसे ज्यादा चिकनकारी वर्क वाले कुर्ते शामिल होते हैं, जो सिंपल होने के बावजूद काफी खूबसूरत नजर आते हैं। यही तो वजह है कि ऐश्वर्या राय से लेकर करीना कपूर तक इस वर्क वाले कुर्तों में नजर आती हैं। काफी पसंद आते हैं। खासतौर से उन्हें वाइट सूट में काफी ज्यादा स्पॉट किया जाता है। इनमें से कई चिकनकारी वर्क वाले हैं, जिनके साथ ऐश सिंपल जूतियां और नो जूलरी लुक रखना पसंद करती हैं। के पास वैसे तो चिकनकारी वाले काफी कुर्ते हैं, लेकिन होली के मौके पर उन्होंने जो चिकनकारी वर्क वाला सफेद कुर्ता और उसके साथ मैचिंग प्लाजो पहना था, उसे हर लड़की अपनी वॉरड्रोब में शामिल करना चाहेगी। चिकनकारी वाले सूट गर्मियों के लिए परफेक्ट होते हैं, क्योंकि इन्हें ज्यादातर कॉटन, मस्लिन और लिनन पर बनाया जाता है। ये सभी फैब्रिक गर्मियों के लिहाज से अच्छी चॉइस माने जाते हैं। इस वर्क में पहले जहां स्ट्रेटकट कुर्ते ही आते थे, वहीं अब तो इसे अनारकली से लेकर ऐंकल लेंथ कुर्तों तक में देखा जाता है। वहीं ब्लिंग एलिमेंट ऐड करने के लिए इसके साथ ज्यादातर सीक्वंस वर्क किया जाता है। इस तरह के कुर्तों में ऐक्ट्रेसेस ज्यादातर ढीली फिटिंग पसंद करती हैं। खास बात तो यह है कि चिकनकारी वर्क के ये कुर्तों ढीले होने पर भी बहुत अच्छा लुक देते हैं। इन कुर्तों में कलर और शेड्स को लेकर भी काफी वरायटी होती है, जिससे आप अपना फेवरिट कलर चुन सकती हैं और उसे प्लाजो, लेगिंग्स, चूड़ीदार या जींस के साथ कैरी कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment