
एक मिनिमलिस्ट (बहुत ही साधारण चीजों का उपयोग करके खुद को स्टाइलिश दिखाना) हैं। जो कभी भी खुद को स्टाइलिश दिखाने से पीछे नहीं रहतीं। जब भी बात उनकी सार्टोरीअल पिक्स की आती है तो हमें समझ में नहीं आता कैसे अनुष्का इतनी सहजता के साथ इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स को कैरी कर लेती हैं। यही नहीं, अपनी शादी में फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची का डिज़ाइन किया हुआ पिंक लहंगा पहनकर उन्होंने ब्राइडल फैशन का एक नया ट्रेंड शुरू किया था। 11 दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में शादी करने वाले अनुष्का शर्मा और यूं तो एक साल तक चर्चा में बने रहे, लेकिन उनकी शादी में एक मूमेंट ऐसा भी आया जब सभी की आंखें केवल अनुष्का पर आकर ठहर गईं। जी हां, दुल्हन के लिबास में सजी-धजी अनुष्का यूं तो ऊपर से लेकर नीचे तक किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं, लेकिन जैसे ही सभी की नजरें उनके हाथों पर पड़ी तो एक मिनट के लिए सब चौंक गए। भारी-भरकम ज्वेलरी के बीच अनुष्का हाथों में दो पुराने कंगन पहने हुए दिखाई दीं। जी हां, अनुष्का ने अपनी शादी में भले ही सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा और ज्वेलरी पहनी हो, मगर सात फेरों के वक्त उन्होंने अपनी मां के पुराने कंगन पहने थे। हालांकि, अनुष्का की मां को यह कंगन उनकी भी मां ने शादी के वक्त गिफ्ट में दिए थे। हालांकि, जब भी ब्राइडल ज्वैलरी की बात आती है तो सबसे पसंदीदा दुल्हन के लिए हमारे जेहन में अनुष्का शर्मा का नाम ही सबसे पहले आता है। अनुष्का शर्मा के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने पेस्टल पिंक लहंगे के साथ मल्टीलेयर्ड बिब नेकलेस के साथ रानी हार, 22 कैरेट के जड़ाऊ झुमके और जौ-ड्रॉप वाली माथापट्टी से अपने लुक को कम्पलीट किया था। यही नहीं, हथफूल के साथ अनुष्का ने लाल चूड़े के आगे अपनी मां के दिए हुए चौड़े-चौड़े गोल्ड कंगनों को पहना था।
No comments:
Post a Comment