
करीना कपूर उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो अपने लिए दुनिया के बेस्ट डिजाइनर ब्रैंड्स के कपड़े खरीदती हैं। अगर बात किसी फैमिली फंक्शन की हो, तो इसके लिए भी उनके लिए खास कपड़े डिजाइन किए जाते हैं। वह ज्यादातर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की आउटफिट्स में नजर आती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है। हालांकि, जब उन्हें भाई अरमान जैन की शादी में शामिल होना था, तो उसके लिए ना तो उन्होंने अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा के लेबल के कपड़े चुने और न ही लाखों रुपये खर्च किए। कजिन अरमान जैन की शादी में करीना कपूर सनशाइन येलो कलर की साड़ी में नजर आई थीं। इस पितांबरी लहरिया साड़ी पर गोल्डन वर्क किया गया था। प्लीट्स पोर्शन पर जयपुरी गुलदस्ता प्रिंट था। बेबो ने क्रेप और कैम्ब्रिक से बनी इस साड़ी के साथ मैचिंग गोल्डन लहरिया ब्लाउज पहना था, जिसमें पीछे की ओर बैकलेस डिजाइन था। इस क्लासी और एलिगेंट लुक के साथ उन्होंने मिनिमम जूलरी लुक रखा था। करीना ने गहनों के नाम पर बस गोल्ड और पर्ल के डैंगलर्स और एक हाथ में बैंगल्स पहने थे। साड़ी लुक के साथ बेबो ने अपने बालों को जूड़े में स्टाइल किया था, जिस पर उन्होंने गजरा भी लगाया था। यह लुक को ट्रडिशनल फील दे रहा था। करीना ने न्यूड मेकअप कर, अपनी खूबसूरत आईज को हाईलाइट किया था। कीमत करीना कपूर की यह साड़ी डिजाइनर NIKASHA के ब्रैंड की थी। ऑनलाइन मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस साड़ी की कीमत 24,500 रुपये है। खास बात यह है कि यह साड़ी न सिर्फ निकिशा की ऑफिशल वेबसाइट बल्कि कई दूसरी शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध है। यानी अगर आपका इस साड़ी को लेने का मन हो, तो आप भी इसे खरीद सकती हैं।
No comments:
Post a Comment